Xiaomi SU7 Electric Car Showcase : चीन की सबसे बड़ी दिग्गज टेक कंपनी Xiaomi एक बार फिर एक नए प्रोडक्ट के लिए तैयार हो चुकी है | जिसे दुनिया भर में स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण के लिए सबसे बड़े ब्रांड के तौर पर जाना जाता है | कंपनी द्वारा हाली के दिनों में अपनी नई इलेक्ट्रिक कर Xiaomi SU7 को चीन के घरेलू मार्केट में शोकेस किया गया है | वैसे रेडमी ब्रांड के Xiaomi कंपनी का यह पहले कर होगी |
Xiaomi SU7 वहीं इसमें आपको क्लिक और फ्यूचरिस्ट सेडान कर मॉडल देखने को मिलेगी जो एक इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्षेत्र में बड़ी क्रांति के तौर पर देखा जा रहा है | यह कर अभी टेस्ला मॉडल 3 और बीएमडब्ल्यू i4 से ग्लोबल से EV मार्केट के साथ सीधा मुकाबला कर सकती है |
Xiaomi SU7 की है आकर्षक डिजाइन
ब्रांड के तरफ से शोकेस किए गए Xiaomi SU7 इस मॉडल कर में आपको मिनिमलिस्ट और एलिगेंट डिजाइन के साथ शोकेस किया गया है | इसके अतिरिक्त सिम्पलिसिटी और इनोवेशन लोक को दर्शाया गया है | अगर बॉडी डिजाइन की बात करें तो इस स्मूथ और और एयरोडायनामिक बॉडी देखने को मिल जाती है |
वही इस नई इलेक्ट्रिक गाड़ी की सामने की तरफ एलईडी हेडलाइट स्ट्रिप तस्वीर में दिख रही है | वैसे यह कर काफी अनोखा और मॉडर्न लुक के साथ देखा जा सकता है |
अगर कार के अंदर मिलने वाली इंटीरियर डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको काफी आरामदायक इंटीरियर डिजाइन देखने को मिलेगा जहां पांच लोग बड़े ही आसानी से लंबी सफर कर सकेंगे गाड़ी के डैशबोर्ड में आपको 15.6 इंच की बड़ी टचस्क्रीन का विकल्प देखने को मिलेगा वहीं स्टेडियम व्हील्स और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के विकल्प कराया जा सकते हैं |
Xiaomi SU7 मिलेंगे दमदार परफॉर्मेंस
मार्केट में आने के बाद Xiaomi SU7 यह एक पावरफुल इलेक्ट्रिक कर के तौर पर देखा जा रहा है जिसमें आपको ड्यूल मोटर सिस्टम के विकल्प देखने को मिल सकते हैं जिसके जरिए आप 400 Kw (536 hp) की पावर और 700 Nm का पीक टार्क पैदा करने की क्षमता प्रदान करेगी वहीं |
इस इलेक्ट्रिक कर में मात्र 4.2 सेकंड में 0 से 100 Kmph की रफ़्तार पकड़ने की क्षमता दी गई है इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे गिरफ्तार से होगी | फिलहाल के संबंध और अधिक डीटेल्स की जानकारी बाहर नहीं आई है पर जो भी मीडिया रिपोर्ट की जानकारी सामने आई है उसकी पूरी रिपोर्ट नीचे आप दे सकते हैं |
Xiaomi SU7 Electric Car Showcase रिपोर्ट
- मोटर सिस्टम – ड्यूल मोटर
- पावर- 400 Kw (536 hp)
- टार्क- 700 Nm
- त्वरण- 0 से 100 kmph में 4.2 सेकंड
- टॉप स्पीड- 250 kmph
- बैटरी क्षमता- 100 KWh
- रेंज- 600 km
- फास्ट चार्जिंग टाइम – 30 मिनट (0 से 80%)
- राइडिंग मोड – इको, नार्मल, स्पोर्ट, कस्टम
महत्वपूर्ण लिंक – Xiaomi SU7 Electric Car Price
Xiaomi SU7 Electric Car | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp channels | Click Here |
Click Here |
- Oppo की खटिया खड़ी कर देगा Infinix ब्रांड का न्यू तगड़ा फीचर्स फोन! सस्ती कीमत पर मिलेंगे रॉकेट वाली पावर
- सस्ते 5G फोन लिस्ट में शामिल होगा Tecno ब्रांड का तगड़ा फीचर्स स्मार्टफोन! लॉन्च से पहले लिस्ट हुई डिटेल
- Nokia 6600 5G Ultra एक नजर में करेगा दिल को घायल! जबरदस्त फीचर के साथ जल्द होगा ऑर्डर के लिए तैयार
- दिलों पर राज करने आ रहा Nokia धांसू यह 5G Smartphone, दमदार बैटरी धांसू कैमरा देखें अन्य फीचर्स !
- केवल 6,499 रुपये में की मामूली कीमत में 6.6 इंच डिस्प्ले वाला सस्ता मोबाइल, मिलता है 32 दिन तक चलने वाली बैटरी पावर