“Sponsored Links”

सैमसंग की हवा निकालने आया Vivo का 50MP कैमरा, 12GB रैम जैसे जबरदस्त फीचर्स वाला स्मार्टफोन जानिए कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo S17t Pro Max price in bharat: हिंदुस्तानी मोबाइल मार्केट या दुनिया भर के किसी भी ऑनलाइन मोबाइल मार्केटिंग क्षेत्र में जोरदार फैंस फॉलोइंग के साथ ग्राहकों के दिलों में वीवो ब्रांड के स्मार्टफोन काफी चल रहे हैं | ऐसा इसलिए क्योंकि सस्ती कीमत पर बेहतरीन स्पेसिफिकेशन के अतिरिक्त शानदार कैमरा क्वालिटी स्मार्टफोन के तौर पर लोकप्रियता हासिल कर लिया है | मोबाइल ब्रांड भी वह द्वारा इसी साल की शुरुआत में S17 सीरीज के Vivo S17e, Vivo S17, Vivo S17 Pro और Vivo S17t इन सभी स्मार्टफोन को घरेलू बाजार चीन में उपलब्ध कराया था |

Vivo S17T Pro Max Price In Bharat

पर इसी सीरीज के अंतर्गत दुनिया भर के मार्केट में Vivo S17t स्मार्टफोन को उतारने की तैयारियों में जुटा हुआ है | आइए जाने विवो ब्रांड के Vivo S17t इस धाकड़ डिवाइस की कीमत और इसमें मिलने वाली बेहतरीन स्पेसिफिकेशन की जानकारी विस्तार से देखते हैं |

Vivo S17t Price in Bharat

ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट और चाइनीज मोबाइल मार्केट में विवो कंपनी द्वारा Vivo S17t इस हैंडसेट को सिंगल स्टोरेज विकल्प के साथ उतारा है | इस स्मार्टफोन में 12जीबी रैम +512जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 2999 युआन यानी कि करीब 34,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे | इस डिवाइस को Jars Co Black, Mountain Sea Green (Blue) and Sea of Flowers (Pink) जैसे बेहतरीन कलर पर कल में उतारा है |

Specifications of Vivo S17t

Vivo S17t Full Specifications : विवरण के इस फोन में मिलने वाली शानदार स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी नीचे चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराई गई है अवश्य देखें!

डिस्प्ले स्क्रीन: Vivo S17t मोबाइल फोन में डिस्प्ले फीचर्स के तौर पर 6.78 इंच का 1.5के रेजोल्यूशन सपोर्ट वाली एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है | जहां आपको 120hz रिफ्रेश रेट ऑफर की गई है |

इंटरनल स्टोरेज: विवो के इस फोन में रैम और इंटरनल स्टोरेज के तौर पर 12जीबी LPDDR4x रैम और 512जीबी तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं |

चिपसेट: बेहतर परफॉर्मेंस के लिए प्रोसेसर के तौर पर Dimensity 8050 चिपसेट उपलब्ध कराया गया है | यह एक ताकतवर चिपसेट प्रोसेसर के तौर पर काम करता है |

कैमरा क्वालिटी: फोन के बैक पैनल पर डबल कैमरा सेटअप दिया गया है | जिसमें मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है | 8 megapixel ultra wide angle lens देखने को मिलेगा |

फ्रंट कैमरा: स्मार्टफोन के जरिए शानदार सेल्फी वाली तस्वीर कैप्चर करने के लिए और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसके जरिए यूजर्स 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होंगे |

पावर बैकअप बैटरी: स्मार्टफोन को पावर बैकअप प्रदान करने के लिए 4600एमएएच बैटरी पैक ऑफर किया गया है जिसे चार्ज करने के लिए 80 वाट की सुपर फास्ट चार्जर ऑफर की जा रही है | ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर Vivo S17t लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड देखने को मिलेगा |

Samsung का गर्मी निकालने आया ले Nokia का शानदार 5G स्मार्टफोन! मिलेगा 16GB RAM जैसे धांसू फीचर शामिल

महत्वपूर्ण लिंक – Vivo S17t Price

Vivo S17t BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅TwitterClick Here


भारत में जब से जिओ 4G नेटवर्क का विस्तार हुआ तभी से मुझे टेक्नोलॉजी सीखना तथा उसके बारे में लोगों को बताना अच्छा लगता था | इसलिए मैं गैजेट अपडेट हिंदी.कॉम के साथ पिछले चार वर्षो से जुड़ा हूं! पर गैजेट्स, कंप्यूटर, मोबाइल और अन्य क्षेत्र के संबंध आर्टिकल लिखना मैं 1 वर्ष पहले से ही शुरू किया है | और मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल पोस्ट लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं | मैं लोगों की उन आम समस्याओं को बड़े ही सरल तरीके से बताने की पूरी कोशिश करता हूं! ताकि उन्हें एक बार किसी भी जानकारी को ग्रहण करने को उपरांत बार-बार कहीं और जाने की आवश्यकता ना हो |

Leave a Comment