“Sponsored Links”

16जीबी रैम की ताकत और 5,160mAh की बैटरी वाला iQOO Neo9S Pro हुआ लॉन्च! मिलेगी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Specifications of iQOO Neo9S Pro : चीन की घरेलू मार्केट में आईक्यू काम की ओर से नियो 9एस सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है | इस न्यू स्मार्टफोन को iQOO Neo9S Pro नाम के साथ लांच किया गया है | पहले लांच किया iQOO Neo9 Pro स्मार्टफोन का ही यह अपग्रेड MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर के तौर पर इसे मार्केट में उतर गया है |

Iqoo Neo9S Pro

ऐसे में अगर आप भी एक गेमिंग वाला तगड़ा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस फोन को अपनी फेवरेट सूची में अवश्य शामिल कर ले क्योंकि बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Q1 चिप दमदार सपोर्ट दिया जा रहा है |

इसके अलावा 16GB रैम की ताकत के साथ ही डाटा स्टोर करने के लिए 1tb तक की इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट उपलब्ध कराए गए हैं | iQOO Neo9S Pro स्मार्टफोन की खूबियों के साथ ही फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी नीचे और उसे पढ़े |

Contents

iQOO Neo9S Pro की कीमत

आईक्यू ब्रांड की ओर से लांच किए गए iQOO Neo9S Pro स्मार्टफोन को चीन के बाजारों में चार स्टोरेज वेरिएंट के साथ लांच किया गया है |

  • जहां ग्राहकों को 12gb रैम हो तो 256 जीबी स्टोरेज के लिए 2,999 युआन जो कि भारतीय रुपए में 34,200 की रेंज में देखने को मिलेगा |
  • iQOO Neo9S Pro स्मार्टफोन के 12gb रैम और 512gb इंटरनल स्टोरेज के लिए 3,299 युआन जो रूपों में 37,650 रुपये रेंज में देखने को मिलेगा |
Iqoo Neo9S Pro
  • तीसरी मॉडल में 16GB रैम 512 जीबी स्टोरेज के लिए भारतीय रूपों में लगभग 41,100 रुपये की रेंज देखने को मिलेगा |
  • मोबाइल के टॉप मॉडल वेरिएंट में 16GB रैम +1TB स्टोरेज के लिए भारतीय करेंसी में 45,700 रुपये की रेंज देखने को मिलेगी |
  • इस स्मार्टफोन को कंपनी की ओर से याओ वाइट, रेड और वाइट मिक्स तथा ब्लैक जैसे कलर विकल्प दिए गए हैं |

iQOO Neo9S Pro स्मार्टफोन के फीचर्स

  • 6.78-inch LTPO OLED panel
  • Dimensity 9300+ processor
  • Q1 chip
  • 16GB RAM+ 1TB storage
  • 50MP dual camera
  • 16MP front camera
  • 5,160mAh battery
  • 120W fast charging

Specifications of iQOO Neo9S Pro देखिए

डिस्प्ले फीचर्स: स्क्रीन फीचर्स के लिए iQOO Neo9S Pro फोन में आपको [ 1260 x 2800 पिक्सल रिजॉल्यूशन] 6.78-इंच का LTPO OLED पैनल तगड़ा सपोर्ट देखने को मिलेगा | जहां यूजर्स को 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ ही 2,160Hz PWM डिमिंग, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं |

परफॉर्मेंस: प्रोसेसर के तौर पर आईक्यू 9एस प्रो स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर दमदार उपयोग किया गया है | शानदार गेमिंग अनुभव प्राप्त करने के लिए Q1 चिप भी सपोर्ट दिया गया है | इसके अलावा आपको 6K VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम तगड़ा सपोर्ट देखने को मिलेंगे |

रैम और स्टोरेज: स्मार्टफोन में सबसे टॉप मॉडल वेरिएंट के लिए 16GB तक की LPDDR5X रैम के अतिरिक्त डेटा स्टोर करने के लिए 1TB तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज विकल्प दिए गए हैं |

कैमरा क्वालिटी: स्मार्टफोन में फोटो कैप्चर करने के लिए फ्रंट पर पंच-होल कटआउट वाले एरिया में 16 मेगापिक्सल का कैमरा लेंस दिया गया है | जबकि बैक पैनल पर डबल रियल कैमरे का सपोर्ट देखने को मिल जाता है | जिसमें मुख्य कैमरा 50MP का Sony IMX920 के साथ ही 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस सपोर्ट दिया गया है |

बैटरी और चार्जर: मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए iQOO Neo9S Pro स्मार्टफोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,160mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है | सिक्योरिटी के तौर पर इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल सिम 5G, 4G, वाईफाई, ब्लूटूथ के सपोर्ट दिए गए हैं | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्रॉयड 14 सपोर्ट दिया गया है |

Important links –  iQOO Neo9S Pro Price

iQOO Neo9S Pro 5G Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |

Leave a Comment