“Sponsored Links”

Vivo ने मचाया मार्केट में घमासान! 12GB रैम, 6,000mAh बैटरी वाला शानदार फोन हुआ लॉन्च! कम कीमत में फीचर्स ने चौकाया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo Y100i Power launched : अभी कुछ दिन पहले ही वीवो ब्रांड ने अपने वॉइ-सीरीज के अंतर्गत आने वाले स्मार्टफोन के पोर्टफोलियो को लॉन्च करते हुए उसे बढ़ाया है | इसी बीच नई खबर की माने तो Vivo Y100i Power नाम के साथ एक और नया और शानदार स्मार्टफोन चीन के घरेलू मार्केट में लॉन्च कर दिया है | इस मोबाइल फोन को लेकर पिछले महीने नवंबर में ही Vivo Y100i खबरों का बाजार काफी गर्म था |

Vivo Y100I Power Launched

पर मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस नए मॉडल के साथ लांच होने वाले इस स्मार्टफोन के अंदर आपको 6000mAh बैटरी, 12जीबी रैम, स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट के साथ कई धाकड़ और लाजवाब फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने की बात सामने आ रही है |

गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम आप तक इस मोबाइल फोन से जुड़ी हुई सभी प्रमुख स्पेसिफिकेशन की सही जानकारी आप तो देने जा रहे हैं | इसलिए आपसे रिक्वेस्ट है कि इस आर्टिकल पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ ले |

Contents

Vivo Y100i Power मोबाइल के शॉर्ट स्पेसिफिकेशन

Vivo Y100i Power specifications:

  • 6.64-inch LCD FHD+ (1080 x 2388p), 120Hz display
  • Snapdragon 6 Gen 1
  • 12GB LPDDR4x RAM
  • 512GB UFS 2.2 storage
  • 6,000mAh battery | 44W charging
  • Front: 8MP | Rear: 50MP + 2MP
  • Side-facing fingerprint scanner
  • Android 13, Origin OS 3
  • 164.63 x 75.8 x 9.1mm, 199.6 grams

Vivo Y100i Power: डिस्प्ले फीचर्स

वीवो कंपनी के इस नए Vivo Y100i Power स्मार्टफोन के अंदर डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो 6.64 इंच का IPS LCD सपोर्ट वाले टच स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलेगा जहां आपको 1080 x 2388 का फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन सपोर्ट के साथ ही रिफ्रेश रेट के लिए 120H का सपोर्ट देखने को मिलेगा |

Vivo Y100i Power: रैम और प्रोसेसर फीचर्स

मोबाइल को बेहतरीन परफॉर्मेंस देने हेतु क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट उपलब्ध कराया गया है | जहां दमदार परफॉर्मेंस हेतु आपको 639mm2 लिक्विड कूलिंग हीट पाइप सपोर्ट के साथ ही 8736mm ग्रेफाइट शीट की सुविधा दी गई है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए Vivo Y100i Power फोन मैं आपको एंड्रॉइड 13 आधारित Origin OS 3 का सपोर्ट देखने को मिलेगा |

Vivo के इस नए मोबाइल फोन में रैम और इंटरनल स्टोरेज के लिए 12GB LPDDR4x RAM और 512GB USF 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट देखने को मिलेगा | उम्मीद की जा रही है कि इसमें 12 जीबी वर्चुअल रैम का पावरफुल सपोर्ट देखने को मिल सकता है |

Vivo Y100i Power: बैटरी और कैमरा फीचर्स

पावर बैकअप हेतु इस मोबाइल फोन में आपको Y100i में 5,000mAh का सपोर्ट देखने को मिल सकता है | वहीं इसके दूसरे मॉडल Y100i power फोन में आपको 6,000mAh की दमदार बैटरी का उपयोग किया जा सकता है | इस फोन में आपको 44 वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है | इस मोबाइल में डबल सिम 5G सपोर्ट के साथ ही ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे |

फोटोग्राफी के लिए Vivo Y100i Power हैंडसेट में आपको 50 एमपी का में कैमरा लेंस और 2 एमपी का डेप्थ सेंसर सपोर्ट देखने को मिलेगा | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट देखने को मिल सकता है |

क्या होंगे स्मार्टफोन की कीमत

खबरों की माने तो Vivo Y100i पावर स्मार्टफोन को चीन के घरेलू मार्केट में 2,099 युआन के साथ लांच किया जा सकता है | जबकि अमेरिकी मोबाइल मार्केट में 295 डॉलर की कीमत देखने को मिल सकती है | इस हिसाब से भारतीय मोबाइल मार्केट में इसकी लगभग कीमत 24500 हो सकती है | इन दोनों स्मार्टफोन को ब्लैक व्हाइट और ब्लू जैसे तीन कलर विकल्प के साथ लांच किया जा सकता है |

महत्वपूर्ण लिंक – Vivo Y100i Power Price

Vivo Y100i Power BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सोमेश जायसवाल, मुझे वीडियो गेमिंग खेलना काफी पसंद है इसलिए मैं गेमिंग तथा गेमिंग से जुड़े हुए प्रोडक्ट डिवाइस और लेटेस्ट नई टेक्नोलॉजी वाली जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता हूं | मैं पिछले ढाई वर्षो से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम हिंदी में पढ़ने वाले पाठकों के लिए कंटेंट बनाता हूं जो आप सभी को काफी पसंद आता है | मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार लगातार ऐसा ही बना रहे मैं आप सभी के लिए ऐसे ही रोजाना एक से बढ़कर एक जानकारी लेकर आता रहूंगा | इससे पहले मैं अमर उजाला के साथ दैनिक जागरण दैनिक पत्रिका में लगातार काम किया हूं उसके उपरांत में यहां पर आप सभी को सेवा दे रहा हूं |

Leave a Comment