“Sponsored Links”

मात्र 13,999 रुपये में Vivo ब्रांड का न्यू 5G Phone लॉन्च! 5,000mAh पहाड़ जैसी बैटरी और 50MP कैमरा ने मचाई धूम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

50MP Camera Vivo Y28 5G : अगर आप भी Vivo वीवो कंपनी का एक नया 5G स्मार्टफोन बेहद ही सस्ती कीमत पर खरीदना चाहते हैं तो कंपनी द्वारा भारतीय मोबाइल मार्केट में एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है जिसका नाम Vivo Y28 5G है |

Vivo Y28 5G Price

एक तरह से देखा जाए तो वीवो स्मार्टफोन कंपनी द्वारा 5G स्मार्टफोन प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को लगातार बढ़ाया जा रहा है | इसी के अंतर्गत नए Vivo Y28 5G 5G स्मार्टफोन को लांच किया गया है जो आपको सिर्फ 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर देखने को मिलेगा |

इस मोबाइल फोन में आपको 50 एमपी का तगड़ा कैमरा और 8GB Extended RAM सपोर्ट के साथ ही आपको 5,000mAh पावरफुल पहाड़ जैसी बैटरी के अतिरिक्त MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट शानदार प्रोसेसर उपलब्ध कराया गया है |

“Sponsored Links”

आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम वीवो वाई28 5जी स्मार्टफोन की प्रमुख स्पेसिफिकेशन के साथ कीमतों की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं इसलिए आप इस आर्टिकल पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़े |

जाने Vivo Y28 5G मोबाइल की कीमत

अगर आप भी एक सस्ता 5G स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो वो कंपनी के इस फोन को तीन मेमोरी वेरिएंट के साथ लांच किया गया है | जहां आपको 4GB रैम के साथ+ 128 बीबी की इंटरनल मेमोरी विकल्प दी गई है जिसके लिए आपको 13,999 रुपये रुपए खर्च करने होंगे |

मोबाइल के 6GB रैम+ और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए आपको 15499 रुपए की कीमत खर्च करनी होगी | इसके बड़े और टॉप मॉडल वेरिएंट में 8GB रैम+ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए आपको 16999 रुपए रुपए की कीमत देनी होगी | इस फोन को आप फ्लिपकार्ट और अमेजन के साथ ही ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर खरीद सकते हैं |

इसके अतिरिक्त अगर आपके पास स्टेट बैंक आफ इंडिया DBS और IDFC First के ग्राहक है तो आपको ₹1500 तक का कैशबैक ऑफर का लाभ भी मिल सकता है |

Vivo Y28 5G की फुल स्पेसिफिकेशन

  • 6.56″ 90Hz Display
  • 8GB Extended RAM
  • MediaTek Dimensity 6020
  • 50MP Dual Rear Camera
  • 15W 5,000mAh Battery
  • 7 5G Bands

डिस्प्ले फीचर्स के तौर पर वीवो वाई28 5जी मोबाइल में आपको 6.56 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप सपोर्ट वाली टच स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो एलसीडी स्क्रीन पैनल पर बना हुआ है | जहां रिफ्रेश रेट के लिए आपको 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ ही 840निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट मिल जाता है |

Vivo Y28 5G : 8GB रैम और प्रोसेसर फीचर्स

  • इस मोबाइल फोन को एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ मार्केट में उतर गया है | प्रोसेसर के तौर पर छह नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर बना हुआ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 आक्टाकोर का प्रोसेसर उपलब्ध कराया गया है |
Vivo Y28 5G Price
  • इस मोबाइल फोन में आपको 8GB एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है | जहां आपको वर्चुअल रैम तकनीक फोन की 8GB फिजिकल रैम के साथ मिलकर 16GB रैम की पावरफुल ताकत देता है |

Vivo Y28 5G : कैमरा और बैटरी फीचर्स

  • फोटोग्राफी के लिए इस वीवो वाई28 5जी मोबाइल फोन के अंदर आपको डबल रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है | बैक पैनल पर 50 एमपी का मुख्य कैमरा लेंस के साथ ही दो मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा लेंस दिया गया है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए आपको 8 एमपी का फ्रंट सेल्फी कैमरा उपलब्ध कराया गया है |
  • पावर बैकअप हेतु Vivo Y28 5G फोन में 5,000एमएएच बैटरी का सपोर्ट मिला होता है | 15 वाट की फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट भी मिल जाती है |
  • सिक्योरिटी के तौर पर आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के अतिरिक्त वाई28 5जी फोन IP54 रेटिड दिया गया है | जिसके जरिए धूल और मिट्टी से सुरक्षा मिलती है |

महत्वपूर्ण लिंक – Vivo Y28 5G Price

Vivo Y28 5G BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here


मैं सोमेश जायसवाल, मुझे वीडियो गेमिंग खेलना काफी पसंद है इसलिए मैं गेमिंग तथा गेमिंग से जुड़े हुए प्रोडक्ट डिवाइस और लेटेस्ट नई टेक्नोलॉजी वाली जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता हूं | मैं पिछले ढाई वर्षो से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम हिंदी में पढ़ने वाले पाठकों के लिए कंटेंट बनाता हूं जो आप सभी को काफी पसंद आता है | मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार लगातार ऐसा ही बना रहे मैं आप सभी के लिए ऐसे ही रोजाना एक से बढ़कर एक जानकारी लेकर आता रहूंगा | इससे पहले मैं अमर उजाला के साथ दैनिक जागरण दैनिक पत्रिका में लगातार काम किया हूं उसके उपरांत में यहां पर आप सभी को सेवा दे रहा हूं |