“Sponsored Links”

एक लाख रुपए वाला तगड़ा Huawei Pura 70 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च! जाने इसकी खूबियां

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Specifications of Huawei Pura 70 Pro 5G : अगर आपका बजट महंगा है और आप ₹100000 की कीमत वाला एक तगड़ा स्मार्टफोन मार्केट में खरीदने के लिए सर्च कर रहे हैं, तो कितना महंगा फोन खरीदने से पहले इस फोन के अंदर मिलने वाली फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी अवश्य देख ले |

Specifications Of Huawei Pura 70 Pro 5G

वैसे इतने महंगे स्मार्टफोन के फीचर्स की जानकारी देखने के लिए कोई पैसे नहीं लगते हैं | इसलिए अगर आपका मन केवल यह जानने का है कि कितने मांगे स्मार्टफोन में आखिर क्या खूबियां है, तो आप इस आर्टिकल पोस्ट को अवश्य करें |

वही कंपनी की ओर से इसी सीरीज के अंतर्गत लॉन्च किए गए सबसे महंगे स्मार्टफोन Huawei Pura 70 Ultra की कीमत एक लाख रुपए से अधिक है | जिसकी खूबियां की जानकारी मैंने पहले ही गैजेट्स अपडेट हिंदी वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है आप उसे भी देख सकते हैं |

Contents

Huawei Pura 70 और Huawei Pura 70 Pro 5G Price की कीमत

फिलहाल Huawei कंपनी की ओर से लॉन्च किए गए Huawei Pura 70 फोन के अंतर्गत तीन स्टोरेज विकल्प के साथ पेश किया गया हैं | जहां आपको बेस मॉडल वेरिएंट में 12gb रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज के लिए भारतीय रुपये में तकरीबन 63,439 रुपये खर्च करने होंगे |

Specifications Of Huawei Pura 70 Pro 5G

इसके अतिरिक्त मिडिल वेरिएंट 12 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए भारतीय रुपए में लगभग 70,603 रुपये की कीमत रखी गई है | वही टॉप मॉडल वेरिएंट में 12 जीबी रैम के साथ 1TB स्टोरेज स्टोरेज के सपोर्ट दिए गए हैं | जिसके लिए आपको भारतीय रुपए में तकरीबन 82,369 रुपये खर्च करने होंगे |

Huawei Pura 70 Pro 5G स्मार्टफोन के अंतर्गत तीन स्टोरेज जिगर देखने को मिलेंगे | जहां आपको 12 रैम +256GB स्टोरेज और 12GB रैम+512GB इंटरनल स्टोरेज और 12GB रैम +1TB स्टोरेज के ऑप्शन देखने को मिलेंगे | इसकी कीमतें क्रमशः 74,978 रुपये, 82,369 रुपये और 92,281 रुपये की रेंज में देखने को मिलेगा |

Huawei Pura 70 5G के सभी स्पेसिफिकेशंस

स्क्रीन फीचर्स: डिस्प्ले फीचर्स के लिए Huawei Pura 70 हैंडसेट में कंपनी की ओर से 6.6 इंच का OLED डिस्प्ले का तगड़ा सपोर्ट दिया गया है | जहां स्क्रीन पर 2760 x 1256 का पिक्सल रिजॉल्यूशन सपोर्ट और 1-120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के अलावा 1440हर्ट्ज हाई-फ्रीक्वेंसी पीडब्लूएम डिमिंग बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं | वहीं डिस्प्ले को टूटने से बचने के लिए 2nd-gen वाला Kunlun glass का प्रोटेक्शन दिया गया है |

प्रोसेसर: मोबाइल को प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस देने के लिए प्रो मॉडल स्मार्टफोन की तरह किरोन 9010 चिप ही सपोर्ट दिया गया | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए इस मोबाइल फोन में HarmonyOS 4.2 का सपोर्ट दिया गया है |

कैमरा फीचर्स: फोटोग्राफी करने के लिए ऑप्टिकल इमेज स्टेबल लगाइजेशन सपोर्ट वाला 50MP का मुख्य कैमरा लेंस दिया गया है | दूसरा कैमरा 12MP पेरिस्कोप टेलीफोटो सपोर्ट के अतिरिक्त 13 MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है |

अन्य फीचर्स: कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम 5जी सपोर्ट की अतिरिक्त इस मोबाइल में सैटेलाइट कनेक्टिविटी जैसे दमदार फीचर्स दिए गए | वहीं धूल और मिट्टी से बचने के लिए IP68 रेटिंग मिली हुई है | सिक्योरिटी के तौर पर इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कई दमदार फीचर्स मिल रहे हैं |

Huawei Pura 70 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस

  • 6.8-inch OLED LTPO 120Hz display (2844 x 1260p), 1440Hz PWM dimming
  • 5,050mAh battery | 100W wired | 80W wireless charging
  • Front: 13MP
  • Rear: 50MP (f/1.4~f/4.0 variable aperture, OIS) + 12.5 UW + 48MP (telephoto macro, with OIS)
  • Wi-Fi 802.11ax, Bluetooth 5.2, IR blaster, NFC, USB 3.1 Gen 1, satellite messaging
  • in-display fingerprint scanner, 2nd-gen Kunlun glass
  • Harmony OS 4.2
  • 162.6 x 75.1 x 8.4mm | 220 grams | IP68 rating

Also – Read –>

Important links – Huawei Pura 70 Pro 5G Price

Huawei Pura 70 Pro 5G Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मीडिया के क्षेत्र में करीब 4 साल का अनुभव प्राप्त है। Bharat24 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब ‘Gadgetupdatehindi.com’ वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।

Leave a Comment