“Sponsored Links”

The Kerala Story OTT Zee5 Release: आखिरकार! इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई ‘द केरल स्टोरी’

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

The Kerala Story OTT Zee5 Release: कश्मीर फाइल्स के बाद 5 में 2023 को सिनेमाघर में रिलीज हुई फिल्म द केरल स्टोरी को अगर आप भी अपने नजदीकी सिनेमा घरों में देखने से चूक गए थे | तो आपके लिए एक नया मौका आ गया है | अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी की अभिनय वाली यह फिल्म काफी चर्चाओं में रहा है |

The Kerala Story Ott Zee5 Release

अब इस फिल्म को आखिरकार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है | वैसे दर्शकों द्वारा इसे काफी लंबे समय से इंतजार भी किया जा रहा था | रिपोर्ट्स की माने तो “द केरल स्टोरी” फिल्म को 13 जनवरी 2024 को Zee5 ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए दोबारा से रिलीज किया जाएगा |

सुदीप्तो सेन की निर्देशन में बनी हुई यह कमल की सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म केरल की एक हिंदू महिला की कहानी के साथ आपको जोड़ता है | फिल्म के शॉर्ट स्टोरी की बात करें तो एक लड़की पढ़ाई लिखाई के सिलसिले में हॉस्टल रहने जाती है |

“Sponsored Links”

जहां उसे ब्रायन वास कर दिया जाता है | उसके बाद उसे लव जिहाद के जरिए माइंड वास करते हुए सीरिया भेज दिया जाता है | जहां उसे इसी आईएसआईएस आतंकवादी संगठन के साथ जोड़ने के लिए मजबूर किया जाता है |

The Kerala Story की शॉर्ट स्टोरी

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली “The Kerala Story” के शॉट स्टोरी को आगे बढ़ते चले तो फिल्म के अंदर अदा शर्मा द्वारा मुख्य भूमिका में एक मुस्लिम लड़की की भूमिका निभाई गई है | जो पहले एक हिंदू लड़की थी |

पर लव जिहाद के चलते या माइंड वास के जरिए उसे मुस्लिम बनाया गया है | योगिता बिहानी के कट्टरपंथी मुस्लिम महिला की मुख्य भूमिका में नजर आ रही है | वही इस फिल्म में सोनिया बलानी द्वारा एक पत्रकार की भूमिका निभाई गई है | जो इस पूरे मामले की जांच करते हुए देखी जा सकती है |

The Kerala Story OTT Zee5 Release

इस दमदार फिल्म को आप ऑनलाइन ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 के जरिए 13 जनवरी 2024 को रिलीज की जाएगी | जिसको लेकर फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली अदा शर्मा द्वारा ओटीपी पर रिलीज होने पर कहा गया है कि, द केरल स्टोरी फिल्म को ओटीपी पर रिलीज होने से मैं काफी उत्साहित हूं!

यह काफी महत्वपूर्ण फिल्म है जो एक महत्वपूर्ण मुद्दे को आप जनमानस तक पहुंचती है | जिसके अंदर बहुत सारी सबक सिखाने को मिल जाती है | खास तौर पर यह फिल्म लड़कियों के लिए है जो अपना शहर छोड़कर दूसरे शहर में पढ़ाई के लिए जाती है |

महत्वपूर्ण लिंक – Tecno Pop 8 Smartphone features Price

Tecno Pop 8 Smartphone BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |