TECNO CAMON 30 Premier 5G India : मोबाइल मार्केट में टेक्नो कंपनी की ओर से दो नए स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है | फिलहाल कंपनी ने टेक्नो कैमोन 30 सीरीज के तहत ही इन दोनों स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च करने की जानकारी उपलब्ध कराई है |
जहां ग्राहकों को TECNO CAMON 30 5G और TECNO CAMON 30 Premier 5G India फोन की डिटेल दी गई है | इसलिए हम गैजेट्स अपडेट हिंदी ब्लॉग वेबसाइट के जरिए इन दोनों शानदार स्मार्टफोन की बेहतरीन स्टाइलिश लुक के साथ ही मिलने वाली पावरफुल कैमरा फीचर्स की पूरी जानकारी अब तक पहुंचाएंगे |
इसके अतिरिक्त टेक्नो कैमोन 30 5जी प्राइस और फीचर्स के साथ ही स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल देखें |
जाने क्या होगा Tecno Camon 30 5G प्राइस
टेक्नो कंपनी की ओर से लांच होने वाले टेक्नो कैमोन 30 5जी स्मार्टफोन में दो मेमोरी वेरिएंट देखने को मिलेंगे | जहां यूजर्स को 8GB रैम मॉडल के लिए 22999 रुपए की कीमत खर्च करनी होगी | के अतिरिक्त 12gb रैम के लिए 26999 रुपए की कीमत रखी गई है |
इसके अतिरिक्त वृंदा बैंक कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर ₹3000 की डिस्काउंट भी मिलेगा | इसलिए आप इस सुनहरे ऑफर ऑफर्स को हाथ से न जाने दे | इसके लिए आपको 23 मई से शुरू होने वाली सेल में खरीदारी करें | इतना ही नहीं 4999 रुपए की कीमत वाली Smartwatch भी बिल्कुल मुफ्त में मिल रही है |
टेक्नो कैमोन 30 5जी स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन
- 6.78″ 120Hz AMOLED screen
- mediatek dimension 7200
- 12GB RAM + 256GB storage
- 100MP OIS rear camera
- 50 megapixel selfie camera
- 5,000mAh battery
- 70W fast charging
प्रोसेसर: प्रीमियम वाले परफॉर्मेंस के लिए Tecno Camon 30 5G फोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर तैयार किया गया MediaTek Dimensity 7200 आक्टाकोर प्रोसेसर सपोर्ट में दिया गया है | जहां आपको 2.8GHz क्लॉक स्पीड देखने को मिलती है | ग्राफिक फीचर्स के लिए Mali G610 GPU का सपोर्ट दिया गया है | ऑपरेटिंग एंड्रॉयड 14 पर HiOS 14 का सपोर्ट मिल रहा है |
डिस्प्ले फीचर्स: Tecno Camon 30 5G के अंदर स्क्रीन फीचर्स के लिए 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले शानदार सपोर्ट दिया गया है | जहां आपको 1080 x 2436 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के अतिरिक्त 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200nits ब्राइटनेस सपोर्ट दी गई है | यह स्क्रीन एलटीपीएस एमोलेड पैनल पर बनाई गई है |
रैम और मेमोरी: स्मार्टफोन में 8GB रैम और 12gb रैम के सपोर्ट दिए गए हैं | इन दोनों स्मार्टफोन में डाटा स्टोर करने के लिए 256GB Storage के सपोर्ट मिल रहे हैं | तथा रैम और स्टोरेज को LPDDR4X RAM और UFS 3.1 Storage तकनीक से लैस किया गया है |
कैमरा क्वालिटी: सेल्फी वाली शानदार तस्वीर कैप्चर करने के लिए Tecno Camon 30 5G फोन के फ्रंट में 50MP Selfie का सपोर्ट दिया गया है | इसके अतिरिक्त डुअल कलर टेम्परेचर फ्लैश के सपोर्ट दिए गए हैं | बैक पैनल पर डबल कैमरे के साथ जहां आपको ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर्स के साथ ही 100MP मेन कैमरा का सपोर्ट और 2MP Depth सेंसर कैमरा दिया गया है |
बैटरी और चार्जर: Tecno Camon 30 5G मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए 5,000mAh बैटरी और 70W Super Flash फास्ट चार्जिंग सुविधा मिल रही है | आपको Dolby Atmos Dual Speakers और Memory Fusion टेक्नोलॉजी के अतिरिक्त टेक्नो कैमोन 30 5जी स्मार्टफोन में 3 साल की OS तथा 3 साल की Security अपडेट दिए जाएंगे |
- 125W चार्जिंग 16BG की रैम के साथ खेल-खेलने आया Moto X50 UltrA New फोन, कीमत काटेंगे बवाल
- कम कीमत में सपने साकार करेगा Moto G85 5G धाकड़ फोन! लॉन्च से पहले फीचर्स और कीमत आई सामने
- हेडफोन की कीमत में लॉन्च हुआ सस्ता Vivo Y28s 5G स्मार्टफोन! इस डेट में होगी बंपर सेलिंग
- हिंदुस्तान में लॉन्च हो गया Motorola Edge 50 Fusion फोन! मिलेगी 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा तगड़े फीचर्स
- 10.36 इंच डिस्प्ले और 8,200mAh की बैटरी के साथ लांच हुआ HMD T21 टैबलेट! कीमत और फीचर्स के हैं जलवे
- 36 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ के साथ LG Tone Free T90S हुआ है लॉन्च! क्यों है फीचर्स खास जाने?
- लाखों रुपए की फीचर्स वाला Honor 200 Pro न्यू लांच फोन! खूबसूरत लुक और सस्ती कीमत में बजाएगा सबका बंद
- मिड रेंज में गारंटी वाली फीचर्स के साथ लॉन्च Redmi Note 13R 5G हुआ न्यू फोन! जाने क्या है खूबियां?
Important links – TECNO CAMON 30 Premier 5G Price
TECNO CAMON 30 Premier 5G Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |