“Sponsored Links”

2 साल की वारंटी के साथ 12जीबी रैम में खरीद लाएं ये 5G फोन, 10 हजार से कम में हैं लूटने वाली डील!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

itel P55 Plus Price : सस्ते स्मार्टफोन के लिए लोग इंफिनिक्स और इटेल के स्मार्टफोन कंपनियों के पास जाना अधिक पसंद करते हैं क्योंकि बेहद ही सस्ती कीमत पर शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन उपलब्ध कराने में इन कंपनियों को महारत हासिल है | इसी बीच मार्केट में इटेल कंपनी की ओर से itel P55+ स्मार्टफोन को लॉन्च करने की जानकारी आ चुकी है | फिलहाल कंपनी की ओर से इस नए सस्ते स्मार्टफोन को अफ्रीका में उतार दिया गया है

Itel P55 Plus Price

जिसके अंदर आपको 16GB रैम (8GB+8GB) की ताकत के साथ ही 45W PowerCharge कल लाजवाब सपोर्ट और 50 एमपी का कैमरा सेटअप दिया गया है | चलिए आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए आइटेल पी55 प्लस स्मार्टफोन की पूरी स्पेसिफिकेशन और कीमत की डिटेल प्राप्त करते हैं |

itel P55 Plus Price: के बारे में जाने

फिलहाल अफ्रीका के मोबाइल बाजार में कंपनी द्वारा इस सस्ते स्मार्टफोन के तीन मेमोरी वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं | जहां आपको 4GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और टॉप मॉडल वेरिएंट में 8GB रेम प्लस 256 बीबी की इंटरनल स्टोरेज विकल्प शामिल किए गए हैं |

अगर हम इस मोबाइल फोन की शुरुआती कीमत की बात करें तो अमेरिकी डॉलर में $140 उस से शुरू होता है | भारतीय रुपए में लगभग 11699 की रेंज में आता है | एयरटेल द्वारा लांच हुआ यह लो बजट स्मार्टफोन को Royal Green, Galaxy Blue और Meteor Purple कलर आप विकल्प के साथ खरीद सकते हैं |

itel P55 Plus मोबाइल की फुल स्पेसिफिकेशन

  • 6.6″ 90Hz Display
  • 8GB Extended RAM
  • Unisoc T606
  • 50MP Rear Camera
  • 8MP Front Camera
  • 45W PowerCharge
  • 5,000mAh Battery

इस सस्ते आइटेल पी55 प्लस स्मार्टफोन के अंदर डिस्प्ले फीचर्स के लिए आपको 6.6 इंच की बड़ी स्क्रीन का सपोर्ट देखने को मिलेगा जो एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है जहां आपको पांच फूल स्टाइल देखने को मिलेगा | रिफ्रेश रेट के लिए आपको 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट आउटपुट सपोर्ट दिया गया है |

बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा कोर के साथ 1.6गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड सपोर्ट वाला यूनिसोक टी606 आक्टाकोर प्रोसेसर उपलब्ध कराया गया है | ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर itel P55+ एंड्रॉयड 13 का शानदार सपोर्ट मिला हुआ है |

itel मोबाइल में आपको 4GB की एक्सपेंडेबल रैम के साथ ही 4GB की एक्सपेंडेबल रैम का सपोर्ट देखने को मिलेगा | इसी क्रम में आपको 4GB फिजिकल रंग के साथ बढ़कर 8GB तथा 8GB फिजिकल लैंप के साथ आपको 16GB रैम की ताकत देखने को मिलेगी |

itel P55+: कैमरा क्वालिटी फीचर्स

itel के इस सस्ते आइटेल पी55 प्लस स्मार्टफोन में आपको डबल रियर कैमरा का सपोर्ट देखने को मिलेगा | बैक पैनल पर एलईडी फ्लैशलाइट के साथ 50 एमपी का में कैमरा लेंस दिया गया है जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8 एमपी का फ्रंट कैमरा सपोर्ट मिला हुआ है |

आइटेल पी55 प्लस स्मार्टफोन बैटरी बैकअप फीचर्स

मोबाइल को तगड़ा पावर बैकअप देने के लिए itel P55 Plus स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी का शानदार सपोर्ट उपलब्ध कराया गया है | फोन को तत्काल प्रभाव से चार्ज करने के लिए 45 वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है |

महत्वपूर्ण लिंक – itel P55 Plus Price

itel P55 PlusBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |