“Sponsored Links”

Oppo की बैंड बजा देगा न्यू ब्रांड TCL 505 का धाकड़ स्मार्टफोन! 5,010mAh Battery और 50MP Camera मिलेगा बहुत कुछ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

TCL 505 New 5010mAh Battery Phone : मोबाइल मार्केट में जल्द ही एक और ब्रांड का तगड़ा स्मार्टफोन देखने को मिलेगा | वैसे फिलहाल टेक ब्रांड टीसीएल भारतीय मोबाइल मार्केट में एक्टिव नहीं है | वैसे इस कंपनी के तगड़े स्मार्टफोन दुनिया भर के मोबाइल मार्केट में काफी पसंद किए जाते हैं | वैसे इस मोबाइल फोन को लो बजट स्मार्टफोन के लिए दुनिया भर में काफी मशहूर है | वही कंपनी की ओर से एक नए अपकमिंग आगामी स्मार्टफोन TCL 505 को लांच किया गया है |

Tcl 505 New 5010Mah Battery Phone

इस फोन के अंदर मिलने वाली दमदार पावरफुल बैटरी के साथ पावरफुल कैमरा भी काफी कमल का है | आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम इस नए स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाले दमदार स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की पूरी जानकारी आप तक पहुंचाने जा रहे हैं |

वैसे यह मोबाइल फोन आपको भारतीय मोबाइल मार्केट में देखने को शायद नहीं मिले लेकिन फिर भी मैं इसकी पूरी जानकारी आप तक पहुंचाने जा रहा हूं |

Contents

TCL 505 Price और तस्वीर

कंपनी की ओर से फिलहाल इस मोबाइल फोन की कीमतों के ऊपर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है | पर इसके आधिकारिक वेबसाइट पर टीसीएल 505 स्मार्टफोन को 4GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लिस्ट किया गया है |

Tcl 505 New 5010Mah Battery Phone 2

वैसे इस फोन को दुनिया भर के मोबाइल मार्केट में Ocean Blue और Space Grey कलर विकल्प के साथ उपलब्ध कराया गया है | वैसे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मोबाइल फोन की भारतीय रुपए में लगभग 15000 रुपए के आसपास देखने को मिलेगा |

TCL 505 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन

  • 6.75″ HD+ 90Hz Display
  • MediTek Helio G35
  • 4GB RAM Expansion
  • 50MP Real Camera
  • 10W 5,010mAh Battery

डिस्प्ले फीचर्स के तौर पर TCL 505 स्मार्टफोन में आपको 6.75 इंच की एचडी+ डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है | जिस पर 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट के साथ ही आपको डिस्प्ले स्क्रीन NxtVision reflection-free coating से सुरक्षित है | जो फिलहाल हानिकारक ब्लू लाइट को बचाती है | इसके अतिरिक्त स्क्रीन पर 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 400निट्स ब्राइटनेस फीचर्स उपलब्ध कराया गया है |

TCL 505 प्रोसेसर और रैम फीचर्स

मोबाइल को दमदार फीचर्स उपलब्ध कराने के लिए टीसीएल 505 डिवाइस में मीडियाटेक हीलियो जी35 आक्टाकोर प्रोसेसर उपयोग में लिया गया है | जहां आपको 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड के परफॉर्मेंस देखने को मिलेंगे | ग्राफिक फीचर्स के तौर पर आपको आईएमजी जीई8320 जीपीयू सपोर्ट देखने को मिलेगा | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्रॉयड 14 ओएस सपोर्ट दिया गया है |

डाटा स्टोर करने के लिए इस मोबाइल फोन के अंदर 4GB एक्सटेंशन रैम तकनीक मिला हुआ है | इस तकनीक के जरिए आपको 4GB फिजिकल रैम के साथ ही 4 जीबी वर्चुअल रैम के साथ ही कुल 8GB रैम की पावर देखने को मिल जाती है | वही मोबाइल के अंदर 128GB की इंटरनल मेमोरी का सपोर्ट दिया गया है |

टीसीएल 505 कैमरा और बैटरी फीचर्स

फोटोग्राफी करने के लिए मोबाइल के बैक साइड में डबल कैमरा का सपोर्ट दिया गया है | जहां मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल में लेंस के साथ ही 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर उपलब्ध कराया गया है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए मोबाइल के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है |

लंबे समय तक पावर बैकअप देने के लिए TCL 505 स्मार्टफोन में ताकतवर 5,010एमएएच बैटरी दमदार सपोर्ट मिला हुआ है | वही इस फोन को कम समय में जल्दी चार्ज करने के लिए 10वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिली हुई है | सिक्योरिटी के तौर पर साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही आपको Bluetooth version 5.1 और वाई-फाई के के फीचर्स मिले हुए हैं |

महत्वपूर्ण लिंक – TCL 505 Price

TCL 505 BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here


मीडिया के क्षेत्र में करीब 4 साल का अनुभव प्राप्त है। Bharat24 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब ‘Gadgetupdatehindi.com’ वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।