Vivo X100 Pro launching On Jan : चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वो द्वारा अभी हाल ही के दिनों में वीवो एक्स100 सीरीज के अंतर्गत आने वाले कुछ स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, इसी क्रम में जल्द ही भारतीय मोबाइल मार्केट में आपको इस सीरीज के अंतर्गत आने वाले र Vivo X100 और X100 Pro इन दोनों स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर देगा | वैसे कंपनी द्वारा इन दोनों स्मार्टफोन की फ्लैगशिप लॉन्चिंग डेट की जानकारी भी आ चुकी है |
ऐसे में अगर आप भी एक दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन वाला वीवो कंपनी का वीवो x100 स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो इसे अपनी फेवरिट लिस्ट में अवश्य शामिल कर लें | आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम वीवो एक्स100 सीरीज के अंतर्गत आने वाले इन स्मार्टफोन को भारत में कब तक लांच किया जाएगा इसकी संबंधित सभी जानकारी और प्रमुख स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ कीमतों की जानकारी आप तक पहुंचाने जा रहे हैं |
Vivo X100 launching की तारीख जाने
ट्विटर के जरिए कंपनी द्वारा वीवो एक्स100 सीरीज स्मार्टफोन की लांचिंग के संबंधित जानकारी को साझा करते हुए बताया गया है कि 4 जनवरी 2024 को इस मोबाइल फोन को लांच किया जाएगा | इस नए स्मार्टफोन के अंदर आपको Zeiss T* ऑप्टिक्स फीचर्स के साथ ही गोलाकार कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा |
उसी दिन आपको रेडमी नोट 13 सीरीज के अंतर्गत आने वाले हैंडसेट को भी देखने को मिलेगा | वीवो एक्स100 सीरीज़ के स्मार्टफोन को अमेजॉन के साथ ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध कराया जाएगा |
Vivo X100 और Vivo X100 Pro की पूरी स्पेसिफिकेशन डिटेल
फिलहाल वीवो कंपनी द्वारा Vivo X100 और Vivo X100 Pro इन दोनों स्मार्टफोन को चीन के घरेलू मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है इसलिए इसके अंदर दिए गए स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी चीन में लॉन्च हुए स्मार्टफोन के तर्ज पर बताई जा रहे |
- 6.68″ 1.5K 120Hz AMOLED Display
- MediaTek DImensity 9300
- 50MP+50MP+64MP Rear Camera (बेस मॉडल)
- 50MP+50MP+50MP Rear Camera (प्रो मॉडल)
- 120W 5,000mAh Battery (बेस मॉडल)
- 100W+50W 5,400mAh Battery (प्रो मॉडल)
Vivo X100 Pro: मोबाइल के डिस्प्ले फीचर्स
अगर डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो वीवो एक्स100 और एक्स100 प्रो मोबाइल के दोनों स्मार्टफोन के अंदर आपको 6.78 इंच की 1.5के डिस्प्ले का बेहतरीन सपोर्ट देखने को मिलेगा | इन दोनों स्मार्टफोन के स्क्रीन पर एमोलेड पैनल का उपयोग किया गया है |
जहां आपको रिफ्रेश रेट के लिए 120hz और पीडब्ल्यूएम डिमिंग के लिए 2160हर्ट्ज़ का सपोर्ट दिया गया है | डिस्प्ले में ही आपको इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर का शानदार सपोर्ट उपलब्ध कराया गया है |
Vivo X100 Pro: प्रोसेसर फीचर्स
इन दोनों स्मार्टफोन के अंदर 4नैनोमीटर फेब्रिककेशन्स पर बना हुआ मीडियाटेक डिमेनसिटी 9300 आक्टाकोर लेटेस्ट प्रोसेसर का उपयोग किया गया है | ग्राफिक फीचर्स के तौर पर आपको इन दोनों स्मार्टफोन के अंदर इम्मोर्टलिस-जी720 जीपीयू का सपोर्ट देखने को मिलेगा |
Vivo X100 Pro: फ्रंट और बैक कैमरा
Vivo X100 स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल का Sony IMX920 VCS बायोनिक प्राइमरी लेंस का सपोर्ट दिया गया है | वही 50 एमपी का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 100x तक डिजिटल जूम सपोर्ट के साथ 64MP टेलीफोटो मैक्रो लेंस उपलब्ध कराया गया है |
इसी क्रम में Vivo X100 Pro हैंडसेट के अंदर 50 एमपी का 1-इंच Sony IMX989 VCS बायोनिक मुख्य कैमरा लेंस दिया गया है | इसके अतिरिक्त 50 एमपी का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस जो की 100x डिजिटल जूम माइक्रो मोड़ के साथ ही आपको 50MP 1/2″ APO टेलीफोटो कैमरा का इस्तेमाल देखने को मिलेगा |
इन दोनों स्मार्टफोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा उपलब्ध कराया गया है | इसके जारीए अंदर सेल्फी तस्वीर और वीडियो कॉलिंग का आनंद उठा पाएंगे |
पावर बैकअप फीचर्स
मोबाइल को लंबी अवधि तक पावर बैकअप देने के लिए वीवो एक्स100 स्मार्टफोन के अंदर 5,000एमएएच बैटरी उपलब्ध कराई गई है जिसे चार्ज करने के लिए 120वॉट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है |
वही टॉप और प्रो मॉडल में आपको 100 वाट के चार्जिंग सपोर्ट के साथ ही 5,400एमएएच बैटरी का सपोर्ट दिया गया है | इसके अतिरिक्त आपको 50 वाट का वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट उपलब्ध कराया गया है |
महत्वपूर्ण लिंक – Vivo X100 Pro Price
Vivo X100 Pro Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- देश में जल्द देगा दस्तक POCO X6 Neo तगड़ा स्मार्टफोन! BIS जारी हुई स्मार्टफोन की फीचर्स और धांसू स्पेसिफिकेशन
- लूटलो सिर्फ 6499 की कीमत पर MOTOROLA का तगड़ा 8GB रैम वाला सस्ता स्मार्टफोन,
- अरे वाह! Oppo ब्रांड के स्मार्टफोन पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, दमदार कैमरा क्वालिटी सिर्फ इतनी कीमत में
- इसी महीने आएगी 12GB रैम और तगड़ा स्टोरेज वाला Vivo Y100i स्मार्टफोन! फीचर्स और कीमत उड़ा देंगे होश
- Realme का Narzo N55 Smartphone, 12 अप्रैल को होगा इंडिया में लॉन्च,
- Realme ने लांच किया GT3, मिल रहा है 240W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से सिर्फ 30 सेकंड चार्ज में 2 घंटे करें बात,