Realme C61 4G India launch: रियलमी कंपनी की ओर से भारतीय ग्राहकों को सस्ते कीमत पर स्मार्टफोन देकर लुभाने का सिलसिला लगातार जारी है | ऐसे ग्राहक जो रियलमी ब्रांड का ही स्मार्टफोन इस्तेमाल करना पसंद करते हैं |
और उनको सस्ते कीमत वाले ही मॉडल खरीदने हेतु कंपनी की ओर से एक और सस्ती कीमत वाला नया Realme C61 4G स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है |
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फोन को रियलमी कंपनी की कोर से 28 जून को लांच किया जाएगा | ऐसे में हम आपको आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग तारीख और कीमत के साथ ही फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल विस्तार से देने जा रहे हैं |
Realme C61 4G India launch की तारीख
रियलमी सी61 स्मार्टफोन को कंपनी भारतीय बाजार में 28 जून के दिन लांच करने जा रही है | इस तारीख को दोपहर 12:00 बजे स्मार्टफोन की कीमत तथा की स्पेसिफिकेशन से जुड़ी हुई जानकारी से हम और आप रूबरू होंगे |
वैसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इस मोबाइल फोन का प्रोडक्ट पेज को भी जोड़ दिया गया है | जहां मोबाइल की कुछ तस्वीर और फीचर्स भी देखी जा सकती है |
Realme C61 4G फोन की अनुमानित की कीमत
लॉन्च से पहले सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिए ट्वीट करते हुए रियलमी सी61 4जी फोन के कीमतों को बताया गया है |
जहां अनुमानित तौर पर किस रियलमी स्मार्टफोन को Realme C61 4G 7,699 रुपये लांच होने की बात कही जा रही है |
कुछ अन्य रिपोर्ट्स की माने तो इस कीमत पर आपको 4GB रैम वाला मॉडल देखने को मिलेगा | भी सपोर्ट देखने को मिल सकता है | स्टोरेज के लिए 64GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध कराई जा सकती है |
लिक हुआ Realme C61 4G स्मार्टफोन का स्पेसिफिकेशन
स्क्रीन फीचर्स: डिस्प्ले फीचर्स के लिए रियलमी सी61 मोबाइल में आपको एचडी प्लस डिस्पले देखने को मिल सकता है | जहां यूजर्स को 720 × 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट की अतिरिक्त स्क्रीन पर वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल स्क्रीन के ऊपर 90Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट दिए जा सकते हैं |
प्रोसेसर: सस्ते Realme C61 स्मार्टफोन में UniSoC Spreadtrum T612 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है | इस ऑक्टा कोर प्रोसेसर में 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड की बेहतरीन ताकत देखने को मिल सकती है |
रैम और मेमोरी: मीडिया से रिपोर्ट्स माने तो रियलमी सी61 4जीबी रैम फीचर्स के साथ लांच किया जा सकता है | डाटा स्टोर करने के लिए 64GB की इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट उपलब्ध कराया जा सकते हैं | इसके अलावा 4GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है | जिसके जरिए आपको 8GB रैम की ताकत देखने को मिलेगी |
कैमरा फीचर्स: फोटोग्राफी करने के लिए Realme C61 मोबाइल के बैक पैनल पर 32MP Super Clear Camera मिलने की बात कही जा रही है | इसके अतिरिक्त रियलमी सी61 IP54 रेटिंग उपलब्ध कराया जा सकता है | सिक्योरिटी के लिए आपको साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया जा सकता है |
- 125W चार्जिंग 16BG की रैम के साथ खेल-खेलने आया Moto X50 UltrA New फोन, कीमत काटेंगे बवाल
- कम कीमत में सपने साकार करेगा Moto G85 5G धाकड़ फोन! लॉन्च से पहले फीचर्स और कीमत आई सामने
- हेडफोन की कीमत में लॉन्च हुआ सस्ता Vivo Y28s 5G स्मार्टफोन! इस डेट में होगी बंपर सेलिंग
- हिंदुस्तान में लॉन्च हो गया Motorola Edge 50 Fusion फोन! मिलेगी 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा तगड़े फीचर्स
- 10.36 इंच डिस्प्ले और 8,200mAh की बैटरी के साथ लांच हुआ HMD T21 टैबलेट! कीमत और फीचर्स के हैं जलवे
- 36 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ के साथ LG Tone Free T90S हुआ है लॉन्च! क्यों है फीचर्स खास जाने?
- लाखों रुपए की फीचर्स वाला Honor 200 Pro न्यू लांच फोन! खूबसूरत लुक और सस्ती कीमत में बजाएगा सबका बंद
- मिड रेंज में गारंटी वाली फीचर्स के साथ लॉन्च Redmi Note 13R 5G हुआ न्यू फोन! जाने क्या है खूबियां?
Important links – Realme C61 4G India launch Price
Realme C61 4G India launch Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |