Tecno Camon 30 Premier 5G Camera : मोबाइल मार्केट में टेक्नो ब्रांड की ओर से एक और नई कैमरा टेक्नोलॉजी वाला स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है | रिपोर्ट्स की माने तो टेक्नो कंपनी की ओर से Mobile World Congress 2024 के समारोह के दौरान अपना न्यू Tecno Camon 30 Premier 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है | यह दुनिया का इकलौता स्मार्टफोन है जिसके अंदर PolarAce Imaging system फीचर्स उपलब्ध कराया जा रहा है |

इस नए स्मार्टफोन के अंदर मिली हुई कैमरा फीचर्स काफी कमल की है | आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम Tecno Camon 30 Premier 5G Camera फीचर्स के साथ स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी और कीमतों के ऊपर मिल रही जबरदस्त आपात डिस्काउंट की बात करने जा रहे हैं |
Tecno Camon 30 Premier 5G कैमरा क्वालिटी देखें
अगर हम बात करें टेक्नो ब्रांड की ओर से लांच किए गए टेक्नो कैमन 30 प्रीमियर 5जी स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली कैमरा क्वालिटी की दो इस फोन में सेल्फी वाली तस्वीर और इंस्टाग्राम तथा फेसबुक पर रील्स बनाने के साथ ही वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा ऑफर किया गया है | इस कमरे के अंदर आपको Eye-Trace टेक्नोलॉजी तगड़ा सपोर्ट मिल रहा है |

टेक्नो कैमन 30 प्रीमियर 5जी फोन का बैक कैमरा
मोबाइल के बैक पैनल पर सर्कुलर कैमरा माड्यूल उपलब्ध कराया गया है | जिसके अंदर ट्रिपल रियर कैमरे का सेंसर दिया गया है | मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस के साथ ही ओआइएस फीचर से सुसज्जित है | वही मोबाइल में 70mm फोकल लेंथ तथा 60x Hybrid Zoom का बेहतरीन सपोर्ट करने वाला 50 मेगापिक्सल का पोर्टरेट लेंस और तीसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सेंसर लेंस के साथ लांच हुआ है |
जाने क्या होता है PolarAce Imaging system?
टेक्नो ब्रांड की ओर से लांच किए गए Tecno Camon 30 Premier 5G फोन के अंदर आपको PolarAce Imaging system की नई टेक्नोलॉजी दी गई है | जिससे आपको इस मोबाइल फोन में पोलरऐस इमेजिंग सिस्टम सपोर्ट की सुविधा मिलती है, यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें यह फीचर्स मिला हुआ है |
इसके अतिरिक्त इसके अंदर Sony Imaging Chip CXD5622GG सपोर्ट मिला हुआ है | जो नई टेक्नोलॉजी के साथ एडवांस AI Imaging तस्वीर कैप्चर करने में सक्षम है | टेक्नो ब्रांड के इस नए स्मार्टफोन में 4K 30fps HDR वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिलता है |
Tecno Camon 30 Premier 5G Specifications
- 6.77-inch OLED 1400 nits display
- 5,000mAh/70W
- Stereo Speakers, IR Blaster
- Action Dot breathing light at the back
- Dimensity 8200 Ultra
- 12GB/512GB
- Android 14
डिस्प्ले स्क्रीन फीचर्स के लिए टेक्नो कैमन 30 प्रीमियर 5जी स्मार्टफोन में आपको 6.77″ OLED Display का सपोर्ट दिया गया है | यह स्क्रीन LTPO panel पर बनी हुई है | क्या आपको 1264 x 2780 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट के साथ ही 1400निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट दिया गया है | यह डिस्प्ले स्क्रीन पंच-होल डिजाइन का सपोर्ट करता है |
टेक्नो कैमन 30 प्रीमियर 5जी फोन की रैम और प्रोसेसर फीचर्स
स्मार्टफोन के अंदर आपको 12 जीबी की रैम मेमोरी फीचर्स दी गई है | इसके अलावा आपको 12gb वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलता है | यानी कुल मिलाकर आपको 24gb तक की रैम पावर देखने को मिल जाती है | वहीं इस Tecno Camon 30 Premier 5G हैंडसेट डिवाइस में डाटा स्टोर करने के लिए 512GB की इंटरनल मेमोरी का सपोर्ट मिला हुआ है |
प्रीमियम बॉडी तगड़ी परफॉर्मेंस देने के लिए MediaTek Dimensity 8200 Ultra वाला आक्टाकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है | आपको चार नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बनाया गया है | इसमें आपको 3.1गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड का सपोर्ट मिलता है | इसके अतिरिक्त ग्राफिक्स फीचर्स के लिए एआरएम माली-जी610 जीपीयू का सपोर्ट दिया गया है |
टेक्नो ब्रांड के इस नए स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए Tecno Camon 30 Premier 5G फोन 5,000एमएएच बैटरी का उपयोग किया गया है | इस तगड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए फोन के डिब्बे में यूएसबी टाइप-सी केवल के साथ 70वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिल रही है |
Tecno Camon 30 Premier 5G Price, Launch Date
Variant: | Rs. 31,999 |
Release Date: | 25-Jul-2024 (Expected) |
Expected Price: | 8 GB RAM / 256 GB internal storage |
महत्वपूर्ण लिंक – Tecno Camon 30 Premier 5G Price
Tecno Camon 30 Premier 5G Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- लॉन्च से पहले बाहर आई OPPO Find X8 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन डिटेल! जानें क्या होगी खूबियां
- बिना रुके चलेगी 110KM की दूरी! मार्केट में आया Kinetic Luna का नया आविष्कार वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर
- सस्ते 5G फोन लिस्ट में शामिल होगा Tecno ब्रांड का तगड़ा फीचर्स स्मार्टफोन! लॉन्च से पहले लिस्ट हुई डिटेल
- PM Surya Ghar Yojana: मोदी सरकार की नई फ्री बिजली योजना में ऐसे करें आवेदन! होगा लाखों का फायदा
- दिलों पर राज करने आ रहा Nokia धांसू यह 5G Smartphone, दमदार बैटरी धांसू कैमरा देखें अन्य फीचर्स !
- केवल 6,499 रुपये में की मामूली कीमत में 6.6 इंच डिस्प्ले वाला सस्ता मोबाइल, मिलता है 32 दिन तक चलने वाली बैटरी पावर