Vivo Y200e 5G launch timeline : वीवो कंपनी की ओर से फरवरी महीने के आखिरी दिनों में एक और नया अपकमिंग फ्लैगशिप Vivo Y200e 5G स्मार्टफोन लॉन्च होने की ताजा खबर बाहर आई है | यह फोन पिछले कई दिनों से सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिए काफी सुखिया बन चुका है |
इससे पहले हमने गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम साइट पर आधिकारिक वेबसाइट के जरिए स्मार्टफोन से जुड़ी हुई आईएस सहित अन्य सर्टिफिकेशन साइट्स के जरिए बाहर आई रिपोर्ट की चर्चा किए थे |
पर इस समय स्मार्टफोन से जुड़ी हुई कुछ ताजा खबरें और स्मार्टफोन की लांच होने की टाइमलाइन की जानकारी बाहर आ रही है | वीवो कंपनी के इस नए प्रोडक्ट आंसर डिवाइस की पूरी जानकारी आप तक पहुंचाने जा रहे हैं |
HIGHLIGHTS
- Vivo Y200e 5G भारत में
- इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट
- यह 5000mAh बैटरी और 44वॉट चार्जिंग
Vivo Y200e 5G देखें लॉन्च टाइमलाइन
- ताजा खबर की माने तो वीवो कंपनी के इस न्यू Vivo Y200e 5G हैंडसेट डिवाइस को फरवरी महीने के आखिरी दिनों में लॉन्च किया जा सकता है |
- फिलहाल वीवो कंपनी की ओर से कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारतीय मौज मार्केट में इस आखिरी हफ्तों में उतर जा सकता है |
- वैसे कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ब्रांड की ओर से जल्दी इसने स्मार्टफोन से जुड़ी हुई टीजर और लॉन्च की जानकारी बाहर आ सकती है |
- पहले लिखो रिपोर्ट की बात करें तो मोबाइल के बैक में एक फाइबर लीटर मिलने की बात कही गई है |
- वहीं यूनिक एंटी स्टैन कोटिंग के फीचर्स भी मिल सकते हैं |
- वही बाहर आए तस्वीर के जरिए इस फोन में ट्रिपल लेयर कैमरा के साथ पंच होल वाली डिजाइन मिलने की उम्मीद भी बढ़ रही है |
Vivo Y200e 5G स्मार्टफोन की संभावित स्पेसिफिकेशन
ताज रिपोर्ट्स के जरिए बाहर आ रहे संभावित स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में FHD+ डिस्प्ले का सपोर्ट मिल सकता है | जहां स्क्रीन पर ही आपको 1080X2400 पिक्सल का रिजॉल्यूशन सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट जैसे तगड़े फीचर्स दिए जा सकते हैं |
Vivo Y200e फोन रैम और प्रोसेसर फीचर्स
कुछ दिन पहले गीकबेंच बेंचमार्किंग रिपोर्ट के जरिए Vivo Y200e फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिप प्रोसेसर मिलने की बात कही गई है | इसके अतिरिक्त ग्राफिक्स फीचर्स के तौर पर Adreno 613 GPU सपोर्ट दिया जा सकता है |
इसके अलावा इस मोबाइल फोन में 8GB रैम की सपोर्ट मिलना तय माना जा रहा है | इसी क्रम में आपको 128 जीबी और 256GB के इंटरनल मेमोरी सपोर्ट मिल सकते हैं |
Vivo Y200e 5G कैमरा और बैटरी फीचर्स
मोबाइल के अंदर लीक हुई पहली तस्वीर वाली रिपोर्ट की माने तो इस फोन ट्रिपल रियर कैमरे का सपोर्ट मिल सकता है | परंतु कैमरा लेंस की कोई डिटेल बाहर नहीं आई है | पावर बैकअप है तो मोबाइल 5000एमएएच बैटरी और 44वॉट फास्ट चार्जिंग तगड़ा सपोर्ट दिया जा सकता है |
आईपी54 रेटिंग उपलब्ध कराई जा सकती है | ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर इस फोन में लेटेस्ट एंड्राइड 14 पर बेस्ड सपोर्ट दिया जा सकता है |
महत्वपूर्ण लिंक – Vivo Y200e 5G Price
POVivo Y200e 5G Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- Oneplus की नींद उड़ाने आएगा POCO X6 Neo धांसू स्मार्टफोन! हिंदुस्तान में लॉन्च से पहले कीमत और फीचर्स आई बहार
- सस्ती कीमत में लगेगा Vivo Y18, Y18e, Y03 मोबाइल्स का मेला! लीक हुई रिपोर्ट में आई सामने
- केवल 6799 रुपये में लॉन्च हुआ 5000mAh बैटरी और 90Hz स्क्रीन वाला सस्ता LAVA Yuva 3 का धांसू स्मार्टफोन
- आखिरी बजट सत्र 2024 में हुआ (Lakhpati Didi Yojana) लखपति दीदी योजना की शुरुआत
- SBI YONO App क्या आप भूल गए है… ‘यूजरनेम या पासवर्ड?’ कोई बात नहीं, ऐसे करें तुरंत 1 मिनट में रिसेट
- सबको मिलेगा आधार सेवा केंद्र खोलने का मौका जाने क्या है नया एग्रीमेंट 2024
- प्यार की मोमबत्ती जलाने आया 50MP कैमरा के साथ OPPO A78 धांसू स्मार्टफोन, धाकड़ फीचर्स ने दिया खुला चैलेंज