“Sponsored Links”

नोकिया फोन बनाने वाली कंपनी HMD Pulse Pro न्यू स्मार्टफोन! सामने आई फीचर्स लीक, कीमत और लांचिंग की तारीख

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Specifications of HMD Pulse Pro : नोकिया स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD की ओर से काफी दिनों से लगातार HMD Pulse सीरीज के अंतर्गत एक नया स्मार्टफोन HMD Pulse Pro लांच होने की जानकारी आ रही थी |

Specifications Of Hmd Pulse Pro

फिलहाल सर्टिफिकेशन वेबसाइट के जरिए कंपनी की ओर से आधिकारिक लॉन्च से पहले प्रो मॉडल स्मार्टफोन की फीचर्स और कीमत के साथ लांचिंग की डिटेल लीक हुई रिपोर्ट में बाहर आ चुकी है |

वैसे हम आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए HMD Pulse Pro के स्पेसिफिकेशंस और कीमतों के साथ लांचिंग की टाइमलाइन से जुड़ी हुई सभी जानकारी आप तक सीधे पहचाने जा रहे हैं |

Contents

HMD Pulse Pro Price और लॉन्चिंग डेट

आ रहे रिपोर्ट के अनुसार HMD Pulse Pro स्मार्टफोन को 25 अप्रैल यानि कल के डेट में लॉन्च की जा सकती है |

Precio Y Fecha De Lanzamiento De Hmd Pulse Pro

रिपोर्ट्स के अनुसार इस डिवाइस को 190 डॉलर यानी 15900 रुपए की रेंज में देखने को मिल सकता है | वही इस फोन को आप केवल ब्लैक कलर विकल्प में देख सकते हैं |

Specifications of HMD Pulse Pro

फिलहाल HMD Pulse Pro स्मार्टफोन को लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन का खुलासा website named ‘giganti‘ के जरिए किया गया है:

स्क्रीन फीचर्स के लिए लिस्ट किए गए रिपोर्ट के अनुसार इस HMD Pulse Pro मॉडल स्मार्टफोन में 6.56-इंच का IPS LCD पैनल सपोर्ट दिया जा सकता है | जहां स्क्रीन पर 90Hz रिफ्रेश रेट और HD+ रिजॉल्यूशन पिक्सल का सपोर्ट दी जा सकती है |

प्रोसेसर: प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस के लिए एंट्री लेवल का UNISOC T606 चिपसेट सपोर्ट दिया जा सकता है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्राइड का लेटेस्ट 14 वर्जन का सपोर्ट से लॉन्च हो सकता है |

बैटरी और चार्जर: HMD Pulse Pro मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए 5,000mAh की बड़ी बैटरी का सपोर्ट और यूएसबी टाइप सी केबल के पोर्ट मिल सकते हैं |

रैम और मेमोरी : फोन में आपको 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट देखने को मिल सकते हैं | इसके अतिरिक्त अलग से माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक की स्टोरेज क्षमता बढ़ाई जा सकती है |

कैमरा क्वालिटी फीचर्स: फोटोग्राफी करने के लिए HMD Pulse Pro स्मार्टफोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैशलाइट के साथ ड्यूल रियल कैमरे का यूनिट देखने को मिल सकता है | जहां मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस के साथ ही 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर देखने को मिलेगा | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है |

सिक्योरिटी फीचर्स: सिक्योरिटी फीचर्स के लिए स्मार्टफोन में साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट स्कैनर और धूल और मिट्टी से बचने के लिए आईपी52 रेटिंग के अतिरिक्त ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी जैसे सपोर्ट दिए जा सकते हैं |

Important links – HMD Pulse Pro Price

HMD Pulse Pro Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सुमित कुमार गुप्त, पिछले एक वर्षों से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं देखता हूं खासतौर पर मैं सोशल मीडिया के जरिए पाठकों तक नई टेक्नोलॉजी और के साथ टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई नई-नई तकनीक के साथ सोशल मीडिया पर आए अपडेट और नए ब्रांड के साथ पुराने ब्रांड में आए प्रोडक्ट के संबंध सही जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता रहता हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिलता है, इसलिए मैं आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं! ऐसे ही आप मेरे लिखे गए आर्टिकल को पढ़ते रहें और अपने अनुभव को कमेंट के जरिए शेयर भी करते रहे |

Leave a Comment