“Sponsored Links”

Up Family Id Kaise Banaye : सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान! यूपी के हर परिवार का बनेगा फैमिली कार्ड,Family id Card Apply

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Up Family Id Card Kaise Banaye : उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार के ओर से चल रही एक कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के हर परिवार का फैमिली कार्ड बनेगा ऐसा ऐलान किया है | जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जल्द ही फैमिली आईडी कार्ड के नाम से एक नया कार्यक्रम शुरू होने वाला है |

Up Family Id Card Kaise Banaye

इस परिवार आईडी कार्ड के जरिए केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन तक सीधे पहुंचाया जाएगा | फैमिली आईडी कार्ड के जरिए मुख्य रूप से साथ योजनाओं पर अधिक फोकस दिया जाएगा | वैसे आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम U.P. फैमिली आईडी कार्ड कैसे बनाएं के संबंध पूरी gadget update hindi जानकारी देने जा रहे हैं |

ऐसे में अगर आप इस आर्टिकल पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो यहां पर अप फैमिली कार्ड बनाने के संबंध लगने वाले दस्तावेज और पात्रता मापदंड की पूरी जानकारी आप तक पहुंचाई जाएगी | इसके अलावा यूपी परिवार आईडी कार्ड को बनाने के लिए निम्नलिखित तरीकों को भी बताया जाएगा |

“Sponsored Links”

Family Id Card Kya hai Jane?

उत्तर प्रदेश और सरकार की ओर से चलाई जाने वाली नागरिकों के हित में योजनाओं के साथ ही केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सभी सरकारी योजनाओं से राज्य में मौजूद सभी नागरिकों को सही तरीके से लाभ मिल सके | इसलिए यूपी फैमिली आईडी कार्ड बनाने की स्कीम चलाई जा रही है |

कुछ समय पहले सरकार की तरफ से हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी के साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं जैसे की – Ration card, studentship, skill development, subsidy grant to farmers, grant to workers, employment and pension to youth. जैसे कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे उन तक पहुंचाने के उद्देश्य से Up Family Id Yojana का संचालन किया जाएगा | नीचे के क्रम में हम जानेंगे Family id Card Apply Online की पूरी प्रक्रिया कैसे करनी है |

राज्य सरकार की तरफ से चलाई जा रही UP Family id Card Apply योजनाओं के अंदर उत्तर प्रदेश के सभी परिवार की यूपी फैमिली आईडी के लिए सरकार द्वारा एक आधिकारिक वेबसाइट को लांच कर दिया गया है जिसके जरिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे | ऐसे परिवार जिनके राशन कार्ड नहीं बने हैं उनको भी UP Family Id के लिए Registration करनी होगी | इसके बाद उनको Unique Family id Number उपलब्ध कराया जाएगा |

इसके बाद से सरकार द्वारा चलाई जाने वाली तमाम योजनाओं का लाभ उठाने के अतिरिक्त उनके पास एक Up family Id Card के तौर पर एक सरकारी दस्तावेज भी उपलब्ध हो जाएगा | वहीं राज्य में मौजूद ऐसे नागरिक जिनका राशन कार्ड पहले से बना हुआ है उनको भी फैमिली आईडी के अंतर्गत पंजीकरण किया जाएगा | तथा उनको भी Family Id Number – उनका Ration Card नंबर को जारी किया जाएगा |

Family Identity card in up योजना के उद्देश्य

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही न्यू यूपी फैमिली आईडी (New Family id) स्कीम में पंजीकरण करने से पहले महत्वपूर्ण उद्देश्य की जानकारी अवश्य प्राप्त कर ले |

  • उत्तर प्रदेश परिवार आइडेंटी कार्ड केवल उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी ही पात्र माने जाएंगे |
  • गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को सरकार द्वारा मिलने वाले तमाम सरकारी योजनाओं के साथ मिलने वाले लाभ को जोड़ा जाएगा |
  • भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए एक व्यक्ति को एक रोजगार देने का उद्देश्य रखा गया है |
  • राज्य सरकार द्वारा up Family id Registration Portal को संचालित करने के उपरांत मध्य परिवारों का एक डेटाबेस तैयार करके उनको सही लाभ दिलाने का लक्ष्य है |
  • एक बार उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी कार्ड बनवाने के उपरांत Family id Update Kaise Karen की सुविधा भी आपको मिलेगी |

UP Family ID Ek Parivar Ek Pahchan के लिए आवेदन हेतु (Ability)

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाई जा रही एक परिवार एक पहचान के तौर पर यूपी फैमिली आईडी में पंजीकरण करने से पहले पोर्टल पर दर्ज कराए गए दिशा निर्देश को पहले पढ़ ले:

  • up Family id Registration करने से पहले सदस्यों के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है |
  • परिवार रजिस्ट्रेशन हेतु सदस्यों के मोबाइल नंबर पर ओटीपी के माध्यम से ई केवाईसी किया जाएगा |
  • जिन जिसके लिए उनके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है |
  • ऐसे परिवार जिनके पास राशन कार्ड पहले से उपलब्ध है, उनकी राशन कार्ड संख्या ही फैमिली आई0डी0 होगी |
  • और उनके फैमिली आईडी बनवाने की कोई आवश्यकता नहीं है |
  • राशन कार्ड है, तो आप राशन कार्ड संख्या के दर्ज करके पोर्टल पर फैमिली आई0डी0 डाउनलोड/प्रिन्ट कर सकते हैं |
  • ऐसे व्यक्ति जो किसी राशन कार्ड के साथ पहले से जुड़े हैं, उनको अन्य परिवारों में नहीं जोड़ा जाएगा |
  • अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है, तो आप उत्तर प्रदेश फैमिली रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं |
  • उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी रजिस्ट्रेशन करने के बाद एप्लीकेशन स्टेटस देखने के लिए 15 अंकों की एप्लीकेशन संख्या डालकर आप स्टेटस की जांच कर सकते हैं |

How to Apply for a New Family id कार्ड कैसे बनाएं

अगर आप भी उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से चलाई जा रही UP Family ID कार्ड स्कीम के अंतर्गत unique identification number वाला एक आईडी कार्ड बनाना चाहते हैं, {https://gadgetupdatehindi.com} तो राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए सरकारी पोर्टल के माध्यम से UP Family ID बनाने के लिए नीचे निम्नलिखित चरणों को देखें:

  • उत्तर प्रदेश के नागरिकों को फैमिली आईडी कार्ड पंजीकरण करने के लिए https://familyid.up.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा |
  • पोर्टल के आधिकारिक होम पेज पर उपलब्ध ‘Apply for UP Family ID’ लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा |
  • पोर्टल पर मौजूद न्यू रजिस्ट्रेशन पृष्ठ पर आपको अपने परिवार के मुखिया का ‘नाम’ और ‘मोबाइल नंबर’ दर्ज करके ओटीपी वेरीफिकेशन करना होगा |
 Up Family Id Card Registration Page
  • मोबाइल नंबर बॉक्स में आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को दर्ज करें |
  • आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा | ओटीपी के साथ कैप्चा भरकर आगे बढ़े |
Up Family Id Card Kaise Banaye
  • आपके द्वारा सफलतापूर्वक ओटीपी वेरिफिकेशन करने के उपरांत एक (Thank You) नोटिफिकेशन मैसेज दिखाई देगा |
Up Family Id Card Kaise Banaye
  • इस पृष्ठ पर उपलब्ध ‘Sing In to Continue’ लिंग पर क्लिक करके आगे बढ़े |
Up Family Id Card Kaise Banaye
  • अब आपका आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर को दर्ज करके ओटीपी वेरीफिकेशन प्रक्रिया को कंप्लीट करें |
  • अगर आप फैमिली के मुखिया हैं, और आपका राशन कार्ड पहले से बना हुआ है और उसे राशन कार्ड में आधार नंबर लिंक है तो आप अपने आधार कार्ड नंबर को दर्ज कर सकते हैं |
  • इसके अतिरिक्त अगर आप परिवार सदस्य हैं, जिनका नाम राशन कार्ड के साथ लिंक है | और उसमें आपका आधार नंबर भी लिंक है |
  • तो भी आप इस प्रक्रिया को अपनाकर अपना उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी कार्ड के लिए पंजीकरण कर सकते हैं |
  • यहां तक तो ठीक है! अब आगे के क्रम में आपके सामने एक familyid.up.gov.in पोर्टल का न्यू डैशबोर्ड स्क्रीन पर खुलकर आएगी |
  • जहां पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा |
Up Family Id Card Kaise Banaye
  • आपके द्वारा अपना या अपने परिवार के किसी सदस्य का आधार नंबर दर्ज करने के बाद आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड जाएगा |
Up Family Id Card Kaise Banaye
  • OTP वेरिफिकेशन करने के उपरांत ‘फैमिली आईडी- एक परिवार एक पहचान’ का एक नया पृष्ठ खुलकर आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा |
  • इस पृष्ठ के स्क्रीन पर पहले से मौजूद राशन कार्ड में परिवार की कुल सदस्यों की संख्या दिखाई देगी |
  • अगर आप राशन कार्ड में दर्ज परिवार के किसी एक सदस्य के तौर पर उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी कार्ड डाउनलोड कर रहे हैं, तो भी आपको यह पूरी डिटेल दिखाई देगी |
  • इसी पृष्ठ पर मौजूद ‘फैमिली आईडी देखे एवं प्रिंट हेतु आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजें’ वाले इस लिंक पर क्लिक करके ओटीपी प्राप्त करें |
Up Family Id Card Kaise Banaye
  • आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करने के उपरांत वेरिफिकेशन को सफलतापूर्वक करने के उपरांत नीचे दिखाएं गए “प्रिंट हेतु यहां क्लिक करें” लिंक पर क्लिक करें |
  • ऊपर बताए गए उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी कार्ड लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नए पृष्ठ पर राशन कार्ड में दर्ज परिवारों के के सभी सदस्यों के नाम, जन्मतिथि, रिलेशन, आधार कार्ड की लास्ट चार डिजिट, और वेरिफिकेशन हो चुके सदस्यों की तस्वीर वाली “Family Id Card” आपको स्क्रीन पर दिखाई देगी |
Up Family Id Card Kaise Banaye

ऊपर उपरोक्त बताई गई जानकारी को सावधानी पूर्वक पूरा करने के उपरांत आप भी आसानी से Up Family Id Card Kaise Banaye के संबंधित सभी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं | और इन सभी निम्नलिखित स्टेप को पूरा करके उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी कार्ड का पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं |

How to print Up Family id Card कैसे होगा देखें

अगर आप भी घर बैठे अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर के मदद से Up family id Card को प्रिंट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Up Family id के आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाकर उपलब्ध कराए गए Download Family Id Card लिंक को क्लिक करके | दिए हुए बॉक्स में आपको Print Up family Id संख्या भरकर इसे आसानी से प्रिंट अथवा डाउनलोड के लिए पीडीएफ फाइल प्राप्त करनी होगी |

Download Up Family Id Card Online स्टेप देखें

  • मोबाइल के जरिए UP Family ID Card को डाउनलोड करने के लिए नीचे निम्नलिखित स्टेप को पूरा करें:
  • सबसे पहले आपको UP Family ID Card आधिकारिक (https://familyid.up.gov.in) वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर मौजूद मेनू बार में “Login and then Download” लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • इसी क्रम में आपको एक नया विकल्प “Download Family Id E-Card” दिखाई देगा, इस लिंक पर आपको क्लिक करना होगा |
  • यहां पर आपसे 12 नंबर के आधार कार्ड संख्या या रजिस्टर मोबाइल नंबर के साथ ही आपको कैप्चा कोड भरना होगा |
  • उसके बाद अगले पृष्ठ पर आपके सामने “Download E-Card” करने का एक बटन दिखाई देगा |
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने UP Family ID Card से जुड़ी हुई सभी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी |
  • अब आप यहां से सीधे तौर पर फैमिली आईडी कार्ड को डाउनलोड अथवा पीडीएफ फाइल बनाकर प्रिंट निकाल सकते हैं |

किसी भी तरह की हुई असुविधा के लिए आप उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही familyid.up.gov.in पोर्टल के संबंधित जानकारी को प्राप्त करने के लिए [email protected] के जरिए ईमेल करके अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं |

Ek Parivar ek Pehchan – Family ID Portal

Family Id 768X747 1

FAQs: Up Family Id Card Kaise Banaye 2024

Up Family Id Card क्या है?

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के तरफ से राज्य के सभी नागरिकों को Up Family Id Card स्कीम के साथ जोड़कर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं से सीधे लाभान्वित करने का उद्देश्य रखा गया है |

क्या राशन कार्ड से अप फैमिली राशन कार्ड बन सकता है?

जी हां अगर आपके पास राशन कार्ड मौजूद है तो आप परिवार के किसी भी सदस्य के आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर के जरिए Up Family Id Card कार्ड को ऑनलाइन घर बैठे बनवा सकते हैं |

क्या बिना राशन कार्ड के Up Family Id Card बनवा सकते हैं?

जी हां बिल्कुल अगर आपके पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है तो भी (https://familyid.up.gov.in) आप आधिकारिक वेब पोर्टल के जरिए अपना उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी कार्ड के लिए पंजीकरण कर सकते हैं |

Up Family Id Card Online कैसे बनाएं?

अगर आप भी घर बैठे अपने लैपटॉप अपना मोबाइल के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही UP फैमिली आईडी कार्ड में पंजीकरण करने के संबंध पूरी जानकारी इसी आर्टिकल पोस्ट के जरिए आप तक पहुंचाई है जरूर देखें |

महत्वपूर्ण लिंक – Up Family Id Card Online Kaise Banaye

Up Family Id Card Banana SikheBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं योगेश पांडे, पिछले 4 वर्षों से अखबारों के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़ा हुआ हूं! उससे पहले मैं कई महाविद्यालय और विद्यालयों में शिक्षक का काम किया हूं! ऐसे में, मैं 3 वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम के माध्यम से आप तक सेवाएं पहुंच रहा हूं | मेरा उद्देश्य अपने ऑनलाइन पाठकों तक सही और सटीकतम जानकारी पहुंचाना तथा नई टेक्नोलॉजी से उनको हमेशा सही जानकारी के साथ रूबरू करना ही है | ऐसे में, मैं अन्य पाठ को द्वारा लिखे गए आर्टिकल को एक बार अपने स्तर पर जांच करके ही उसे पब्लिश करता हूं! ताकि आप तक बिल्कुल सही और सटीक जानकारी पहुंचाई जा सके |