Realme C61 Google Play Console Listing : मोबाइल मार्केट में रियलमी कंपनी की ओर से भारतीय ग्राहकों के बीच एक और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में जुड़ चुकी है | वैसे कंपनी की ओर से पहले से चल रही ‘सी’ सीरीज के तहत इस नए स्मार्टफोन को जोड़ने की तैयारी चल रही है |
इस नए स्मार्टफोन को Realme C61 नाम के साथ लांच किया जाएगा | ऐसे में स्मार्टफोन से जुड़ी हुई कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं आई है लेकिन लोन से पहले ही कुछ हम सर्टिफिकेशन वेबसाइट के अतिरिक्त गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग किया गया है |
ऐसे में हम आपको आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए बाहर आई स्मार्टफोन की प्रमुख स्पेसिफिकेशन और फीचर से जुड़ी हुई सभी जानकारी को विस्तार से बताएंगे |
Realme C61 Google Play Console Listing
- अब तक आ रही रियलमी सी61 स्मार्टफोन को लेकर जानकारी की माने तो इसमें फुल एचडी प्लस 720 × 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट वाली डिस्प्ले दी जा सकती है | जहां यूजर्स को पंच-होल स्टाइल कभी सपोर्ट देखने को मिल सकता है |
- गूगल प्ले कंसोल उसे पता चल रहा है कि Realme C61 मोबाइल में UniSoC Spreadtrum T612 प्रोसेसर का सपोर्ट उपलब्ध करवाया जा सकता है |
- जहां आपको इस मोबाइल में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर सपोर्ट के साथ ही 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड के अतिरिक्त 2 ARM Cortex-A74 और 6 Cortex-A55 कोर शामिल हो सकते हैं |
- Realme C61 स्मार्टफोन में आपको 6GB रैम के साथ फोन को लांच होने की संकेत दिए गए हैं |
- इसके अलावा रियलमी c61 स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम उपलब्ध करवाया जा सकता है |
Realme C61 फोन की अनुमानित कीमत
कुछ अन्य आंकड़ों की रियलमी सी61 स्मार्टफोन के अंदर मिल रही स्पेसिफिकेशन अगर सच में मिल रहा है तो यह लो बजट स्मार्टफोन किस श्रेणी में शामिल हो सकता है जिसकी शुरुआती कीमत ₹8000 से लेकर 7999 रुपए की रेंज में देखने को मिल सकता है | अगर इस फोन में 6GB रैम का सपोर्ट मिला तो यह फोन ₹9000 की रेंज में भी लॉन्च हो सकता है |
पहले लांच हुए Realme C65 5G फोन की फीचर्स
कीमत: मार्केट में Realme C65 5G अप्रैल महीने में लॉन्च हो चुके स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के लिए 10400 रुपए की कीमत रखा गया है | इसके अतिरिक्त 4GB रैम और 128 जीबी वाले मॉडल फोन कोई 11499 रुपए और 6GB रैम 128 जीबी स्टोरेज के लिए 12499 की कीमत रखी गई है |
डिस्प्ले: स्क्रीन फीचर्स के लिए realme C65 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच की HD+ स्क्रीन का सपोर्ट दिया गया है | डिस्प्ले को एलसीडी पैनल पर तैयार किया गया है | जहां आपको 720 x 1604 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट और 625nits पिक ब्राइटनेस के सपोर्ट मिलते हैं |
प्रोसेसर : कंपनी ने Realme C65 5G इस न्यू स्मार्टफोन में दुनिया का पहला MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ इस फोन को लांच किया है | जहां आपको 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर तैयार किया गया प्रोसेसर में 2.2गीगहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड मिलती है |
रैम और मेमोरी: स्मार्टफोन को पूरे तीन मेमोरी वेरिएंट के साथ लांच किया गया है | जहां 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट मिलते हैं | इसके अतिरिक्त 6GB की वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है | इसके चलते पूरे 12 जीबी रैम की ताकत देखने को मिलती है |
कैमरा फीचर्स : स्मार्टफोन में फोटोग्राफी करने के लिए फोन के बैक पैनल पर डबल कैमरे का सपोर्ट दिया गया है | जहां मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल में लेंस के साथ ही दूसरा एआई लेंस का सपोर्ट दिया गया है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है |
बैटरी और चार्जर: रियलमी सी65 5जी स्मार्टफोन को पावर बैकअप देने के लिए 5,000mAh का बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है | धूल और मिट्टी से बचने के लिए IP54 रेटिंग मिली हुई है |
- 20K रुपए की रेंज में धूम मचा देगा Samsung Galaxy A16 5G तगड़ा फोन! लॉन्च से पहले ग्लोबल कीमत हुई लीक
- 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर में Xiaomi 14 Civi में न्यू फोन! 32+32MP सेल्फी कैमरा क्वालिटी वाले फीचर्स
- 30 घंटे की बैटरी पावर के साथ लॉन्च हुआ ‘Groovers Theta Gaming Earbuds’! केवल Rs 1,999 सस्ती कीमत में
- Bank statement kaise nikale : अपने मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले, जाने सही तरीका?
- Pm awas yojana gramin list 2024 : मोदी सरकार 3.0 में साल 2024 की पी.एम आवास योजना ग्रामीण की नई लिस्ट
- Bank statement kaise nikale : अपने मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले, जाने सही तरीका?
Important links – Realme C61 plan
Realme C61 Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |