“Sponsored Links”

3D कर्व डिस्प्ले और 16जीबी तक रैम के साथ लॉन्च होगा Vivo Y200 Pro 5G बुलडोजर की पावर वाला स्मार्टफोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo Y200 Pro 5G launched in India and price : भारतीय बाजारों में वीवो कंपनी की ओर से वाई200 सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है | अभी कुछ दिन पहले ही इसी सीरीज के अंतर्गत छीन के घरेलू मार्केट में कंपनी ने अपने टकली स्मार्टफोन भी लॉन्च किए हैं |

Vivo Y200 Pro 5G Launched In India And Price

भारत में लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन को Vivo Y200 Pro 5G के साथ पेश किया गया है | वहीं ग्राहकों को इस मोबाइल फोन में 16जीबी तक रैम, 5000mAh बैटरी फीचर्स देखने को मिलेंगे | ऐसे में अगर आप अभी एक नया लांच 5G स्मार्टफोन बजट रेंज में करना चाहते हैं,

तो वो कंपनी के इस नए फोन को अपनी फेवरेट लिस्ट में अवश्य शामिल करें | क्योंकि इस फोन के अंदर IP54 रेटिंग और 3D कर्व डिस्प्ले, 64MP OIS सपोर्ट वाले कई नई तकनीक उपलब्ध कराए गए |

“Sponsored Links”

इसलिए हम आज के इस आर्टिकल पोस्ट के लिए Vivo Y200 Pro 5G मोबाइल की कीमत और उपलब्धता के साथ स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं |

Vivo Y200 Pro 5G launched in India and price

  • वीवो कंपनी की ओर से भारत में लॉन्च किए गए Vivo Y200 Pro 5G स्मार्टफोन के सिंगल स्टोरेज विकल्प पेश किए गए |
  • जहां यूजर्स को 8GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मॉडल के लिए 24,999 रुपये कीमत देखने को मिलेगी |
Vivo Y200 Pro 5G Launched In India And Price
  • बैंक ऑफर के अंतर्गत HDFC, ICICI and SBI cards के जरिए भुगतान करने पर ₹1500 का इंस्टेंट डिस्काउंट दिए जा रहा है, जो सीमित समय के लिए होगा |
  • फिलहाल कंपनी की ओर से इस फोन को सिल्क ग्रीन और सिल्क ब्लैक कलर विकल्प के साथ उतर गया है |
  • Vivo Y200 Pro 5G स्मार्टफोन को खरीदने के लिए आज ही से कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर सेल की जा सकती है |

Vivo Y200 Pro 5G फोन के फीचर्स

6.78 inch AMOLED curved display
Qualcomm Snapdragon 695 chipset
8GB RAM + 128GB storage
8GB extended RAM
64 megapixel rear camera
16 megapixel front camera
5,000mAh battery
44W fast flash technology
IP54 rating

Vivo Y200 Pro 5G स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन

स्क्रीन फीचर्स: डिस्प्ले फीचर्स के लिए Vivo Y200 Pro 5G स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच का एमोलेड पंच-होल डिस्प्ले स्क्रीन का सपोर्ट देखने को मिलेगा | यह स्क्रीन 3D Curved स्क्रीन,120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लांच किया गया है |

परफॉर्मेंस: प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस के लिए वो के इस हैंडसेट में क्वॉलकॉम का Snapdragon 695 5G चिपसेट का दमदार सपोर्ट दिया गया है | इस कीमत में यह प्रोसेसर सबसे परफेक्ट माना जा रहा है |

रैम और स्टोरेज: Vivo Y200 Pro मोबाइल में आपको 8GB रैम के साथ 8GB एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट दिया गया है | जिसके जरिए आपको कल 16GB रैम की ताकत देखने को मिलेगी | डाटा स्टोर करने के लिए 128GB की इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट दिए गए हैं |

कैमरा फीचर्स: बेहतरीन फोटोग्राफी करने के लिए Vivo Y200 Pro 5G स्मार्टफोन के बैक पैनल पर में डुअल रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है | प्राइमरी लेंस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ 64MP मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है इसके अतिरिक्त 2MP बोकेह लेंस के सपोर्ट दिए गए हैं | मोबाइल के फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है |

बैटरी चार्ज फीचर्स: स्मार्टफोन को पावर बैकअप देने के लिए 5,000mAh बैटरी और 44 वाट की फ्लैश फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है | Vivo Y200 Pro 5G फोन को धूल और मिट्टी तथा पानी से बचने के लिए IP54 रेटिंग, डुअल सिम 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, तगड़े सपोर्ट दिए गए हैं | टॉप हाई स्पीड 5G इंटरनेट के आनंद लेने के लिए 7 5G बैंड तगड़े सपोर्ट दिए गए हैं |

Important links –  Vivo Y200 Pro 5G Price

Vivo Y200 Pro 5G Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सुमित कुमार गुप्त, पिछले एक वर्षों से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं देखता हूं खासतौर पर मैं सोशल मीडिया के जरिए पाठकों तक नई टेक्नोलॉजी और के साथ टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई नई-नई तकनीक के साथ सोशल मीडिया पर आए अपडेट और नए ब्रांड के साथ पुराने ब्रांड में आए प्रोडक्ट के संबंध सही जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता रहता हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिलता है, इसलिए मैं आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं! ऐसे ही आप मेरे लिखे गए आर्टिकल को पढ़ते रहें और अपने अनुभव को कमेंट के जरिए शेयर भी करते रहे |

Leave a Comment