“Sponsored Links”

चट्टान से भी मजबूत 200MP कैमरा क्वालिटी और 15,600mAh बैटरी वाला फोन ने मचाई हलचल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ulefone Armor 26 Ultra Rugged Phone : अगर आप पर कैसे स्मार्टफोन की तलाश में है जो चट्टान से भी मजबूत और दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में हाली के दिनों में आया हो तो यह फोन आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट साबित होने जा रहा है |

Ulefone Armor 26 Ultra Rugged Phone

तगड़ी बिल्ड क्वालिटी के साथ तैयार किया गया यह Rugged Phone काफी दमदार पावर के साथ आता है | इस स्मार्टफोन में आपको 200MP Back कैमरा, 50MP Selfie कैमरा सपोर्ट के अतिरिक्त पावर बैकअप के लिए 15,600mAh बैटरी भी सपोर्ट मिल रहा है |

अगर आप भी एक बेहतर स्पेसिफिकेशन और दमदार वाले स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो Ulefone Armor 26 Ultra Rugged Phone इस नए स्मार्टफोन को आप देख सकते हैं जिसकी पूरी जानकारी हम विस्तार से दिए हैं |

Contents

Ulefone Armor 26 Ultra Rugged Phone

चट्टान जैसी पावर वाले लॉन्च हुए Ulefone Armor 26 Ultra इस स्मार्टफोन को मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन भी दिया गया है | जो इस मोबाइल को बेहद ही दमदार और मजबूत के साथ मार्केट में पेश किया गया है | वही वाटरप्रूफ के साथ ही डस्ट प्रूफ के लिए इस फोन में IP68 और IP69K रेटिंग भी मिली हुई है |

यानी कितना हूं ऊंचाई से यह स्मार्टफोन नीचे गिरे इसका कुछ नहीं बिगड़ने वाला है | इसके अलावा इस फोन को आप अपनी के साथ ही दूर और मिट्टी से भी बचा सकते हैं | वही गाने सुनने के लिए इस मोबाइल में 121dB स्पीकर सपोर्ट दिए गए हैं |

Ulefone Armor 26 Ultra स्मार्टफोन के फीचर्स

  • ▶ 15,600एमएएच बैटरी
  • ▶ 120वॉट फास्ट चार्जिंग
  • ▶ 50एमपी सेल्फी कैमरा
  • ▶ 200एमपी क्वॉड रियर कैमरा
  • ▶ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020
  • ▶ 6.78″ 120हर्ट्ज़ डिस्प्ले

Ulefone Armor 26 Ultra स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

स्क्रीन फीचर्स: चट्टान वाले मजबूत इस Ulefone Armor 26 Ultra स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले तगड़ा सपोर्ट दिया गया है | जहां स्क्रीन पर आपको 1080 x 2460 पिक्सल रेजोल्यूशन और 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के सपोर्ट दिए गए हैं |

यह डिस्प्ले स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनाई गई है जहां यूजर्स को 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है | डिस्प्ले को और मजबूत बनाने के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की लेयर प्रोटेक्शन भी दिया गया है |

परफॉर्मेंस: प्रोसेसर के तौर पर Ulefone Armor 26 Ultra स्मार्टफोन में आपको 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर तैयार किया गया MediaTek Dimensity 8020 चिपसेट उपयोग में लिया गया है | जहां आपको ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ 2.6गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड देखने को मिलती है |

इसके अलावा इस फोन में 12gb रैम के साथ 212GB की इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट दिए गए हैं | इसके अतिरिक्त 2TB मैमोरी कार्ड उपयोग कर सकते हैं |

बैटरी और चार्जर: यूलेफोन आर्मर 26 अल्ट्रा मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए 15,600mAh Battery दमदार बैटरी का सपोर्ट दिया गया है | कंपनी के अनुसार इस फोन को एक बार फुल चार्ज करने पर आप लगातार 1750 घंटे का स्टैंड बाय रखकर पावर बैकअप प्राप्त कर सकते हैं |

वही मोबाइल को चार्ज करने के लिए 120W fast charging का सपोर्ट दिया गया है | इसके अतिरिक्त रिवर्स चार्जिंग के लिए 33W dock चार्जिंग तथा reverse charging तकनीक मिली हुई है |

कैमरा फीचर्स: फोटोग्राफी मोबाइल के बैक में क्वॉ​ड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है | जहां मुख्य कैमरा लेंस 200MP Samsung HP3 सपोर्ट के साथ ही 50MP Ultra Wide-angle लेंस का सपोर्ट दिया गया है | इसके अतिरिक्त आपको 64MP Night Vision सेंसर दमदार सपोर्ट मिल रहा है | मोबाइल के बैक कैमरे सेटअप में ही आपको 3.2x Optical Zoom Telephoto सपोर्ट देखने को मिल रहा है |

सेल्फी कैमरा फीचर्स: स्मार्टफोन के जरिए खूबसूरत सेल्फी तस्वीर और रील्स बनाने के साथ ही वीडियो कॉलिंग करने के लिए Ulefone Armor 26 Ultra स्मार्टफोन में 50MP selfie camera फ्रंट सेल्फी कैमरे का सपोर्ट दिया गया है | इस कमरे में आपको 5पी लेंस के साथ ही 80.4° फिल्ड ऑफ व्यू सपोर्ट दिया गया है |

Important links – Ulefone Armor 26 Ultra Price

Ulefone Armor 26 Ultra Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मीडिया के क्षेत्र में करीब 4 साल का अनुभव प्राप्त है। Bharat24 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब ‘Gadgetupdatehindi.com’ वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।

Leave a Comment