Vivo T3x 5G price in India leaked : मोबाइल मार्केट में वीवो कंपनी की ओर से जल्द ही भारतीय मार्केट में Vivo T3x 5G इस न्यू स्मार्टफोन को 17 अप्रैल के दिन लांच किया जाएगा | लांच होने से ठीक 1 दिन पहले स्मार्टफोन की कीमत ऑन से जुड़ी हुई जानकारियां बाहर आ चुकी हैं |
ऐसे में अगर आप भी एक बजट रेंज में वीवो कंपनी का ही स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो वीवो टी3एक्स 15 हजार रुपये कम कीमत वाला ही आपको आपके लिए बेहतर विकल्प बन सकता है |
वही इस पोस्ट के जरिए स्मार्टफोन की लीक हुई कीमत और स्पेसिफिकेशन के साथ मिलने वाली जबरदस्त ऑफर डील की पूरी जानकारी आप तक पहुंचाने जा रहे हैं |
Vivo T3x 5G price in India leaked
लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार वीवो टी3एक्स 5जी फोन को फिलहाल दो मॉडल वेरिएंट में उपलब्ध करवाया जाएगा | ट्विटर के जरिए शेयर किए गए अभिषेक यादव प्रोफाइल के अनुसार स्मार्टफोन के लिए कोई कीमत और इस पर मिलने वाली ऑफर की डिटेल देखने को मिल रहा है |
- 4GB RAM + 128GB Storage = ₹12,999
- 6GB RAM + 128GB Storage = ₹13,999
जहां 4GB रैम और 6GB रैम जैसे वेरिएंट शामिल किए गए हैं | किन स्मार्टफोन पर डिस्काउंट और कैशबैक के बाद बेस मॉडल वेरिएंट को 12999 की कीमत पर उपलब्ध करवाया जा सकता है |
इसके अतिरिक्त 6GB की रैम वाले स्मार्टफोन को 13999 या 1499 की रेंज में उपलब्ध करवाया जा सकता है | फिलहाल Vivo T3x 5G मोबाइल की असली कीमत लांच होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी |
Vivo T3x 5G फोन ताकतवर फीचर्स
- 6.72″ FHD+ LCD 120Hz Display
- 50MP + 2MP Camera
- 8MP Selfie Camera
- 6,000mAh Battery
- 44W Charging
लांच होने से पहले वीवो के इस न्यू वीवो टी3एक्स 5जी स्मार्टफोन के अंदर आपको Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा रहा है | जहां आपको चार नैनोमीटर फैब्रिकेंस पर बना हुआ यह चिपसेट दमदार परफॉर्मेंस देगा | वहीं इसमें 2.2GHz तक क्लॉक स्पीड के सपोर्ट दिए जाएंगे | इसी हफ्ते लॉन्च हुए realme P1 Pro 5G स्मार्टफोन के अंदर भी यही प्रोसेसर दिया गया है |
वीवो टी3एक्स 5जी स्मार्टफोन का स्पेसिफिकेशन
बैटरी और चार्जर: स्मार्टफोन को पावर बैकअप देने के लिए वीवो कंपनी ने Vivo T3x 5G मोबाइल के बैक साइड में 6,000एमएएच बड़ी बैटरी का उपयोग किया है | वही मोबाइल को कम समय में चार्ज करने के लिए 44वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिल रही है |
कैमरा क्वालिटी: खूबसूरत वाली फोटोग्राफी कैप्चर करने के लिए Vivo T3x स्मार्टफोन के बैक साइड पर डबल रियल कैमरे का सपोर्ट दिया गया है | जहां मुख्य कैमरा आपको 50-मेगापिक्सल में लेंस के साथ दूसरा 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस सपोर्ट दिया गया है | ब्यूटीफुल सेल्फी तस्वीर कैप्चर करने के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है |
डिस्प्ले फीचर्स: वीवी टी3एक्स मोबाइल में स्क्रीन फीचर्स के लिए 6.72 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट दिया जा सकता है | वही स्क्रीन में पंच-होल स्टाइल डिजाइन के अतिरिक्त यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर तैयार की गई है | जहां आपको 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट देखने को मिलेगा |
अन्य फीचर्स: गाने सुनने के लिए Dual stereo speakers सपोर्ट दिया गया है | इस फोन के अंदर ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट दिया गया है | सिक्योरिटी के लिए Side mounted fingerprint scanner सपोर्ट मिल रहा है | धूल और मिट्टी से बचने के लिए IP64 rating दी जा सकती है |
- एक सिंगल चार्ज में करें, 725 किलोमीटर दूरी की सवारी! कीमत और फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश
- जल्द दिखेगा मार्केट में Mahindra का Thar Five Door SUV का जलवा! लीक हुई फीचर्स और कीमत की डिटेल
- 24GB रैम की ताकत से दिखाएगी Vivo की औकात! इसी महीने OPPO A1i लॉन्च होगा तगड़ा फोन
- दिमाग की बत्ती जला देगा Vivo S19 न्यू series स्मार्टफोन! फीचर्स के साथ सामने आई लॉन्च की टाइमलाइन
- 5G-Advanced टेक्नोलॉजी वाला न्यू 5.5G फोन हुआ लॉन्च! गर्दा मचा देगा सीधे Satellite कॉल फीचर्स
- सिंगल चार्ज में 280km रेंज के साथ! मार्केट में धमाल मचाने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें कीमत और फीचर्स
- 1KW Free subsidy Solar Panel: हिंदुस्तान में सबसे सस्ता 1 किलोवाट सोलर पैनल अब और सस्ता! ऐसे मिलेगा लाभ
- Bakri Palan Loan: सरकार देगी, बकरी पालन हेतु 50 लाख रुपए तक का डायरेक्ट लोन, ऐसे ले लाभ
Important links – Vivo T3x 5G Price
Vivo T3x 5G Price Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |