“Sponsored Links”

मार्केट में आते ही Redmi 13C 5G यह मोबाइल रच दिया इतिहास! फीचर्स और कीमत ने किया हैरान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Redmi 13C 5G Price in Bharat : 5G स्मार्टफोन की दौड़ में आखिरकार भारतीय मोबाइल मार्केट में रेडमी ब्रांड का एक और स्मार्टफोन रेडमी 13सी 5जी आज लॉन्च हो गया है | रेडमी ब्रांड के तरफ से नई ’13सी सीरीज के अंतर्गत दो नए मोबाइल्स लांच किए गए हैं जिनमें आपको Redmi 13C 4G और Redmi 13C 5G हैंडसेट देखने को मिलेगा | इससे पहले सोशल मीडिया पर स्मार्टफोन से जुड़ी हुई फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पहले ही आ चुकी थी |

Redmi 13C 5G Price In Bharat

पर आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए इन दोनों हैंडसेट के अंदर मिलने वाली बेहतरीन फीचर्स के साथ कीमतों की पूरी जानकारी आज तक बताई जाएगी | आपके लिए 4G मॉडल और 5G मॉडल में कौन सा हैंडसेट बेहतर होगा इसकी पूरी डिटेल विस्तार पूर्वक आप तक पहुंचाई गई है |

Redmi 13C 5G Price in Bharat

इन दोनों हैंडसेट की कीमत जानने से पहले रेडमी 13सी 5जी स्मार्टफोन को फिलहाल तीन मेमोरी वेरिएंट के साथ उतर गया है | जहां आपको 4GB रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी के लिए ₹10999 रुपए खर्च करने पड़ेंगे | इसके अतिरिक्त 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी के लिए आपको 12499 खर्च करने होंगे | जबकि टॉप मॉडल 8GB रैम और 256 जीबी इंटरनल मेमोरी के लिए 14499 रुपए देने होंगे |

Redmi 13C 4GMediatek Helio G85

Redmi 13C 4GMediatek Helio G85
4/128GB:₹7,999
6/128GB:₹8,999
8/256GB: ₹10,499

Redmi 13C 5G (Dimensity 6100+)

Redmi 13C 5G MediaTek Dimensity 6100+ आक्टाकोर
4/128GB:₹9,999
6/128GB:₹11,499
8/256GB: ₹13,499
₹1K ICICI disc

स्मार्टफोन की पहली सेल 16 दिसंबर से शुरू की जाएगी | ऑनलाइन खरीदारी करने के दौरान अगर आप आइसीआइसीआइ बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो ₹1000 का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा | इन मोबाइल फोंस को Startrail Silver, Startrail Green और Starlight black जैसे कलर विकल्प के साथ लांच किया गया है |

Redmi 13C 5G मोबाइल के स्पेसिफिकेशन

अगर हम बात करें रेडमी ब्रांड के इस 5G मॉडल हैंडसेट के अंदर डिस्प्ले फीचर्स की तो Redmi 13C 5G फोन में आपको 6.74 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच सपोर्ट वाले टच स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलेगा |

जिस पर 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन और 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग का सपोर्ट मिलता है | यह डिस्प्ले स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बना हुआ हैl जिसको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोडक्ट किया गया है |

प्रोसेसर: बेहतर परफॉर्मेंस हेतु रेडमी 13सी 5जी स्मार्टफोन में आपको 6 नैनोमीटर फैब्रिकेंस पर बना हुआ MediaTek Dimensity 6100+ आक्टाकोर लेटेस्ट चिपसेट ऑफर किया गया है | जिसमें 8 कोर प्रोसेसर के साथ 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड, 428K AnTuTu score मिलती है | ग्राफिक कार्ड के तौर पर आपको माली-जी57 एमसी2 जीपीयू का सपोर्ट दिया गया है |

Redmi 13C 5G launched in India !

  • ✨ 6.74″ LCD HD+ 90Hz 600nits
  • ✨ Dimensity 6100+ 5G
  • ✨ LPDDR4X + UFS 2.2
  • ✨50MP Rear
  • ✨ 5MP Seflie
  • ✨ 5000mAh, 18W (10W in-box)
  • ✨Side Mounted FPS
  • ✨Android 13

रैम मैमोरी फीचर्स

रेडमी ब्रांड के इस Redmi 13C 5G मोबाइल फोन में तीन मॉडल वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं जिनमें आपको 4GB रैम, 6GB रैम और 8GB रैम के विकल्प शामिल किए गए हैं | इस स्मार्टफोन में आपको वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है जिसके जरिए फिजिकल रैम को डबल पावर मिल जाती है |

Image

इंटरनल स्टोरेज के तौर पर 128GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जबकि 8GB रैम के साथ आपको 256 बीबी की इंटरनल स्टोरेज के विकल्प शामिल किए गए हैं | इसके अतिरिक्त माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1tb तक की स्टोरेज क्षमता बढ़ाई जा सकती है |

रेडमी 13सी 5जी कैमरा क्वालिटी

मोबाइल के जरिए फोटोग्राफी करने हेतु रेडमी 13सी 5जी फोन में आपको डबल कैमरा का सपोर्ट दिया गया है | बैक पैनल पर एलईडी फ्लैशलाइट के साथ 50 मेगापिक्सल का मुख्य प्राइमरी लेंस और AI कैमरा का सपोर्ट दिया गया है वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर किया गया है |

Image

बैटरी बैकअप फीचर्स

मोबाइल को लंबी पावर बैकअप देने हेतु रेडमी 13सी 5जी फोन में 5,000एमएएच बैटरी का उपयोग किया गया है | जिसे चार्ज करने के लिए आपको 18 वाट की फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिल जाती है | फोन के डिब्बे में यूएसपी टाइप सी पोर्ट का कप मिल जाता है |

वैसे आपको फोन के डिब्बे में 10 वाट का चार्ज ही देखने को मिलता है | रेडमी 13सी 5जी फोन के अंदर 5G इंटरनेट का आनंद लेने के लिए आपके 7, 5जी बैंड्स दिए गए हैं जिनमें n1, n3, n5, n8, n28, n40 और n78 शामिल किए गए हैं |

Redmi 13C 5G हैंडसेट के अन्य फीचर्स

स्मार्टफोन के अंदर सिक्योरिटी के तौर पर साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के अतिरिक्त फेस अनलॉक जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं | इसके अतिरिक्त ब्लूटूथ 5.3, हॉटस्पॉट, वाईफाई जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे |


मीडिया के क्षेत्र में करीब 4 साल का अनुभव प्राप्त है। Bharat24 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब ‘Gadgetupdatehindi.com’ वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।

Leave a Comment