“Sponsored Links”

Boat टक्कर देगा Realme कंपनी का Realme Buds Air 6 Pro ईयरबड्स, मिलेगी 40 घंटे दमदार बैटरी लाइफ! जाने कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Realme Buds Air 6 Pro Earbuds launch Price : भारत के साथ दुनिया भर में Boat कंपनी के बनाए गए प्रोडक्ट काफी लोकप्रिय होते जा रहे हैं | कम कीमत में भी बेहतर क्वालिटी के प्रोडक्ट के तौर पर Boat कंपनी की ओर से आने वाली ईयरबड्स की डिमांड आए दिन बढ़ती जा रही है |

Realme Buds Air 6 Pro Earbuds Launch Price

इसी बीच रियलमी कंपनी द्वारा अपने चीन के घरेलू मार्केट में Realme GT Neo 6 स्मार्टफोन के साथ ही दो नए Realme Buds Air 6 और Buds Air 6 Pro TWS ईयरबड्स को लॉन्च किए गए हैं | जिसे फिलहाल कंपटीशन के तौर पर देखा जा रहा है |

इसलिए हम आज आपको इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए Realme ब्रांड द्वारा लांच किए गए Realme Buds Air 6 और Buds Air 6 Pro TWS earbuds में मिलने वाली सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ ही कीमतों की पूरी जानकारी विस्तार से प्रदान करने जा रहे हैं |

Contents

Realme Buds Air 6 Pro Price देखिए

रियलमी कंपनी द्वारा Realme Buds Air 6 earbuds इयरबड्स को चीन के मार्केट में 269 युआन जो कि भारतीय रुपए में लगभग 3090 रुपए की रेंज में देखने को मिलेगा |

Realme Buds Air 6 Pro Price

इसके अतिरिक्त इसके बड़े वेरिएंट Realme Buds Air 6 Pro TWS earbuds को 469 युआन की कीमत जो कि भारतीय रुपए में 5428 रुपए की रेंज में देखने को मिलेगा | वैसे इन दोनों ईयरबड्स को आप Realme कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं |

Realme GT Neo 6 इयरबड्स की खासियत

चीन में लॉन्च हुए Realme GT Neo 6 ईयरबड्स डिवाइस में 12.4 मिमी टाइटेनियम प्लेटेड वाली डायनेमिक ड्राइवर सपोर्ट दिए गए हैं | जिस से बेहतर सबके लिए LHDC 5.0 और Hi-Res ऑडियो की खूबी दी गई | इसके अलावा ईयरबड्स आईने में आपको डायनामिक बेस और 50 डेसिबल तक एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन (ANC) के तगड़े सपोर्ट भी किया जा रहे हैं |

गेमिंग खेलने के दौरान गेमर्स के लिए गेमिंग मोड के भी सपोर्ट मिल रहे हैं जहां लो लेटेंसी को हटाकर केवल 55ms तक तब किया गया है | इसके अतिरिक्त आप ईयरबड्स इनका एक ही समय में दो अन्य किसी भी डिवाइस के साथ जोड़कर उपयोग कर सकते हैं |

इन्हें इयरबड्स में उपलब्ध कराई गई बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर चार्जिंग केस के साथ 40 घंटे तक की पावर बैकअप दे सकता है | इसके अलावा केवल 7 मिनट चार्जिंग करने के बाद आप 7 घंटे का ऑडियो प्लेबैक प्राप्त कर सकते हैं |

इसके अतिरिक्त IP55 रेटिंग भी मिली हुई है | जिसके जरिए आपको धूल मिट्टी और पानी से प्रोटेक्शन मिल जाती है | कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 सपोर्ट दिया गया है |

Realme Buds Air 6 Pro earbuds के फीचर्स

इसके प्रो मॉडल में डबल ड्राइवर का सेटअप मिलता है | इसके अतिरिक्त Realme Buds Air 6 Pro इयरबड्स में मौजूद ड्यूल नॉयज कैंसलेशन सपोर्ट के जरिए माइक्रोफोन के साथ 50dB ANC सामान रखता है |

जिससे नॉयज को 4000Hz तब काम किया जा सकता है | इसके अतिरिक्त कॉलिंग को और बेहतर बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस दीप नॉइस कैंसिलेशन फीचर्स भी दिए गए हैं |

बैटरी बैकअप के तौर पर Buds Air 6 Pro एक बार फुल चार्ज करने पर चार्जिंग केस के साथ इस 40 घंटे तक उपयोग किया जा सकता है |

वहीं इसे केवल 7 मिनट चार्ज करने पर आप 7 घंटे का ऑडियो प्लेबैक प्राप्त कर सकते हैं | के अतिरिक्त धूल और मिट्टी से बचने के लिए IP55 रेटिंग दी गई है | बाकी कुल मिलाकर सामान फीचर्स और स्पेसिफिकेशन इन दोनों वेरिएंट में दिए गए हैं |

Important links – Realme Buds Air 6 Pro Earbuds Price

Realme Buds Air 6 Pro Earbuds Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मीडिया के क्षेत्र में करीब 4 साल का अनुभव प्राप्त है। Bharat24 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब ‘Gadgetupdatehindi.com’ वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।

Leave a Comment