“Sponsored Links”

Xiaomi ने दिखाई इलेक्ट्रिक कार की पहली झलक! Xiaomi SU7 की पहली शोकेस में ही, जीत लिया ग्राहकों का दिल

Xiaomi SU7 Electric Car Showcase : चीन की सबसे बड़ी दिग्गज टेक कंपनी Xiaomi एक बार फिर एक नए प्रोडक्ट के लिए तैयार हो चुकी है | जिसे दुनिया भर में स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण के लिए सबसे बड़े ब्रांड के तौर पर जाना जाता है | कंपनी द्वारा हाली के दिनों में अपनी नई इलेक्ट्रिक कर Xiaomi SU7 को चीन के घरेलू मार्केट में शोकेस किया गया है | वैसे रेडमी ब्रांड के Xiaomi कंपनी का यह पहले कर होगी |

Xiaomi SU7 Electric Car Showcase
Xiaomi ने दिखाई इलेक्ट्रिक कार की पहली झलक! Xiaomi SU7 की पहली शोकेस में ही, जीत लिया ग्राहकों का दिल 4

Xiaomi SU7 वहीं इसमें आपको क्लिक और फ्यूचरिस्ट सेडान कर मॉडल देखने को मिलेगी जो एक इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्षेत्र में बड़ी क्रांति के तौर पर देखा जा रहा है | यह कर अभी टेस्ला मॉडल 3 और बीएमडब्ल्यू i4 से ग्लोबल से EV मार्केट के साथ सीधा मुकाबला कर सकती है |

Xiaomi SU7 की है आकर्षक डिजाइन

ब्रांड के तरफ से शोकेस किए गए Xiaomi SU7 इस मॉडल कर में आपको मिनिमलिस्ट और एलिगेंट डिजाइन के साथ शोकेस किया गया है | इसके अतिरिक्त सिम्पलिसिटी और इनोवेशन लोक को दर्शाया गया है | अगर बॉडी डिजाइन की बात करें तो इस स्मूथ और और एयरोडायनामिक बॉडी देखने को मिल जाती है |

वही इस नई इलेक्ट्रिक गाड़ी की सामने की तरफ एलईडी हेडलाइट स्ट्रिप तस्वीर में दिख रही है | वैसे यह कर काफी अनोखा और मॉडर्न लुक के साथ देखा जा सकता है |

अगर कार के अंदर मिलने वाली इंटीरियर डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको काफी आरामदायक इंटीरियर डिजाइन देखने को मिलेगा जहां पांच लोग बड़े ही आसानी से लंबी सफर कर सकेंगे गाड़ी के डैशबोर्ड में आपको 15.6 इंच की बड़ी टचस्क्रीन का विकल्प देखने को मिलेगा वहीं स्टेडियम व्हील्स और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के विकल्प कराया जा सकते हैं |

Xiaomi SU7 मिलेंगे दमदार परफॉर्मेंस

मार्केट में आने के बाद Xiaomi SU7 यह एक पावरफुल इलेक्ट्रिक कर के तौर पर देखा जा रहा है जिसमें आपको ड्यूल मोटर सिस्टम के विकल्प देखने को मिल सकते हैं जिसके जरिए आप 400 Kw (536 hp) की पावर और 700 Nm का पीक टार्क पैदा करने की क्षमता प्रदान करेगी वहीं |

Xiaomi SU7 Electric Car Showcase
Xiaomi ने दिखाई इलेक्ट्रिक कार की पहली झलक! Xiaomi SU7 की पहली शोकेस में ही, जीत लिया ग्राहकों का दिल 5

इस इलेक्ट्रिक कर में मात्र 4.2 सेकंड में 0 से 100 Kmph की रफ़्तार पकड़ने की क्षमता दी गई है इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे गिरफ्तार से होगी | फिलहाल के संबंध और अधिक डीटेल्स की जानकारी बाहर नहीं आई है पर जो भी मीडिया रिपोर्ट की जानकारी सामने आई है उसकी पूरी रिपोर्ट नीचे आप दे सकते हैं |

Xiaomi SU7 Electric Car Showcase रिपोर्ट

  • मोटर सिस्टम – ड्यूल मोटर
  • पावर- 400 Kw (536 hp)
  • टार्क- 700 Nm
  • त्वरण- 0 से 100 kmph में 4.2 सेकंड
  • टॉप स्पीड- 250 kmph
  • बैटरी क्षमता- 100 KWh
  • रेंज- 600 km
  • फास्ट चार्जिंग टाइम – 30 मिनट (0 से 80%)
  • राइडिंग मोड – इको, नार्मल, स्पोर्ट, कस्टम

महत्वपूर्ण लिंक – Xiaomi SU7 Electric Car Price

Xiaomi SU7 Electric CarBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp channelsClick Here
✅TwitterClick Here

मीडिया के क्षेत्र में करीब 3 साल का अनुभव प्राप्त है। TV9 Bharat न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब Gadgetsupdateshindi वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।

Leave a Comment

gadgets updates hindi Site Logo

Largest Gadget Update Discovery Site in India

क्या आप ऑनलाइन स्मार्टफोंस खरीदने की योजना बना रहे हैं?, Gadget update Hindi वेबसाइट के जरिए आप बेहतरीन लेटेस्ट गैजेट्स, स्मार्टफोन, लैपटॉप के अतिरिक्त Sarkari_Yojanao की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ! जिसके तहत आपको स्मार्टफोन की कीमत, रिव्यू, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कम्पैरिज़न, वीडियो संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी हमारे एक्सपर्ट द्वारा दी जाती है |

Site Links

About Us

Contact Us

Disclaimer

Privacy Policy

WhatsApp Group

Office address

Target Computer Digital Bharat- Nagar Panchayat Khadda, Kushinagar, Uttar Pradesh, Pin-274802, Bharat.