TCL 505 New 5010mAh Battery Phone : मोबाइल मार्केट में जल्द ही एक और ब्रांड का तगड़ा स्मार्टफोन देखने को मिलेगा | वैसे फिलहाल टेक ब्रांड टीसीएल भारतीय मोबाइल मार्केट में एक्टिव नहीं है | वैसे इस कंपनी के तगड़े स्मार्टफोन दुनिया भर के मोबाइल मार्केट में काफी पसंद किए जाते हैं | वैसे इस मोबाइल फोन को लो बजट स्मार्टफोन के लिए दुनिया भर में काफी मशहूर है | वही कंपनी की ओर से एक नए अपकमिंग आगामी स्मार्टफोन TCL 505 को लांच किया गया है |
इस फोन के अंदर मिलने वाली दमदार पावरफुल बैटरी के साथ पावरफुल कैमरा भी काफी कमल का है | आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम इस नए स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाले दमदार स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की पूरी जानकारी आप तक पहुंचाने जा रहे हैं |
वैसे यह मोबाइल फोन आपको भारतीय मोबाइल मार्केट में देखने को शायद नहीं मिले लेकिन फिर भी मैं इसकी पूरी जानकारी आप तक पहुंचाने जा रहा हूं |
TCL 505 Price और तस्वीर
कंपनी की ओर से फिलहाल इस मोबाइल फोन की कीमतों के ऊपर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है | पर इसके आधिकारिक वेबसाइट पर टीसीएल 505 स्मार्टफोन को 4GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लिस्ट किया गया है |
वैसे इस फोन को दुनिया भर के मोबाइल मार्केट में Ocean Blue और Space Grey कलर विकल्प के साथ उपलब्ध कराया गया है | वैसे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मोबाइल फोन की भारतीय रुपए में लगभग 15000 रुपए के आसपास देखने को मिलेगा |
TCL 505 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन
- 6.75″ HD+ 90Hz Display
- MediTek Helio G35
- 4GB RAM Expansion
- 50MP Real Camera
- 10W 5,010mAh Battery
डिस्प्ले फीचर्स के तौर पर TCL 505 स्मार्टफोन में आपको 6.75 इंच की एचडी+ डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है | जिस पर 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट के साथ ही आपको डिस्प्ले स्क्रीन NxtVision reflection-free coating से सुरक्षित है | जो फिलहाल हानिकारक ब्लू लाइट को बचाती है | इसके अतिरिक्त स्क्रीन पर 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 400निट्स ब्राइटनेस फीचर्स उपलब्ध कराया गया है |
TCL 505 प्रोसेसर और रैम फीचर्स
मोबाइल को दमदार फीचर्स उपलब्ध कराने के लिए टीसीएल 505 डिवाइस में मीडियाटेक हीलियो जी35 आक्टाकोर प्रोसेसर उपयोग में लिया गया है | जहां आपको 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड के परफॉर्मेंस देखने को मिलेंगे | ग्राफिक फीचर्स के तौर पर आपको आईएमजी जीई8320 जीपीयू सपोर्ट देखने को मिलेगा | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्रॉयड 14 ओएस सपोर्ट दिया गया है |
डाटा स्टोर करने के लिए इस मोबाइल फोन के अंदर 4GB एक्सटेंशन रैम तकनीक मिला हुआ है | इस तकनीक के जरिए आपको 4GB फिजिकल रैम के साथ ही 4 जीबी वर्चुअल रैम के साथ ही कुल 8GB रैम की पावर देखने को मिल जाती है | वही मोबाइल के अंदर 128GB की इंटरनल मेमोरी का सपोर्ट दिया गया है |
टीसीएल 505 कैमरा और बैटरी फीचर्स
फोटोग्राफी करने के लिए मोबाइल के बैक साइड में डबल कैमरा का सपोर्ट दिया गया है | जहां मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल में लेंस के साथ ही 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर उपलब्ध कराया गया है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए मोबाइल के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है |
लंबे समय तक पावर बैकअप देने के लिए TCL 505 स्मार्टफोन में ताकतवर 5,010एमएएच बैटरी दमदार सपोर्ट मिला हुआ है | वही इस फोन को कम समय में जल्दी चार्ज करने के लिए 10वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिली हुई है | सिक्योरिटी के तौर पर साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही आपको Bluetooth version 5.1 और वाई-फाई के के फीचर्स मिले हुए हैं |
महत्वपूर्ण लिंक – TCL 505 Price
TCL 505 Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- Oneplus की नींद उड़ाने आएगा POCO X6 Neo धांसू स्मार्टफोन! हिंदुस्तान में लॉन्च से पहले कीमत और फीचर्स आई बहार
- सस्ती कीमत में लगेगा Vivo Y18, Y18e, Y03 मोबाइल्स का मेला! लीक हुई रिपोर्ट में आई सामने
- केवल 6799 रुपये में लॉन्च हुआ 5000mAh बैटरी और 90Hz स्क्रीन वाला सस्ता LAVA Yuva 3 का धांसू स्मार्टफोन
- आखिरी बजट सत्र 2024 में हुआ (Lakhpati Didi Yojana) लखपति दीदी योजना की शुरुआत
- SBI YONO App क्या आप भूल गए है… ‘यूजरनेम या पासवर्ड?’ कोई बात नहीं, ऐसे करें तुरंत 1 मिनट में रिसेट
- सबको मिलेगा आधार सेवा केंद्र खोलने का मौका जाने क्या है नया एग्रीमेंट 2024
- प्यार की मोमबत्ती जलाने आया 50MP कैमरा के साथ OPPO A78 धांसू स्मार्टफोन, धाकड़ फीचर्स ने दिया खुला चैलेंज