Realme 13 Pro smartphone with amazing features : रियलमी कंपनी की ओर से भारतीय ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए Realme 13 Pro स्मार्टफोन के भारतीय वेरिएंट को जल्द ही लॉन्च करने की घोषणा की जा सकती है | रियलमी कंपनी की ओर से इसी वर्ष Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ जैसे स्मार्टफोन लॉन्च किए गए थे |
अब कंपनी इसी सीरीज के अपग्रेड वेरिएंट को Realme 13 Pro और Realme 13 Pro+ जल्द ही लॉन्च कर सकती है | जहां इससे जुड़ी हुई तमाम लेटेस्ट अपडेट देखने को मिल रहे हैं | जिसे ग्लोबल मार्केट के साथ ही भारतीय बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है |
आज हम बात करेंगे Realme 13 सीरीज जो भारतीय वेरिएंट के तौर पर लांच होने जा रहे हैं जिसकी कुछ एक्सक्लूसिव जानकारी बाहर आ चुकी है | जिसकी जानकारी हम आपको विस्तार से उपलब्ध करवाने जा रहे हैं |
Realme 13 Pro smartphone with amazing features
- एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Realme 13 Pro सीरीज के अंतर्गत 4 रैम और स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिलेंगे |
- जिनमें यूजर्स को 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल के अतिरिक्त 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी |
- वहीं इसके अतिरिक्त 128GB के अलावा दो स्टोरेज ऑप्शन के तौर पर 256GB व 512gb के सपोर्ट भी देखने को मिलेंगे |
- रियलमी कंपनी द्वारा इसे तीन कलर वेरिएंट में Monet Gold, Monet Purple और स्काई ग्रीन के साथ लॉन्च कर सकती है |
- जिसे फिलहाल [ (8GB+128G/256GB), (12GB+256GB/512GB), (12GB+256GB/512GB) स्टोरेज वेरिएंट के साथ देखा जा सकता है |
Realme 13 Pro+ फोन की लीक हुई वेरिएंट रिपोर्ट
Realme 13 Pro+ स्मार्टफोन को भी प्रो मॉडल के जैसे रैम और स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं | शानदार फोटोग्राफी करने के लिए इस मोबाइल में 50MP 3X periscope कैमरा का सपोर्ट भी मिलने की उम्मीद है |
Realme 13 Pro series की स्मार्टफोन को चीन के घरेलू मार्केट में इसी महीने उतर जा सकता है | वैसे फिलहाल आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी देखने को नहीं मिली है |
Realme 12 Pro+ 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले फीचर्स: स्क्रीन फीचर्स के लिए रियलमी 12 प्रो प्लस 5जी स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच की FHD+ स्क्रीन सपोर्ट दिया गया है | यह स्क्रीन Curved Vision फीचर्स के साथ OLED पैनल पर बनाई गई है | जहां आपको 120Hz रिफ्रेश रेट तगड़ा सपोर्ट मिलता है | स्क्रीन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट मिलता है |
प्रोसेसर फीचर्स: प्रीमियम वाले परफॉर्मेंस हेतु डिवाइस में 4नेनौमीटर फेब्रिकेशन्स पर तैयार किया गया Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 आक्टाकोर प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है |
जहां आपको 2.4गीगाहर्ट्ज़ तक स्पीड देखने को मिलती है | ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 710 जीपीयू का सपोर्ट और ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्रॉयड 14 पर आधारित रियलमी यूआई 5.0 सपोर्ट दिया गया है |
रैम और स्टोरेज: इस फोन में 12gb की डायनेमिक रैम सपोर्ट के साथ ही फिजिकल रैम के साथ 20gb रैम और 12gb फिजिकल रैम के साथ 24 जीबी रैम की ताकत देता है |
कैमरा फीचर्स: फोटो कैप्चर करने के लिए मोबाइल के बैक में ट्रिपल लेयर कैमरे का सपोर्ट दिया गया है | जहां मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल में लेंस के साथ ही 64MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस तथा 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल का सपोर्ट दिया गया है | जिसमें आपको 120X Zoom और OIS तकनीक देखने को मिलती है |
सेल्फी कैमरा : वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए रियलमी 12 प्रो+ 5जी फोन में 32MP Front, सोनी IMX615 सेंसर सेल्फी का कैमरा दिया गया है | सेल्फी कैमरे में आपको AI Beauty Algorithm काफी सपोर्ट मिलता है |
बैटरी और चार्जर: मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए 5,000mAh Battery और 67W SUPERVOOC Charge सुविधा दी गई है | अन्य फीचर्स में ब्लूटूथ, वाईफाई और हॉटस्पॉट जैसी सभी सुविधाएं मिल रही है |
- 5000mAh तगड़ी बैटरी, 8GB तक रैम और 50MP कैमरा फीचर्स के साथ Motorola g04s एक और सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
- देसी ब्रांड का लगा तड़का, 5000mAh बैटरी वाला Lava Yuva 5G फोन हुआ लॉन्च! कीमत जान उड़ेंगे होंगे
- समय से पहले उजागर हो गया OnePlus Ace 3 Pro स्मार्टफोन में 6,100mAh बैटरी, 16GB रैम फीचर्स के डिटेल
- गूगल ने बच्चों के लिए लॉन्च किया Google Fitbit Ace LTE स्मार्टवॉच! जहां मिलेगी सेफ्टी और इंटरटेनमेंट का जबरदस्त जलवा
- ई-श्रम कार्ड लाभार्थी के खाते में मिला ₹2000 रुपये की राशि लाभ, ऐसे चेक करें ऑनलाइन,
- गरीबों के बजट में आया Vivo ब्रांड का सबसे सस्ता धाकड़ 5G स्मार्टफोन; 100W चार्जर से होगा 25 मिनट में फुल चार्ज
- ₹16,000 में आज ही लेकर आए Honda की ये ब्यूटीफुल स्कूटर, खरीदने से पहले जाने डीटेल्स
Important links – Realme 13 Pro Price
Realme 13 Pro Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |