Under 7000 Moto G04 New Phone : मोबाइल मार्केट में सस्ते स्मार्टफोन का सिलसिला काफी जोरों से चल रहा है | ऐसे में ग्राहक भी सस्ते स्मार्टफोन को ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं | इसी बीच मोटरोला कंपनी द्वारा मार्केट में कुछ दिन पहले ही Moto G24 Power को भारतीय मोबाइल मार्केट में 8999 की सस्ती कीमत पर लॉन्च किया गया है |
वहीं इसी बीच एक और नई जानकारी बाहर आ रही है कि भारत में जल्द ही मोटरोला कंपनी की ओर से एक नया सस्ता स्मार्टफोन उतारने जा रहा है | मोटरोला कंपनी की ओर से आने वाली यह अपकमिंग Moto G04 स्मार्ट फोन काफी लो बजट में देखने को मिलेगा |
आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम इस मोबाइल फोन के अंदर मिलने वाली फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ कीमतों के ऊपर मिलने वाली ऑफर डिस्काउंट की बात करने जा रहे हैं |
Moto G04 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डिटेल
मोटरोला इंडिया कंपनी की ओर से आने वाले या अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन का एक फोटो शेयर करके लांचिंग की जानकारी दी गई है | सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए ट्वीट करते हुए इस मोबाइल फोन का बैक पैनल दिखाया गया है |
The clock is ticking!!!
— Motorola India (@motorolaindia) February 8, 2024
The time to stun the world has arrived.
Stay Tuned. pic.twitter.com/IyUzTgLq42
फिलहाल इसे भारत के साथ ग्लोबल मार्केट में Moto G04 लांच होने की बात कही जा रही है | फिलहाल कंपनी की ओर से कोई भी आधिकारिक रिपोर्ट बाहर नहीं आ पाई है | लेकिन फिर भी आगामी स्मार्टफोन के तौर पर मोटो जी04 नाम के साथ ही आप फोन लॉन्च हो सकता है |
देखें Moto G04 स्मार्टफोन की अनुमानित कीमत
रिपोर्ट की माने तो मोटो जी04 स्मार्टफोन को दुनिया भर के मोबाइल मार्केट में €119 यूरो की कीमत पर लॉन्च किया गया था | कोई इस कीमत के अनुसार भारतीय करेंसी में 10,699 यह रुपए की कीमत पर देखने को मिल सकता है | ठीक ऐसे ही उम्मीद किया जा रहा है कि हिंदुस्तान में मोटो जी04 स्मार्टफोन को ₹7000 के सस्ते बजट में लॉन्च किया जा सकता है |
Moto G04 मोबाइल की फुल स्पेसिफिकेशन
- 6.6″ HD+ 90Hz Display
- UniSoC T606
- 8GB RAM (4GB + 4GB)
- 16MP Rear Camera
- 5MP Front Camera
- 10W 5,000mAh Battery
डिस्प्ले फीचर्स के तौर पर मोटो जी04 स्मार्टफोन के अंदर 6.6 इंच की बड़ी स्क्रीन जैसे फीचर्स दिए गए हैं | जहां आपको एचडी+ रेज्ल्यूशन सपोर्ट के साथ ही 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट का विकल्प देखने को मिल जाता है | यह डिस्पले स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बना हुआ है |
Moto G04: रैम और प्रोसेसर फीचर्स
मोबाइल के अंदर डाटा स्टोर करने के लिए Moto G04, 4जीबी रैम ऑप्शन के साथ लांच किया गया है | जहां आपको 64GB के इंटरनल स्टोरेज मेमोरी का सपोर्ट मिला हुआ है | इसके अतिरिक्त 4 जीबी रैम बूस्टर टेक्नोलॉजी भी उपलब्ध कराई गई है | इसी के साथ वर्चुअल रैम को जोड़कर कल 8GB रैम की पावर देखने को मिलेगी |
परफॉर्मेंस के लिए इस मोबाइल फोन के अंदर यूनिसोक टी606 सीपीयू वाला प्रोसेसर उपलब्ध कराया गया है | वही ग्राफिक्स फीचर्स के तौर पर आपको माली जी57 जीपीयू लाजवाब सपोर्ट मिलेगा | फोन के अंदर ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर एंड्रॉयड 14 ओएस शानदार सपोर्ट दिया गया है |
मोटो जी04 कैमरा और बैटरी फीचर्स
फोटोग्राफी करने के लिए मोटो जी04 मोबाइल के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैशलाइट के साथ 16 मेगापिक्सल का मुख्य प्राइमरी कैमरा दिया गया है | वही वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट के 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा का सपोर्ट दिया गया है |
मोबाइल को पावर बैकअप उपलब्ध कराने के लिए मोटो जी04 स्मार्टफोन में आपको 5,000एमएएच बैटरी का सपोर्ट देखने को मिलेगा | जिसे कम समय में जल्दी चार्ज करने के लिए 10वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिली हुई है |
वही इस फोन में आपको Dolby Atmos Stereo speaker लाजवाब सपोर्ट दिया गया है | धूल और मिट्टी से बचाने के लिए IP52 रेटिंग दी गई है | कनेक्टिविटी के तौर पर डबल सिम 4G और ब्लूटूथ के साथ वाईफाई का सपोर्ट मिलेगा |
महत्वपूर्ण लिंक – Moto G04 Price
Moto G04 Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- Oneplus की नींद उड़ाने आएगा POCO X6 Neo धांसू स्मार्टफोन! हिंदुस्तान में लॉन्च से पहले कीमत और फीचर्स आई बहार
- सस्ती कीमत में लगेगा Vivo Y18, Y18e, Y03 मोबाइल्स का मेला! लीक हुई रिपोर्ट में आई सामने
- केवल 6799 रुपये में लॉन्च हुआ 5000mAh बैटरी और 90Hz स्क्रीन वाला सस्ता LAVA Yuva 3 का धांसू स्मार्टफोन
- आखिरी बजट सत्र 2024 में हुआ (Lakhpati Didi Yojana) लखपति दीदी योजना की शुरुआत
- SBI YONO App क्या आप भूल गए है… ‘यूजरनेम या पासवर्ड?’ कोई बात नहीं, ऐसे करें तुरंत 1 मिनट में रिसेट
- सबको मिलेगा आधार सेवा केंद्र खोलने का मौका जाने क्या है नया एग्रीमेंट 2024
- प्यार की मोमबत्ती जलाने आया 50MP कैमरा के साथ OPPO A78 धांसू स्मार्टफोन, धाकड़ फीचर्स ने दिया खुला चैलेंज