“Sponsored Links”

एक साथ Vivo के तीन Vivo T3 Lite 5G, Y28s 5G, Y28e 5G फोन का लगेगा जमावड़ा! लॉन्च से पहले BiS पर दिखी डिटेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo T3 Lite 5G – Y28s 5G- Y28e 5G phone details spotted on BiS : हिंदुस्तान की बीआईएस वेबसाइट और ब्लूटूथ ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन वेबसाइट के जरिए वीवो कंपनी की ओर से जल्द ही तीन नए स्मार्टफोन का जमावड़ा देखने को मिलेगा | जहां स्मार्टफोन से जुड़ी हुई डिटेल देखने को मिली है |

Vivo T3 Lite 5G - Y28S 5G- Y28E 5G

इन स्मार्टफोन में आपको Vivo T3 Lite 5G, Vivo Y28s 5G और Vivo Y28e 5G नाम के साथ तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं |

इस समय आ रही नहीं अपडेट के जरिए हम आपको इन तीनों स्मार्टफोन से जुड़ी हुई बेहतरीन जानकारियां उपलब्ध कराने जा रहे हैं | ऐसे में अगर आप भी बजट रेंज में वीवो ब्रांड के दमदार फीचर्स और बेहतर खूबियों वाले स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो इन स्मार्टफोन की जानकारी को अवश्य देखें |

Contents

वीवो स्मार्टफोन की BIS and Bluetooth SIG रिपोर्ट

  • फिलहाल इन दोनों सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर Vivo T3 Lite 5G, Vivo Y28s 5G और Vivo Y28e 5G फोन को इसी नाम के साथ लिस्ट किया गया है |
  • जहां उपलब्ध कराई गई डिटेल में Vivo T3 Lite 5G का मॉडल नंबर V2356 के साथ दर्शाया गया है | इसके अलावा Vivo Y28e 5G का मॉडल नंबर V2307 और तीसरे फोन Vivo Y28s 5G का V2346 के साथ लिस्ट किया गया है |
Bis And Bluetooth Sig Report Of Vivo Smartphone
  • इन तीनों स्मार्टफोन को BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी डिटेल के साथ देखा गया है | जहां वीवो के Vivo Y28s 5G इस फोन को भारतीय वेरिएंट मॉडल नंबर V2351 के साथ उपलब्ध कराया गया है | पता अन्य मॉडल नंबर ग्लोबल मार्केट में लॉन्च की जा सकते हैं |
  • वीवो मोबाइल्स के इन तीनों स्मार्ट फोन की मॉडल नंबर और नाम के अलावा कोई डिटेल देखने को नहीं मिली है |

Vivo T3 5G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन

इसी वर्ष मार्च महीने में वीवो कंपनी की ओर से Vivo T3 5G फोन को मार्केट में लॉन्च किया गया था जिसका स्पेसिफिकेशन नीचे दर्ज है |

स्क्रीन फीचर्स: डिस्प्ले फीचर्स के लिए Vivo T3 5G में 6.67 इंच का फुल एचडी+ सपोर्ट वाला एमोलेड डिस्प्ले पैनल दिया गया है | जहां यूजर्स को 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ ही 2400 x 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन के फीचर्स मिलते हैं |

प्रोसेसर: तगड़ी वाली परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट का सपोर्ट मिला हुआ है |

रैम और स्टोरेज: फिलहाल इन स्मार्टफोन को दो स्टोरेज विकल्प के साथ लांच किया गया है | 8GB LPDDR4X रैम + 128GB स्टोरेज मेमोरी और 8GB रैम के साथ 256GB की UFS2.2 इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट दिए गए हैं | इसके अलावा यहां आपको 8GB टर्बो सपोर्टेड रैम की वजह से 16GB रैम की ताकत देखने को मिलती है |

कैमरा फीचर्स: फोटो कैप्चर करने के लिए स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल गैर कैमरे का सेटअप दिया गया है | जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX 882 मुख्य कैमरे का सपोर्ट मिलता है |

इसके अलावा 2 मेगापिक्सल बोकेह कैमरा के अतिरिक्त एक फ्लिकर सेंसर दिया गया है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है |

बैटरी और चार्जर: मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए Vivo T3 5G में 5000mAh की बैटरी दमदार सपोर्ट दिया गया है | इसे चार्ज करने के लिए आपको 44वॉट फास्ट चार्जिंग सुविधा देखने को मिल रही है |

Important links – Vivo T3 Lite 5G Price

OnePlus Nord 4  Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सुमित कुमार गुप्त, पिछले एक वर्षों से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं देखता हूं खासतौर पर मैं सोशल मीडिया के जरिए पाठकों तक नई टेक्नोलॉजी और के साथ टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई नई-नई तकनीक के साथ सोशल मीडिया पर आए अपडेट और नए ब्रांड के साथ पुराने ब्रांड में आए प्रोडक्ट के संबंध सही जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता रहता हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिलता है, इसलिए मैं आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं! ऐसे ही आप मेरे लिखे गए आर्टिकल को पढ़ते रहें और अपने अनुभव को कमेंट के जरिए शेयर भी करते रहे |

Leave a Comment