“Sponsored Links”

लॉन्च सबसे पहले Vivo V30 Pro स्मार्टफोन की रेंडर्स और फुल फीचर्स के साथ लांचिंग की टाइमलाइन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo V30 Pro 5G full-spec : अभी ताजा रिपोर्ट की बात करें तो वीवो वी30 प्रो 5G स्मार्टफोन की लॉन्च नजदीक आ रही है | ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ दिन पहले ही किसी मोबाइल फोन को गीकबेंच, ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन वेबसाइट के अतिरिक्त कुछ अन्य डेटाबेस साइट पर इसे देखा गया है |

Vivo V30 Pro 5G Full-Spec
Vivo V30 Pro 5G full-spec

इन स्रोतों के अनुसार सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर भी स्मार्टफोन से जुड़ी हुई काफी डिटेल बाहर आ रही है | फिलहाल ट्विटर के जरिए इसने स्मार्टफोन की एंड्रॉयड वर्जन के साथ ही कैमरा बैटरी और प्रोसेसर के नाम की जानकारी बाहर आ रही है | इसलिए आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए स्मार्टफोन से जुड़ी हुई सभी जानकारी को आप तक इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम पहचाने जा रहे हैं |

Vivo V30 Pro 5G का डिजाइन देखें

  • अब तक यह तो कंफर्म हो चुका है कि इस Vivo V30 Pro 5G फोन को ब्लैक और ग्रीन रंग के साथ लांच किया जा सकता है |
  • वही स्क्रीन पर आपको पंच होल कैमरा डिजाइन के साथ ही किनारो पर घुमावदार लुक देखने को मिलेगा |
  • किसने स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में दाएं और कोने में मौजूद कैमरा माड्यूल दिया गया है | जिसे दो भागों में विभाजित किया गया है |
See The Design Of Vivo V30 Pro 5G
  • जहां ऊपरी भाग में तीन कैमरा लेंस के अतिरिक्त जींस ब्रांडिंग की गई है |
  • इसके अतिरिक्त इस एरिया में आपको ऑरा लाइट और फ्लैशलाइट लेंस के विकल्प दिए गए हैं |
  • मोबाइल मोबाइल के पिछले भाग में आपको वर्टिकल वो ब्रांडिंग देखने को मिलेगी |
  • इसके अतिरिक्त दाएं साइड में पावर बटन के साथ वॉल्यूम रॉक और बटन दिए गए हैं |

Vivo V30 Pro स्मार्टफोन के बेहतरीन फीचर्स

स्क्रीन फीचर्स के लिए वीवो V30 प्रो 5G स्मार्टफोन में आपको 6.78-इंच AMOLED स्क्रीन का सपोर्ट दिया गया है | जिस पर 2,800-निट पीक ब्राइटनेस, 2800×1260p रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ ही इस डिस्प्ले में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट देखने को मिलेगा |

Vivo V30 Pro 5G संभावित स्पेसिफिकेशन की जानकारी!

वैसे वीवो कंपनी की ओर से Vivo V30 Pro स्मार्टफोन से जुड़ी हुई लॉन्चिंग और स्पेसिफिकेशन की डिटेल जल्दी आने वाली है | वैसे उम्मीद जताई जा रही है कि अगले महीने इस सीरीज के स्मार्टफोन को हिंदुस्तान में लॉन्च किया जा सकता है |

Vivo V30 Pro 5G SpecificationDetails
Display6.78-inch AMOLED screen
Resolution2800×1260 pixels
Refresh Rate120Hz
Brightness2,800 nits peak
Rear Cameras50MP main, 50MP ultrawide, 50MP portrait
ProcessorMediaTek Dimensity 8200 SoC
RAMUp to 12GB LPDDR5X
Storage512GB UFS 3.1
Battery5,000mAh with 80W fast charging
SoftwareFunTouchOS 14 based on Android 14
ConnectivityNFC support
Weight188 grams
Dimensions164.4mm x 75.1mm x 7.5mm
ResistanceIP54 dust and water resistance

महत्वपूर्ण लिंक – Vivo V30 Pro 5G Price

Vivo V30 Pro 5G BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मीडिया के क्षेत्र में करीब 4 साल का अनुभव प्राप्त है। Bharat24 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब ‘Gadgetupdatehindi.com’ वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।