“Sponsored Links”

बड़ी खबर! Realme ने फिर चौंकाया, C-सीरीज में आएगा सस्ता 5G फोन; Realme C65 5G की है तगड़े फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Realme C65 5G : त्योहारों के सीजन के पहले कई ब्रांड द्वारा कई सारे बेहतरीन 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं | वहीं नवंबर का महीना आने से पहले फिर एक और नए स्मार्टफोन को उतारने का सिलसिला शुरू हो चुका है | इसी बीच Realme ब्रांड ने अपने C-सीरीज के अंतर्गत पहले 5G फोन उतारने की तैयारी कर लिया है | रिपोर्ट के जरिए स्मार्टफोन का नाम Realme C65 5G होगा ऐसा बताया जा रहा है |

Realme C65 5G

ऐसे में रियलमी के तरफ से लांच होने वाले सी-सीरीज के स्मार्टफोन बजट रेंज में ही आते हैं | इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि रियलमी ब्रांड का यह स्मार्टफोन आपके बजट सेगमेंट में ही 5G वाले फीचर्स देगा | चलिए इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए रियलमी सी65 5जी स्मार्टफोन की एक्सक्लूसिव जानकारी को देखें!

Realme C65 5G स्मार्टफोन की कुछ डिटेल

वही स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली स्पेसिफिकेशन की कोई विशेष जानकारी सामने तो नहीं आएंगे लेकिन मिल रही सूत्रों के हवाले से खबर के अनुसार रियलमी सी65 मोबाइल फोन को भारतीय मोबाइल मार्केट में दो रंगों के साथ तीन मेमोरी वेरिएंट में उतरने की तैयारी हो रही है | वही स्मार्टफोन का मॉडल नंबर RMX783 IN होगा, ऐसा बताया गया है | जिसमें आपको ग्रीन और पर्पल कलर विकल्प देखने को मिल सकेंगे |

Realme C65 5G मोबाइल के वेरिएंट

Realme C65 5G स्मार्टफोन के तहत आने वाले मॉडल वेरिएंट की बात की जाए तो आपको 4GB, 6GB, 8GB जीबी रैम वेरिएंट देखने को मिलेंगे | इसके अंतर्गत 128GB की इंटरनल मेमोरी देखने को मिलेगा | जहां ग्रीन और पर्पल कलर के विकल्प शामिल किए गए हैं |

Realme C65 5G लॉन्चिंग के टाइमलाइन

रिपोर्ट के मुताबिक अभी लॉन्च डेट की कोई आधिकारिक तारीख की पुष्टि नहीं हुई है | वहीं अन्य रिपोर्ट्स की माने तो ब्रांड द्वारा इस स्मार्टफोन को दिसंबर के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है यह एक बजट सेगमेंट स्मार्टफोन किस श्रेणी में शामिल हो सकता है | इसलिए अनुमान लगाया जा सकता है कि 14000 से 16000 रुपए के बजट रेंज में इसे उतर जा सकता है |

इससे पहले रियल में ब्रांड द्वारा सबसे सस्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन के तौर पर ग्राहकों के बीच काफी लोग प्रिया माना जाता है वही कंपनी ने इससे पहले C1 सीरीज से शुरुआत की थी | इसके बाद लगातार सी51, सी53 और सी55 जैसे दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करके सबसे लोकप्रिय और पॉपुलर बजट सेगमेंट स्मार्टफोन की लिस्ट बन गई है |

महत्वपूर्ण लिंक – Realme C65 5G Price

Realme C65 5G BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp channelsClick Here
✅TwitterClick Here


मैं सुमित कुमार गुप्त, पिछले एक वर्षों से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं देखता हूं खासतौर पर मैं सोशल मीडिया के जरिए पाठकों तक नई टेक्नोलॉजी और के साथ टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई नई-नई तकनीक के साथ सोशल मीडिया पर आए अपडेट और नए ब्रांड के साथ पुराने ब्रांड में आए प्रोडक्ट के संबंध सही जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता रहता हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिलता है, इसलिए मैं आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं! ऐसे ही आप मेरे लिखे गए आर्टिकल को पढ़ते रहें और अपने अनुभव को कमेंट के जरिए शेयर भी करते रहे |

Leave a Comment