“Sponsored Links”

इस नई टेक्नोलॉजी के दौड़ में Samsung ब्रांड ने लाया बच्चों के लिए बेहतरीन टैबलेट! देखें इसकी खूबियां

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Samsung Galaxy Tab A9 Kids Edition Features : अगर आप भी अपने बच्चों के लिए एक नया टैबलेट खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो रुकिए.. क्योंकि हम आज सैमसंग कंपनी की ओर से आने वाली एक नई Samsung Galaxy Tab A9 Kids Edition टैबलेट की बात करने जा रहे हैं | जो शायद आपके बच्चों के लिए बिल्कुल परफेक्ट गैजेट्स साबित होगा |

Samsung Galaxy Tab A9 Kids Edition Features

ऐसा इसलिए क्योंकि सैमसंग कंपनी द्वारा पिछले वर्ष लॉन्च किए गए ‘ए’ सीरीज के अंतर्गत हिंदुस्तान के मार्केट में दो नए टैबलेट Galaxy Tab A9 और Tab A9+ उतारे गए थे जो बिल्कुल बच्चों के लिए परफेक्ट साबित हुए थे |

लेकिन आज इन्हीं दोनों टैबलेट को अपग्रेड करके मार्केट में एक नया और बच्चों के लिए स्पेशल Galaxy Tab A9 Kids Edition वाला टेबलेट लॉन्च करने जा रहा है |

“Sponsored Links”

वैसे सैमसंग कंपनी ने इस बेहतरीन टैबलेट को मलेशिया मार्केट में लॉन्च कर दिया है | इसके संबंध पूरी जपनकारी इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम आप तक विस्तार से देने जा रहे हैं |

Samsung Galaxy Tab A9 Kids Edition Features

सैमसंग कंपनी की ओर से लांच की गई गैलेक्सी टेबलेट के अंदर Crayon stylus का सपोर्ट दिया गया है | जो देखने में बिल्कुल क्रेयॉन यानी मोम कलर की फीलिंग देता है | इसके अलावा इसमें उपलब्ध कराए गए Parental Controls फीचर्स के जरिए बच्चों की गतिविधियों को नजर रखने के लिए किया जा सकता है |

Samsung Galaxy Tab A9 Kids Edition Features

वही सैमसंग कंपनी की ओर से बच्चों के लिए बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए Kids Puffy case जैसे फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं | कंपनी की ओर से कई आकर्षक स्टीकर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं | इसके अलावा Galaxy Tab A9 Kids Edition वाले इस टैबलेट के साथ ही आपको 15W travel adapter का सपोर्ट मिल रहा है |

Samsung Galaxy Tab A9 Kids Edition टैबलेट की स्पेसिफिकेशन देखें

  • 8.7″ TFT Display
  • MediaTek Helio G99
  • 4GB RAM + 64GB Storage
  • 8MP Back Camera
  • 2MP Front Camera
  • 5,100mAh Battery

स्क्रीन फीचर्स: सैमसंग कंपनी की ओर से नए बच्चों के लिए लांच किए गए इस सैमसंग गैलेक्सी टैब ए9 किड्स एडिशन वाले टैबलेट में 8.7 इंच की डब्ल्यूएक्सजीए+ स्क्रीन का लाजवाब सपोर्ट दिया गया है | जहां आपको 1340 x 800 पिक्सल रेजोल्यूशन और 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है | इसके अतिरिक्त यह डिस्प्ले टीएफटी पैनल पर तैयार की गई है |

प्रोसेसर: इस नई सैमसंग टैबलेट के अंदर मीडियाटेक हेलियो जी99 चिपसेट उपलब्ध कराया गया है! जहां आपको 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड देखने को मिल जाती है | इसके अतिरिक्त ग्राफिक्स फीचर्स के लिए इस टैब में जी57 जीपीयू सपोर्ट दिया गया है |

बैटरी और चार्जर: इसमें टैबलेट के अंदर 5,100एमएएच बैटरी का सपोर्ट दिया गया है | इसके अतिरिक्त आपको 15W travel adapter का सपोर्ट मिल रहा है | कोई इसके अंदर ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्रॉइड 13 का सपोर्ट दिया गया है |

कैमरा फीचर्स: फोटो कैप्चर करने के लिए Samsung Galaxy Tab A9 Kids Edition टैबलेट के बैक साइड पर 8 मेगापिक्सल का रियल सेंसर का सपोर्ट मिलता है | वही वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस टैबलेट के फ्रंट पर दो मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है |

Samsung Galaxy Tab A9 Kids Edition Price देखें

सैमसंग कंपनी की ओर से बच्चों के लिए लांच किए गए इस टैबलेट के अंदर 4 जीबी रैम के साथ 64GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है | फिलहाल इसे मलेशिया मार्केट में 799 मलेशियन रिंगिट के साथ लांच किया गया है |

वहीं भारतीय रूपों में इसकी कीमत 14000 रुपए की रेंज में देखने को मिलेगी | फिलहाल इस टैबलेट को Mystic Silver आप कलर विकल्प के साथ देख सकेंगे | शायद इसे भारत में जून-जुलाई के दिनों में लॉन्च की जा सकती है |

Important links – Samsung Galaxy Tab A9 Kids Edition Price

Samsung Galaxy Tab A9 Kids Edition Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |