TECNO POVA 6 Pro 5G fcc listing speci : मोबाइल मार्केट में इस समय 5G स्मार्टफोन के डिमांड आए दिन बढ़ती जा रही है | जो ऐसे ग्राहक जो सस्ती कीमत पर एक दमदार फीचर्स वाला 5G स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग में जुटे हुए हैं | उनके लिए टेक्नो कंपनी की ओर से आने वाली नई फ्लैगशिप अपकमिंग TECNO POVA 6 Pro 5G स्मार्टफोन एक बेहतर विकल्प बनकर आने वाला है |
वैसे सस्ती कीमत पर मिलने वाला है यह स्मार्टफोन ग्राहकों को काफी पसंद भी आता है | इसी क्रम में हम आगे बढ़े तो टेक्नो कंपनी की ओर से आने वाली पोवा 6 सीरीज के इस सस्ते फोंस को लोग काफी पसंद कर रहे हैं | इसी सीरीज के अंतर्गत TECNO POVA 6 Pro 5G मॉडल स्मार्टफोन को जल्दी लॉन्च किया जाएगा |
उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही आयोजित होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 के इस समारोह के दौरान इस मोबाइल फोन को लांच किया जाएगा | चलिए स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी फसीसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट उपलब्ध रिपोर्ट के अनुसार प्राप्त करते हैं |
TECNO POVA 6 Pro 5G डिवाइस की डिजाइन
- अब तक बाहर आ चुकी ताजा अपडेट्स की बात करें तो POVA 6 Pro 5G फोन को TECNO-LI9 मॉडल नंबर के साथ FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है |
- नीचे दिए गए तस्वीर में आप मोबाइल के बैक साइड पर दिए हुए बड़ा कैमरा माड्यूल को देख सकते हैं | जो इस नए फोन में डबल रियल कैमरा के साथ एक एलइडी फ्लैशलाइट का सपोर्ट दिया गया है |
- वही इस नए आंसर डिवाइस के राइट साइड पर वॉल्यूम बटन के साथ ही पावर बटन उपलब्ध कराया गया है |
- सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर फिलहाल मोबाइल की कोई सही तस्वीर नहीं आई है पर जो डिटेल आई है आप तक हमने पहुंचा दी है |
TECNO POVA 6 Pro 5G स्पेसिफिकेशंस ताजा रिपोर्ट
- एफसीसी वेबसाइट की लिस्टिंग से पता चलता है कि TECNO POVA 6 Pro 5G फोन के अंदर आपको 12gb रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट देखने को मिल सकते |
- वही इस नए मोबाइल फोन को लंबी अवधि तक पावर बैकअप उपलब्ध कराने के लिए मिलने वाली बैटरी की कोई जानकारी बाहर नहीं आई है | परंतु इस फोन को चार्ज करने के लिए आपको 70 वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा ऐसा बताया गया है |
TECNO POVA 6 Pro 5G मोबाइल की संभावित स्पेसिफिकेशन
स्क्रीन फीचर्स के तौर पर TECNO POVA 6 Pro 5G स्मार्टफोन के अंदर आपको 2436 x1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन सपोर्ट के साथ ही 480PPI पिक्सल डेंसिटी मिलेगा | वही स्क्रीन साइज और डिस्पले पैनल की जानकारी बाहर नहीं आई है |
प्रीमियम वाले परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने हेतु इस मोबाइल फोन के अंदर आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट तगड़ा पावर देखने को मिल सकता है | तथा ग्राफिक्स फीचर्स के तौर पर इस मोबाइल फोन में माली जी57 जीपीयू का इस्तेमाल किया जा सकता है |
रिपोर्ट्स की माने तो इस मोबाइल फोन के बैक पैनल पर डबल लेयर कैमरा का सपोर्ट देखने को मिल सकता है | फिलहाल कैमरा लेंस की कोई जानकारी नहीं मिली है | वहीं सूत्रों की माने तो पोवा 5 सीरीज के अंतर्गत या तहत 50 मेगापिक्सल का मुख्य प्राइमरी लेंस दिया जा सकता है |
महत्वपूर्ण लिंक – TECNO POVA 6 Pro 5G Price
TECNO POVA 6 Pro 5G Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- Oneplus की नींद उड़ाने आएगा POCO X6 Neo धांसू स्मार्टफोन! हिंदुस्तान में लॉन्च से पहले कीमत और फीचर्स आई बहार
- सस्ती कीमत में लगेगा Vivo Y18, Y18e, Y03 मोबाइल्स का मेला! लीक हुई रिपोर्ट में आई सामने
- केवल 6799 रुपये में लॉन्च हुआ 5000mAh बैटरी और 90Hz स्क्रीन वाला सस्ता LAVA Yuva 3 का धांसू स्मार्टफोन
- आखिरी बजट सत्र 2024 में हुआ (Lakhpati Didi Yojana) लखपति दीदी योजना की शुरुआत
- SBI YONO App क्या आप भूल गए है… ‘यूजरनेम या पासवर्ड?’ कोई बात नहीं, ऐसे करें तुरंत 1 मिनट में रिसेट
- सबको मिलेगा आधार सेवा केंद्र खोलने का मौका जाने क्या है नया एग्रीमेंट 2024
- प्यार की मोमबत्ती जलाने आया 50MP कैमरा के साथ OPPO A78 धांसू स्मार्टफोन, धाकड़ फीचर्स ने दिया खुला चैलेंज