“Sponsored Links”

अब बिना डेबिट कार्ड के भी Google Pay पर बना सकेंगे UPI PIN, ऐसे करें UPI को एक्टिवेट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

You can create UPI PIN on Google Pay even without debit card : क्या आपने बिल्कुल सही सुना अब आप बिना डेबिट कार्ड के ही गूगल पे (Google Pay) पर यूपीआई एक्टिवेट करके अपना नया UPI PIN आसानी से बना सकते हैं | सुनने में थोड़ा सा अजीब लग रहा होगा लेकिन यह खबर बिल्कुल सही है | अब बिना किसी डेबिट कार्ड के भी यूपीआई पिन (UPI PIN) को बनाया जा सकता है |

Now You Can Create Upi Pin On Google Pay Even Without Debit Card, Activate Upi Like This

इस प्रक्रिया में अब यूजर्स को गूगल पे (Google Pay) पर यूपीआई Pin एक्टिवेट करने के लिए आधार-बेस्‍ड अथॉन्टिकेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है | जिसके जरिए आप कुछ निम्नलिखित स्टेप को पूरा करके अपना नया यूपीआई कोड बना सकते हैं |

ऐसे में यह प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद ऐसे यूजर्स को ज्यादा बेनिफिट होगा जिनके पास किसी भी बैंक का डेबिट कार्ड मौजूद नहीं है | इस प्रक्रिया के तहत गूगल पे’ पर यूपीआई Pin के लिए रजिस्टर करने के लिए आपका आधार कार्ड में वह मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है |

“Sponsored Links”

आधार नंबर से बनेगा यूपीआई आईडी कोड

UPI ID code will be created from Aadhaar number: इस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए गूगल पे (Google Pay) की ओर से कस्टमर से केवल आधार नंबर के शुरुआती 6 अंक के जरिए नए आधार बेस्‍ड सिस्टम के जरिए अथॉन्टिकेट की प्रक्रिया की जाती है | इसके बाद से आप बिना डेबिट कार्ड के ही यूपीआई के लिए रजिस्टर कर सकेंगे |

Now You Can Create Upi Pin On Google Pay Even Without Debit Card, Activate Upi Like This

इस प्रक्रिया में आपको आधार कार्ड के पहले 6 अंक ही देने होंगे | उसके बाद इस अंक को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया (एनपीसीआई) के जरिए आधार बनाने वाले कंपनी यूआईडीएआई के पास भेजे जाते हैं |

आपके बैंक खाते से आधार नंबर लिंक होना जरूरी

It is necessary to link Aadhaar number to your bank account : गूगल पे (Google Pay) द्वारा शुरू की गए इस नई सर्विस का इस्तेमाल करने से पहले आपके बैंक खाते के साथ आधार कार्ड का लिंक होना अनिवार्य है | NPCI आधिकारिक वेबसाइट पर दर्द जानकारी के अनुसार इस समय 22 बैंक के ग्राहक आधार के जरिए अथॉरिटेशन की प्रक्रिया कर सकते हैं |

वही Google के जरिए उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सभी बैंकों को इस सर्विस के साथ जोड़ दिया जाएगा | अगर आप भी आधार कार्ड के जरिए अपने यूपीआई कोड को एक्टिवेट करना चाहते हैं, तो आपको यह आवश्यक जांच लेना चाहिए कि आपके बैंक अकाउंट के साथ आपका आधार कार्ड पहले से लिंक हो |

Google Pay एप्लीकेशन पर नहीं होती है आधार नंबर स्टोर

वही गूगल पे (Google Pay) द्वारा यह स्पष्ट रूप से बताया गया है कि कस्टमर की आधार से जुड़ी हुई कोई भी जानकारी एप्लीकेशन में कहीं पर भी स्टोर नहीं की जाती है | इसके अतिरिक्त इस नई सर्विस का इस्तेमाल करने से पहले Google Pay पर यूपीआई सेवा आधार नंबर से शुरू करने के लिए आधार कार्ड और बैंक में लिंक मोबाइल नंबर का ही इस्तेमाल करना होगा | वही कंपनी ने यह स्पष्ट करते हुए बताया है कि ग्राहकों के आधार नंबर को केवल NPCI के साथ ही साझा किया जाता है | एप्लीकेशन में कहीं पर भी स्टोर नहीं किया जाता है |

एक ओटीपी से बनेगा आपका यूपीआई

जैसे ही आप गूगल पे (Google Pay) मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए अपने मोबाइल नंबर और आधार नंबर की शुरुआती 6 अंकों के इस्तेमाल से यूपीआई कोड बनाएंगे | उसे दौरान यूआईडीएआई के तरफ से प्राप्त हुए वन टाइम पासवर्ड के जरिए आपको वेरिफिकेशन करना होगा |

You Can Create Upi Pin On Google Pay Even Without Debit Card

उसके बाद आप आसानी से बिना डेबिट कार्ड के ही आधार नंबर के जरिए अथॉरिफिकेशन प्रक्रिया करके Google Pay मोबाइल एप्लीकेशन पर अपना यूपीआई कोड एक्टिवेट कर पाएंगे | और अपने पैसे को कहीं पर भी ट्रांसफर भी कर सकते हैं | इस प्रक्रिया की पूरी जानकारी ऊपर वाले इमेज के जरिए आप प्राप्त कर सकते हैं |

महत्वपूर्ण लिंक – You can create UPI PIN on Google Pay even without debit card

You can create UPI PIN on Google Pay even without debit cardBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here


मैं सोमेश जायसवाल, मुझे वीडियो गेमिंग खेलना काफी पसंद है इसलिए मैं गेमिंग तथा गेमिंग से जुड़े हुए प्रोडक्ट डिवाइस और लेटेस्ट नई टेक्नोलॉजी वाली जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता हूं | मैं पिछले ढाई वर्षो से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम हिंदी में पढ़ने वाले पाठकों के लिए कंटेंट बनाता हूं जो आप सभी को काफी पसंद आता है | मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार लगातार ऐसा ही बना रहे मैं आप सभी के लिए ऐसे ही रोजाना एक से बढ़कर एक जानकारी लेकर आता रहूंगा | इससे पहले मैं अमर उजाला के साथ दैनिक जागरण दैनिक पत्रिका में लगातार काम किया हूं उसके उपरांत में यहां पर आप सभी को सेवा दे रहा हूं |