Vivo Y28s 5G price and specifications : वीवो कंपनी की ओर से मार्केट में एक और नया सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है | अब तक की लेटेस्ट रिपोर्ट की माने तो इसने 5G स्मार्टफोन का नाम Vivo Y28s 5G होगा | जिसके अंदर कम कीमत में भी बहुत सारी दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगे |
ऐसे में अगर आप भी एक बजट रेंज में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस Vivo Y28s 5G के अंदर मिलने वाली तमाम फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी अवश्य प्राप्त कर ले |
इसके अलावा वो के इस तगड़े स्मार्टफोन लॉन्चिंग टाइमलाइन के साथ ही लीक हो रही प्रमुख खूबियों की जानकारी आप तक पहुंचाने जा रहे हैं |
Vivo Y28s 5G फोन की सर्टिफिकेशन रिपोर्ट
वीवो कंपनी के इस न्यू स्मार्टफोन की लेटेस्ट खबर के अनुसार वीवो वाई28एस 5जी स्मार्टफोन से जुड़ी हुई जानकारी टेक वेबसाइट गिज़मोचाइना द्वारा ऑफिशियल तौर पर शेयर किया गया है | रिपोर्ट के अनुसार सस्ते और बजट अपकमिंग स्मार्टफोन को CQC सर्टिफिकेशन के ऊपर भी देखा गया है |
जहां इस डिवाइस को V2346 मॉडल नंबर लिस्ट किया गया | फिलहाल स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कोई पुष्टि नहीं हुई है | लेकिन रिपोर्ट में स्मार्टफोन को Vivo Y28s 5G नाम लांच होने की जानकारी दी है | इसके अतिरिक्त डिवाइस में आपको 15W चार्जिंग के सपोर्ट दी जा सकते हैं |
Vivo Y28 5G मोबाइल के फीचर्स
- 6.56″ 90हर्ट्ज़ डिस्प्ले
- 8जीबी एक्टेंडेड रैम
- मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020
- 50एमपी डुअल रियर कैमरा
- 15वॉट 5,000एमएएच बैटरी
डिस्प्ले फीचर्स: पहले लॉन्च हो चुके वीवो वाई28 5जी फोन 6.56 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप डिस्प्ले तगड़ा सपोर्ट दिया गया है | जहां सिक्योरिटी के लिए 1612 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और सपोर्ट दिए गए हैं | यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी हुई है | जिस पर आपको 840निट्स ब्राइटनेस के फीचर्स देखने को मिलेंगे |
प्रोसेसर: तगड़ी परफॉर्मेंस के लिए 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स तैयार किया गया डियाटेक डाइमेंसिटी 6020 आक्टाकोर प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है | जहां आपको 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड देखने को मिल जाती है |
रैम और मेमोरी: स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 8GB की वर्चुअल रैम के सपोर्ट मिल रहे हैं | जिसके चलते आपको कल 16GB रैम की ताकत देखने को मिल जाती है | फोन में डाटा स्टोर करने के लिए 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट दिए गए हैं |
कैमरा क्वालिटी : फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई28 5जी स्मार्टफोन के बैक पैनल पर डबल कैमरे का सपोर्ट दिया गया है | प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल कैमरा लेंस के साथ ही 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस दिया गया है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है |
बैटरी और चार्जर: स्मार्टफोन को पावर बैकअप देने के लिए Vivo Y28 5G फोन में 5,000एमएएच बैटरी और 15वॉट फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट मिले रहे हैं | वीवो फोन में 5G कनेक्टिविटी को और शानदार बनाने के लिए 7 5G Bands सपोर्ट दिए गए हैं | सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के अतिरिक्त IP54 रेटिड भी दिया गया है |
Vivo Y28 5G प्राइस
वीवो कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन को तीन मेमोरी वेरिएंट के साथ लांच किया गया है | जहां 4GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए 13999 की कीमत रखी गई है |
इसके अतिरिक्त 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल के लिए 15499 और सबसे टॉप मॉडल वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 256gb की इंटरनल स्टोरेज के लिए 16999 प्रति कीमत रखी गई है |
- तूफानी अंदाज में लॉन्च होगा Vivo ब्रांड का Vivo V40 SE 4G स्मार्टफोन! सामने आई ब्लूटूथ एसआईजी की नई रिपोर्ट
- सस्ती कीमत पर धूम मचा देगा Samsung ब्रांड का Samsung Galaxy M35 5G स्मार्टफोन! सामने आई Google नई लिस्ट
- इसी हफ्ते आएगा Vivo S19 Pro तगड़ा स्मार्टफोन! geekbench पर आई फोन की स्पेसिफिकेशन डिटेल
- रूप बदल के आएगा OPPO कंपनी का OnePlus Nord CE 4 Lite स्मार्टफोन! सामने आई कीमत और फीचर्स की डिटेल
- देश में सुर्खियां बटोर रहा है Vivo Y200 Pro 5G तगड़े फीचर्स वाला स्मार्टफोन! मिलेंगे Curved डिस्प्ले फीचर्स
- 20 हजार रुपए से भी कम कीमत में खरीद लाएं ये तगड़े DSLR कैमरा फोंस, फीचर्स देख प्यार हो जाएगा
- दिल गार्डन कर देगा 12GB रैम और 5000mAh बैटरी वाला Sony Xperia 1 VI स्मार्टफोन! कम कीमत में 4 कैमरे की फीचर्स
- बजट रेंज में करें Sony Xperia 10 VI स्मार्टफोन का शौक पूरा! लॉन्च से पहले कीमत और स्पेसिफिकेशन
Important links – Vivo Y28s 5G Price
Vivo Y28s 5G Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |