“Sponsored Links”

सस्ती कीमत पर जल्द लॉन्च होगा Realme ब्रांड का Realme Note 60 फोन! लॉन्च से पहले दिखाई BIS पर डिटेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Realme Note 60 SIRIM and TUV listing : मोबाइल मार्केट में रियलमी कंपनी की ओर से जल्द ही एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है | रिपोर्ट की माने तो कंपनी की ओर से नोट 60 सीरीज तहत आने वाले इस Realme Note 60 स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च किया जा सकते हैं |

Realme Note 60 Sirim And Tuv Listing

इसके अलावा ग्लोबल मार्केट में पहले लांच हुए नोट 50 सीरीज स्मार्टफोन को काफी सस्ती कीमत पर लॉन्च किया गया था | इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही मार्केट में रियलमी नोट 60 60 स्मार्ट को फोन को भी बजट रेंज में उतर जा सकता है |

फिलहाल स्मार्टफोन से जुड़ी हुई और हम जानकारी को SIRIM, बीआईएस और टीयूवी साइट इन सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है | इसलिए हम इसे जुड़ी हुई सभी जानकारी आपको विस्तार से देने जा रहे हैं |

“Sponsored Links”

Realme Note 60 SIRIM and TUV listing

  • रियलमी नोट 60 स्मार्टफोन को मलेशिया की एसआईआरआईएम सर्टिफिकेशन पोर्टल के ऊपर RMX3933 मॉडल नंबर उपलब्ध करवाया गया है |
  • वही नीचे दी गई तस्वीर में आप इस न्यू लॉन्च Realme Note 60 स्मार्टफोन का नाम भी दे सकते हैं |
  • इसके अलावा टीयूवी सर्टिफिकेशन वेबसाइट के माध्यम से भी उपलब्ध कराए गए समान मॉडल नंबर से मेल खाता है |
  • फोन के अंदर 4880mAh की रेटेड वैल्यू वाली बैटरी की पावर मिलने की उम्मीद है | वही लॉन्च के समय इस फोन में 5000mAh साइज बैटरी दी जा सकती है |
  • इन दोनों सर्टिफिकेशन प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराई गई जानकारी से यह पुष्टि होता है कि यह फोन जल्दी लॉन्च की जा सकती है |

Realme Note 60 बीआईएस लिस्टिंग रिपोर्ट देखें

ग्लोबल मार्केट में पहले लॉन्च हो चुके रियलमी नोट 50 मॉडल के तहत ही इस स्मार्टफोन को सीमित जानकारी के साथ देखा गया है | जहां नए मॉडल स्मार्टफोन को भारतीय बीआईएस वेबसाइट के जरिए RMX3933 मॉडल नंबर उपलब्ध करवाया गया है |

Realme Note 60 Sirim And Tuv Listing

जिससे यह पुष्टि होती है कि ग्लोबल मार्केट के साथ ही इस नए स्मार्टफोन को भारतीय बाजारों में भी लॉन्च की जा सकती है | हिंदुस्तान में यह एंट्री लेवल का स्मार्टफोन काफी बजट रेंज में देखने को मिल सकेगा |

realme Note 50 कुछ शर्ट स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले फीचर्स: स्क्रीन फीचर्स के लिए realme Note 50 फोन में 6.74 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है | जहां यूजर्स को 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट देखने को मिल जाता है |

परफॉर्मेंस : प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर 1.82Ghz पर बेस्ड UNISOC T612 ऑक्टा कोर चिपसेट प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है |

रैम और स्टोरेज: Realme Note 50 स्मार्टफोन में आपको 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट देखने को मिलते हैं | अलग से माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज क्षमता बढ़ाई जा सकती है |.

कैमरा फीचर्स: फोटो कैप्चर करने के लिए स्मार्टफोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैशलाइट के साथ 13 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर कैमरा सपोर्ट दिया गया है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है |

बैटरी और चार्जर: realme Note 50 मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 5000mAh बैटरी और 10 वॉट फास्ट चार्जिंग जैसे सपोर्ट भी दिए गए हैं |

Realme Note 50 Price And Launch Date

  • Expected Price: Rs. N/A
  • Release Date: (Expected)
  • Variant: 4 GB RAM / 64 GB internal storage
  • Phone Status: Upcoming Phone

Important links – Realme Note 60

Realme Note 60 BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मीडिया के क्षेत्र में करीब 4 साल का अनुभव प्राप्त है। Bharat24 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब ‘Gadgetupdatehindi.com’ वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।

Leave a Comment