Redmi 13C 5G Price in Bharat : 5G स्मार्टफोन की दौड़ में आखिरकार भारतीय मोबाइल मार्केट में रेडमी ब्रांड का एक और स्मार्टफोन रेडमी 13सी 5जी आज लॉन्च हो गया है | रेडमी ब्रांड के तरफ से नई ’13सी सीरीज के अंतर्गत दो नए मोबाइल्स लांच किए गए हैं जिनमें आपको Redmi 13C 4G और Redmi 13C 5G हैंडसेट देखने को मिलेगा | इससे पहले सोशल मीडिया पर स्मार्टफोन से जुड़ी हुई फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पहले ही आ चुकी थी |
पर आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए इन दोनों हैंडसेट के अंदर मिलने वाली बेहतरीन फीचर्स के साथ कीमतों की पूरी जानकारी आज तक बताई जाएगी | आपके लिए 4G मॉडल और 5G मॉडल में कौन सा हैंडसेट बेहतर होगा इसकी पूरी डिटेल विस्तार पूर्वक आप तक पहुंचाई गई है |
Redmi 13C 5G Price in Bharat
इन दोनों हैंडसेट की कीमत जानने से पहले रेडमी 13सी 5जी स्मार्टफोन को फिलहाल तीन मेमोरी वेरिएंट के साथ उतर गया है | जहां आपको 4GB रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी के लिए ₹10999 रुपए खर्च करने पड़ेंगे | इसके अतिरिक्त 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी के लिए आपको 12499 खर्च करने होंगे | जबकि टॉप मॉडल 8GB रैम और 256 जीबी इंटरनल मेमोरी के लिए 14499 रुपए देने होंगे |
Redmi 13C 4G – Mediatek Helio G85
Redmi 13C 4G | Mediatek Helio G85 |
4/128GB: | ₹7,999 |
6/128GB: | ₹8,999 |
8/256GB: | ₹10,499 |
Redmi 13C 5G (Dimensity 6100+)
Redmi 13C 5G | MediaTek Dimensity 6100+ आक्टाकोर |
4/128GB: | ₹9,999 |
6/128GB: | ₹11,499 |
8/256GB: | ₹13,499 |
स्मार्टफोन की पहली सेल 16 दिसंबर से शुरू की जाएगी | ऑनलाइन खरीदारी करने के दौरान अगर आप आइसीआइसीआइ बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो ₹1000 का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा | इन मोबाइल फोंस को Startrail Silver, Startrail Green और Starlight black जैसे कलर विकल्प के साथ लांच किया गया है |
Redmi 13C 5G मोबाइल के स्पेसिफिकेशन
अगर हम बात करें रेडमी ब्रांड के इस 5G मॉडल हैंडसेट के अंदर डिस्प्ले फीचर्स की तो Redmi 13C 5G फोन में आपको 6.74 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच सपोर्ट वाले टच स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलेगा |
जिस पर 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन और 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग का सपोर्ट मिलता है | यह डिस्प्ले स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बना हुआ हैl जिसको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोडक्ट किया गया है |
प्रोसेसर: बेहतर परफॉर्मेंस हेतु रेडमी 13सी 5जी स्मार्टफोन में आपको 6 नैनोमीटर फैब्रिकेंस पर बना हुआ MediaTek Dimensity 6100+ आक्टाकोर लेटेस्ट चिपसेट ऑफर किया गया है | जिसमें 8 कोर प्रोसेसर के साथ 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड, 428K AnTuTu score मिलती है | ग्राफिक कार्ड के तौर पर आपको माली-जी57 एमसी2 जीपीयू का सपोर्ट दिया गया है |
Redmi 13C 5G launched in India !
- ✨ 6.74″ LCD HD+ 90Hz 600nits
- ✨ Dimensity 6100+ 5G
- ✨ LPDDR4X + UFS 2.2
- ✨50MP Rear
- ✨ 5MP Seflie
- ✨ 5000mAh, 18W (10W in-box)
- ✨Side Mounted FPS
- ✨Android 13
रैम मैमोरी फीचर्स
रेडमी ब्रांड के इस Redmi 13C 5G मोबाइल फोन में तीन मॉडल वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं जिनमें आपको 4GB रैम, 6GB रैम और 8GB रैम के विकल्प शामिल किए गए हैं | इस स्मार्टफोन में आपको वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है जिसके जरिए फिजिकल रैम को डबल पावर मिल जाती है |
इंटरनल स्टोरेज के तौर पर 128GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जबकि 8GB रैम के साथ आपको 256 बीबी की इंटरनल स्टोरेज के विकल्प शामिल किए गए हैं | इसके अतिरिक्त माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1tb तक की स्टोरेज क्षमता बढ़ाई जा सकती है |
रेडमी 13सी 5जी कैमरा क्वालिटी
मोबाइल के जरिए फोटोग्राफी करने हेतु रेडमी 13सी 5जी फोन में आपको डबल कैमरा का सपोर्ट दिया गया है | बैक पैनल पर एलईडी फ्लैशलाइट के साथ 50 मेगापिक्सल का मुख्य प्राइमरी लेंस और AI कैमरा का सपोर्ट दिया गया है वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर किया गया है |
बैटरी बैकअप फीचर्स
मोबाइल को लंबी पावर बैकअप देने हेतु रेडमी 13सी 5जी फोन में 5,000एमएएच बैटरी का उपयोग किया गया है | जिसे चार्ज करने के लिए आपको 18 वाट की फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिल जाती है | फोन के डिब्बे में यूएसपी टाइप सी पोर्ट का कप मिल जाता है |
Unveil the allure of #StarLightBlack on the #Redmi13C 5G.
— Redmi India (@RedmiIndia) December 4, 2023
An abyss of elegance that mirrors the captivating dance of lights in space.
Join us on 6th December. #ItsTimeTo5G
Get notified: https://t.co/c5vovxTo2S pic.twitter.com/I93RthQacJ
वैसे आपको फोन के डिब्बे में 10 वाट का चार्ज ही देखने को मिलता है | रेडमी 13सी 5जी फोन के अंदर 5G इंटरनेट का आनंद लेने के लिए आपके 7, 5जी बैंड्स दिए गए हैं जिनमें n1, n3, n5, n8, n28, n40 और n78 शामिल किए गए हैं |
Redmi 13C 5G हैंडसेट के अन्य फीचर्स
स्मार्टफोन के अंदर सिक्योरिटी के तौर पर साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के अतिरिक्त फेस अनलॉक जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं | इसके अतिरिक्त ब्लूटूथ 5.3, हॉटस्पॉट, वाईफाई जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे |
- मार्केट में आते ही Redmi 13C 5G यह मोबाइल रच दिया इतिहास! फीचर्स और कीमत ने किया हैरान
- बस दिसंबर तक रगड़ ले पुराना फोन, Redmi लॉन्च करेगा यह सस्ता स्मार्टफोन, मिलेगा 50MP Camera
- Redmi कंपनी का एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन दे रहा दस्तक! मिलेंगे कई लाजवाब स्पेसिफिकेशन
- 50MP Camera वाला बजट रेंज में आएगा POCO C65 फोन! लॉन्च से पहले मोबाइल की फीचर्स और फोटो हुई लीक
- Curved डिस्प्ले और 100MP कैमरा वाला मोबाइल हो गया 4000 रुपये सस्ता! देखें तगड़े ऑफर और फीचर्स
- 5,300mAh की पावरफुल पहाड़ जैसी बैटरी और 108MP Camera के साथ आएगा स्टाइलिश लुक वाला स्मार्टफोन
- iQOO का यह न्यू स्मार्टफोन बनेगा गेमिंग का बाप! लॉन्च से पहले लीक हुई iQOO Neo 9 Pro प्रमुख स्पेसिफिकेशन