TECNO POVA 6 Neo 5G 108MP Camera: मोबाइल मार्केट में धूम मचाने के लिए टेक्नो कंपनी की ओर से पावा 6 सीरीज के विस्तार के तहत इस नए तगड़े और धाकड़ कैमरा वाले TECNO POVA 6 Neo 5G स्मार्टफोन स्मार्टफोन को लांच किया जा रहा है |
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार इस नए तगड़े स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाली दमदार खूबियां मिलने की बात कंफर्म हुई है |
ऐसे में इस सस्ते स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली प्रमुख स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ ही कीमतों की पूरी जानकारी हम आप तक पहुंचाने जा रहे हैं |
TECNO POVA 6 Neo 5G 5G फोन भारत लॉन्च डेट
मिल रही मीडिया सूत्रों के अनुसार TECNO POVA 6 Neo 5G इस तगड़े 5G स्मार्टफोन को 11 सितंबर के दिन भारतीय मोबाइल मार्केट में लॉन्च की जा सकती है | जहां इस फोन में आपको AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तगड़ी तकनीक सपोर्ट देखने को मिलेगा |
इसके अतिरिक्त ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन पर इसका माइक्रोसाइट पेज बनकर तैयार हो चुका है | जहां कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की डिटेल देखने को मिल रही है | इसलिए हम तुलना कर सकते हैं कि पहले लांच हुए पुराने मॉडल की तरह ही POVA 6 Neo 5G इस फोन को उपस्थित कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है |
TECNO POVA 6 Neo 5G मोबाइल की बेहतरीन खूबियां
- कंपनी के अनुसार POVA 6 Neo AI-संचालित डायनेमो फीचर्स मिलने की बात कही गई है | इन फीचर्स की मदद से कस्टमर कई रचनात्मक तस्वीर कैप्चर कर सकते हैं |
- स्मार्टफोन के फ्रंट में आपको पंच होल कटआउट बेहतर डिजाइन देखने को मिलेगा |
- TECNO POVA 6 Neo 5G के जरिए लाजवाब फोटोग्राफी करने के लिए AI फीचर्स सपोर्ट के साथ ही मुख्य कमरे में 108 मेगापिक्सल का कैमरा 5G स्मार्टफोन के सेगमेंट में आ रहा है |
- जिसके जरिए कस्टमर हाई रेजोल्यूशन वाली तस्वीर कैप्चर करने में सक्षम होंगे तथा उनके साथ 3x लॉसलेस इन-सेंसर जूम के फीचर्स भी देखने को मिलेगा |
- इसके अतिरिक्त कस्टमर को शब्दों की जरूरत के लिए ASK AI एक टेक्स्ट जनरेटर, ऑप्टिमाइजर जैसे लाजवाब फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं |
- पूरी स्पेसिफिकेशन और तमाम फीचर्स की जानकारी के लिए आप अमेजॉन पर बनी माइक्रोसाइट पर जा सकते हैं |
महत्वपूर्ण लिंक – TECNO POVA 6 Neo 5G 5G Price
TECNO POVA 6 Neo 5G 5G Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- Oppo की खटिया खड़ी कर देगा Infinix ब्रांड का न्यू तगड़ा फीचर्स फोन! सस्ती कीमत पर मिलेंगे रॉकेट वाली पावर
- सस्ते 5G फोन लिस्ट में शामिल होगा Tecno ब्रांड का तगड़ा फीचर्स स्मार्टफोन! लॉन्च से पहले लिस्ट हुई डिटेल
- Nokia 6600 5G Ultra एक नजर में करेगा दिल को घायल! जबरदस्त फीचर के साथ जल्द होगा ऑर्डर के लिए तैयार
- दिलों पर राज करने आ रहा Nokia धांसू यह 5G Smartphone, दमदार बैटरी धांसू कैमरा देखें अन्य फीचर्स !