Realme Narzo 70 Pro 5G launch confirmed : मोबाइल मार्केट में जल्द ही रियलमी ब्रांड का एक और नया सस्ता स्मार्टफोन उतारने जा रहा है | अब तक आ रही ताजा रिपोर्ट की मांने तो इस नए Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन को रियलमी ब्रांड की ओर से 19 मार्च 2024 को लांच किया जा सकता है | ऐसे में अगर आप भी एक नई Air Gesture एडवांस तकनीक फीचर्स वाली स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह फोन आपके लिए काफी बेहतरीन विकल्प बनकर आया है |
वही आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए Realme Narzo 70 Pro 5G भारत में लांच होने की सही तारीख और इसके अंदर मिलने वाली दमदार फीचर्स के साथ ही स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी आप तक पहुंचाने जा रहे हैं | वही इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए रियलमी ब्रांड के इस न्यू स्मार्टफोन की कीमत और उसे पर मिलने वाली ऑफर डिस्काउंट की भी जानकारी देने जा रहे हैं |
Realme Narzo 70 Pro 5G डिवाइस की लॉन्चिंग तारीख
कंपनी की ओर से आ रही ताजा रिपोर्ट की बात करें तो इस नए स्मार्टफोन को 19 मार्च के दिन भारत में लॉन्च किया जा रहा है | जहां इस न्यू अपकमिंग नारज़ो स्मार्टफोन Narzo 70 Pro 5G फोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के जरिए सेल किया जाएगा | सूत्रों की माने तो यह फोन पहली बार अमेजॉन की साइड से लाइव किया जाएगा | जहां स्मार्टफोन से जुड़ी हुई कीमतों की पूरी रिपोर्ट बाहर आएगी |
देखें नई Air Gestures तकनीक वाली फीचर्स
रियलमी इंडिया की ओर से सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिए एक ट्वीट करते हुए Air Gesture से जुड़ी हुई जानकारी दी गई है | जहां बताया गया कि इस नए हैंडसेट में बड़ी यूएसपी देखने को मिलेगी | इस फीचर्स के जरिए आप बिना छुए हुए ही स्क्रीन के एप्स को नेगेटिव कर सकते हैं |
Elevate your experience and be a part of the glass revolution!
— realme narzo India (@realmenarzoIN) March 10, 2024
Choose clarity, elegance, and a touch of class with the #NARZO70Pro5G.
Drop a ‘????’ in the comments to join the glass revolution.
Discover more: https://t.co/7wfS2LFYNw pic.twitter.com/exaj1vrsl1
ऐसे में यह उसे समय काफी बेहतर विकल्प बनकर उभरेगा जब आपकी उंगली या हथेली किसी कारण से गली या गंदी है उसे स्थिति में आप फोन को हिलाकर फोन से कमान दे सकते हैं | जिसके जरिए आप मोबाइल एप्लीकेशन को खोलने या बंद करना स्क्रीन, कॉलिंग स्क्रीनशॉट होम पेज पर एक्सेस जैसे कार्य को इशारों के जरिए कर पाएंगे |
Realme Narzo 60 Pro 5G Price देखें
अगर हम रियलमी के इस न्यू Realme Narzo 60 Pro 5G अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमतों की बात करें तो फिलहाल इसके अंदर 8GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी के लिए 23900 की कीमत देखने को मिलेगा | इसके अतिरिक्त 12gb रैम और 256 जीबी इंटरनल मेमोरी वेरिएंट के लिए 26999 रुपए की कीमत तय की गई है |
इसके टॉप मॉडल वेरिएंट जिसमें 12 जीबी रैम और 1tb स्टोरेज मेमोरी वेरिएंट के लिए 29999 की कीमत तय की गई है | वहीं कुछ अन्य सूत्रों की माने तो कंपनी द्वारा न्यू Narzo 70 Pro 5G भी इसी रेंज उतर जा सकता है |
देखें Realme Narzo 60 Pro 5G सभी स्पेसिफिकेशन
स्क्रीन फीचर्स के लिए रियलमी के इस न्यू रियलमी नारज़ो 60 प्रो 5जी स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले उपलब्ध कराई गई है | जहां 2412 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन का सपोर्ट मिलता है | यह फ्रंट डिस्प्ले कर्व्ड ओएलईडी स्क्रीन पर तैयार किया गया है जहां आपको 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 1260हर्ट्ज़ टच सेपलिंग रेट, 2160पीडब्ल्यू डिमिंग कई तगड़े सपोर्ट देखने को मिलते हैं | डिस्प्ले के ऊपर ही आपको इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया गया है |
Realme Narzo 70 Pro 5G: रैम और प्रोसेसर फीचर्स
स्मार्टफोन के टॉप मॉडल वेरिएंट में 12gb रैम के साथ 1tb की मेमोरी सपोर्ट दिया गया है | वही प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने के लिए Realme Narzo 60 Pro 5G स्मार्टफोन में आपको 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना हुआ मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 आक्टाकोर प्रोसेसर का तगड़ा सपोर्ट ऑफर किया गया है |
ग्राफिक फीचर्स के लिए इस स्मार्टफोन में माली-जी68 जीपीयू का सपोर्ट दिया गया है | वही इस फोन को एंड्रॉयड 13 और आधारित रियलमी यूआई 4.0 का सपोर्ट दिया गया है |
रियलमी नारज़ो 60 प्रो 5जी बैटरी और कैमरा फीचर्स
मोबाइल के जरिए फोटोग्राफी करने के लिए Narzo 60 Pro 5G स्मार्टफोन के बैक में डुअल रियर कैमरे का यूनिटी दिया गया है | जिसमें मुख्य कैमरा 100 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस के साथ ही दूसरा 2 मेगापिक्सल पोर्टरेट सेंसर सपोर्ट के रूप में काम करता है | वही इन कमरे में आपको ओआईएस और इन-सेंसर ज़ूम टेक्नोलॉजी तगड़ा सपोर्ट देखने को मिल जाता है | सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है |
मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए रियलमी नारज़ो 60 प्रो 5जी फोन 5,000एमएएच बैटरी का दमदार उपयोग किया गया है | इसे चार्ज करने के लिए रियलमी ब्रांड की ओर से 67वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है | अन्य फीचर्स में ब्लूटूथ, हॉटस्पॉट, वाईफाई जैसे तमाम फीचर्स दिए गए |
important links – Realme Narzo 70 Pro 5G Price
Realme Narzo 70 Pro 5G Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- Best Camera Mobile Phones Under 20,000: Top best camera phones in the range of 20 thousand
- Indian brand Lava Blaze Curve 5G launched at affordable price! You will get many powerful features
- Vivo T3 5G’s amazing phone will be available at affordable price this month to play OnePlus’ band!
- Beautiful design seen in OnePlus Ace 3V phone before launch! First picture and features out
- 5G phoneS under 12000 हजार रुपए खर्च करके लाए धांसू कैमरा क्वालिटी और तगड़ी बैटरी वाले 5G स्मार्टफोन, देखें सूची