Realme Buds Air 6 Pro Earbuds launch Price : भारत के साथ दुनिया भर में Boat कंपनी के बनाए गए प्रोडक्ट काफी लोकप्रिय होते जा रहे हैं | कम कीमत में भी बेहतर क्वालिटी के प्रोडक्ट के तौर पर Boat कंपनी की ओर से आने वाली ईयरबड्स की डिमांड आए दिन बढ़ती जा रही है |
इसी बीच रियलमी कंपनी द्वारा अपने चीन के घरेलू मार्केट में Realme GT Neo 6 स्मार्टफोन के साथ ही दो नए Realme Buds Air 6 और Buds Air 6 Pro TWS ईयरबड्स को लॉन्च किए गए हैं | जिसे फिलहाल कंपटीशन के तौर पर देखा जा रहा है |
इसलिए हम आज आपको इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए Realme ब्रांड द्वारा लांच किए गए Realme Buds Air 6 और Buds Air 6 Pro TWS earbuds में मिलने वाली सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ ही कीमतों की पूरी जानकारी विस्तार से प्रदान करने जा रहे हैं |
Realme Buds Air 6 Pro Price देखिए
रियलमी कंपनी द्वारा Realme Buds Air 6 earbuds इयरबड्स को चीन के मार्केट में 269 युआन जो कि भारतीय रुपए में लगभग 3090 रुपए की रेंज में देखने को मिलेगा |
इसके अतिरिक्त इसके बड़े वेरिएंट Realme Buds Air 6 Pro TWS earbuds को 469 युआन की कीमत जो कि भारतीय रुपए में 5428 रुपए की रेंज में देखने को मिलेगा | वैसे इन दोनों ईयरबड्स को आप Realme कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं |
Realme GT Neo 6 इयरबड्स की खासियत
चीन में लॉन्च हुए Realme GT Neo 6 ईयरबड्स डिवाइस में 12.4 मिमी टाइटेनियम प्लेटेड वाली डायनेमिक ड्राइवर सपोर्ट दिए गए हैं | जिस से बेहतर सबके लिए LHDC 5.0 और Hi-Res ऑडियो की खूबी दी गई | इसके अलावा ईयरबड्स आईने में आपको डायनामिक बेस और 50 डेसिबल तक एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन (ANC) के तगड़े सपोर्ट भी किया जा रहे हैं |
गेमिंग खेलने के दौरान गेमर्स के लिए गेमिंग मोड के भी सपोर्ट मिल रहे हैं जहां लो लेटेंसी को हटाकर केवल 55ms तक तब किया गया है | इसके अतिरिक्त आप ईयरबड्स इनका एक ही समय में दो अन्य किसी भी डिवाइस के साथ जोड़कर उपयोग कर सकते हैं |
इन्हें इयरबड्स में उपलब्ध कराई गई बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर चार्जिंग केस के साथ 40 घंटे तक की पावर बैकअप दे सकता है | इसके अलावा केवल 7 मिनट चार्जिंग करने के बाद आप 7 घंटे का ऑडियो प्लेबैक प्राप्त कर सकते हैं |
इसके अतिरिक्त IP55 रेटिंग भी मिली हुई है | जिसके जरिए आपको धूल मिट्टी और पानी से प्रोटेक्शन मिल जाती है | कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 सपोर्ट दिया गया है |
Realme Buds Air 6 Pro earbuds के फीचर्स
इसके प्रो मॉडल में डबल ड्राइवर का सेटअप मिलता है | इसके अतिरिक्त Realme Buds Air 6 Pro इयरबड्स में मौजूद ड्यूल नॉयज कैंसलेशन सपोर्ट के जरिए माइक्रोफोन के साथ 50dB ANC सामान रखता है |
जिससे नॉयज को 4000Hz तब काम किया जा सकता है | इसके अतिरिक्त कॉलिंग को और बेहतर बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस दीप नॉइस कैंसिलेशन फीचर्स भी दिए गए हैं |
बैटरी बैकअप के तौर पर Buds Air 6 Pro एक बार फुल चार्ज करने पर चार्जिंग केस के साथ इस 40 घंटे तक उपयोग किया जा सकता है |
वहीं इसे केवल 7 मिनट चार्ज करने पर आप 7 घंटे का ऑडियो प्लेबैक प्राप्त कर सकते हैं | के अतिरिक्त धूल और मिट्टी से बचने के लिए IP55 रेटिंग दी गई है | बाकी कुल मिलाकर सामान फीचर्स और स्पेसिफिकेशन इन दोनों वेरिएंट में दिए गए हैं |
- न्यू आयुष्मान कार्ड और एड मेंबर के लिए लॉन्च हो गया PMJAY Beneficiary का न्यू पोर्टल
- Vivo के तोते उड़ा देगा Moto ब्रांड का Moto X50 Ultra फोन, कीमत और फीचर्स देख होंगे बेचैन
- नई AI फीचर्स के साथ Google Pixel 8a लॉन्च होगा! सामने आई स्पेसिफिकेशन और कीमतों की डिटेल
- चट्टान से भी मजबूत 200MP कैमरा क्वालिटी और 15,600mAh बैटरी वाला फोन ने मचाई हलचल
- कौड़ियों की कीमत में आंखों का नूर बनेगा Nokia 3210 तगड़ा फोन! 25 साल बाद हुआ है पुनर्जन्म
- 24GB तक रैम और 11000mAh बैटरी के साथ हथौड़े वाली पावर वाला Oukitel WP35 फोन हुआ लॉन्च
- सिंगल चार्ज में 60 घंटे की तगड़ी बैकअप! Crossbeats ब्रांड की Sonic 3 ईयरबड्स हुई लॉन्च! जाने कीमत
- Apple की बादशाहत खत्म कर देगा Huawei Watch Fit 3 का New Amartwatch! AMOLED डिस्प्ले और 10 दिनों की पावर बैकअप
Important links – Realme Buds Air 6 Pro Earbuds Price
Realme Buds Air 6 Pro Earbuds Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |