32MP Selfie Camera TECNO Spark 20 : मोबाइल मार्केट में इस समय काफी धमाल मचा रहा है टेक्नो कंपनी का यह धाकड़ स्मार्टफोन ऐसे में अगर आपका भी बजट ₹10000 से नीचे है तो आप इस फोन को अपने फेवरिट लिस्ट में अवश्य शामिल कर ले | क्योंकि भारतीय मोबाइल मार्केट में टेक्नो कंपनी की ओर से TECNO Spark 20 उतारे गए इस फोन की चर्चा काफी तेज हो रही है |
वही कंपनी द्वारा इस टेक्नो स्पार्क 20 फोन को केवल 10,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है | इस बजट रेंज में मिलने वाली बेहतरीन फीचर और स्पेसिफिकेशन काफी कमल की है |
आज के आर्टिकल पोस्ट के जरिए इस नए टेक्नो स्मार्टफोन की फीचर्स के साथ ही स्पेसिफिकेशन और लुकिंग डिजाइन के अतिरिक्त कीमतों के ऊपर मिलने वाली अपर डिस्काउंट की भी जानकारी प्राप्त करेंगे |
TECNO Spark 20 बेहतरीन डिजाइन
टेक्नो कंपनी की ओर से आने वाला TECNO Spark 20 स्मार्टफोन बिल्कुल एप्पल के आईफोन जैसा बैक देखने को मिलेगा | अगर आप भी आईफोन खरीदने में असमर्थ है तो आप इस फोन से एप्पल के आईफोन वाले फूल प्राप्त कर सकते हैं |
इसके अंदर मिलने वाली कैमरा फीचर्स के साथ ही इसके गजब के स्पेसिफिकेशन देखने को मिल रहे हैं | नीचे की लाइन में मोबाइल से जुड़ी हुई बेहतरीन स्पेसिफिकेशन की जानकारी पढ़ें |
TECNO Spark 20 मोबाइल की स्पेसिफिकेशन
- 8GB Memory Fusion
- MediaTek Helio G85
- 8GB RAM + 256GB Storage
- 1TB SD Card
- 32MP Selfie Camera
- 50MP Rear Camera
- 90Hz Display
- IP53 Rating
कम कीमत में आने वाला टेक्नो ब्रांड का स्पार्क 20 स्मार्टफोन स्मार्टफोन के अंदर आपको 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला शानदार टच स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलेगा फिलहाल स्क्रीन की साइज अभी बाहर नहीं आ पाई है | वहीं धूल और मिट्टी से बचने के लिए इस मोबाइल फोन को आईपी53 रेटिंग रेटिंग मिला हुआ है | फोन में डबल डीटीएस स्पीकर भी दिए गए हैं |
TECNO Spark 20: रैम और स्टोरेज फीचर्स
डाटा स्टोर करने के लिए इस मोबाइल फोन के अंदर 8GB रैम का सपोर्ट मिला हुआ है | जहां आपको 256 बीबी के इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट दिए गए हैं | इसके अतिरिक्त यहां पर 8GB वर्चुअल राम के साथ 8GB फिजिकल रैम को मिलाकर कुल 16GB रैम की पावर मिल जाती है | अलग से माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए आप 1TB तक की स्टोरेज क्षमता का विस्तार कर सकते हैं |
TECNO Spark 20 कैमरा फीचर्स
बेहतरीन फोटोग्राफी करने के लिए Tecno Spark 20 मोबाइल के बैक पैनल पर आपको डबल कैमरा का सपोर्ट दिया गया है | जहां मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल में लेंस के साथ देखने को मिलेगा | एक 0.08 MP अन्य कैमरा लेंस का सपोर्ट देखने को मिलेगा | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए मोबाइल के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा उपलब्ध कराया गया है |
स्मार्टफोन के अंदर बैटरी पावर देने के लिए 5000 mAh की तगड़ी बैटरी उपलब्ध कराई गई है | फिलहाल इस फोन में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा या नहीं यह तो लॉन्चिंग के बाद ही पुष्टि हो पाएगी | उसे कंपनी किसने स्मार्टफोन को 15 फरवरी 2024 को मार्केट में लॉन्च करने जा रही है |
महत्वपूर्ण लिंक – 32MP Selfie Camera TECNO Spark 20 Price
32MP Selfie Camera TECNO Spark 20 Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- OIS 50MP Camera फोन की सेल रिकॉर्ड, Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन की दमदार फीचर्स और कीमत अभी जानिए
- 50MP Camera Mobile POCO C65 Phones : 7,499 रुपये में लॉन्च! 8GB रैम वाला POCO का ये फोन करेगा दीवाना
- लॉन्च से पहले लीक हो गई Realme GT 5 Pro इस तगड़ी स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन, देखें फोन की ताकत
- लॉन्च से पहले सामने आ गई Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन सीरीज की फीचर्स और कीमत! जानिए जरूरी डिटेल
- इसी महीने जलवा बिखेर देखा Honor 90 GT धांसू स्मार्टफोन! स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के जलवे हैं अनोखे