“Sponsored Links”

टोटी खोलते ही मिलेगा खोलता हुआ गरम पानी, गीजर की जगह लगाएं इंस्टैंट टैप हीटर, महिलाओं को खुश कर देगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Instant Electric Water Heater Faucet : हिंदुस्तान में इस समय बेहद कड़ाके की ठंड पड़ रही है | इस मौसम में खास तौर पर सबसे अधिक मुश्किल घर में बर्तन धोने को लेकर होती है | क्योंकि टंकी का पानी कुछ समय बाद काफी ठंडा हो जाता है | और इसका इस्तेमाल लेने वाले महिलाओं को काफी तकलीफ होती है | वैसे लोग घरों में नहाने के लिए गीजर या हीटर का उपयोग करते हैं | आप नहाने के लिए गर्म पानी का तो इस्तेमाल कर सकते थे परंतु उन महिलाओं के लिए सोचिए जो घर में बर्तन धोने के लिए खास तौर पर गर्म पानी का व्यवस्था नहीं हो पता है |

Instant Electric Water Heater Faucet

इसलिए उन्हें ठंडे पानी से ही बर्तन को धोना पड़ता है जिससे उनका काफी तकलीफ होती है | आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम उन सभी महिलाओं के लिए रामबाण उपाय लेकर आए हैं | जिससे उन्हें भी गर्म पानी के साथ बर्तन धोने में काफी आनंद आएगा | वैसे कुछ लोग अपने किचन में अलग से गीजर लगवा लेते हैं पर आपका बजट नहीं है तो आप कम खर्चे में ही इस नए नए Install instant tap heater instead of geyser को लगवा सकती हैं |

इसके लिए आपको गीजर की जगह अपने किचन के बेसिन या रेगुलर वॉश बेसिन में Instant Tap Heater को लगवाना चाहिए | इसके बाद आपके टोटी खोलने से पहले ही सीधे गर्म पानी निकलेगा | इसका इसका उपयोग और इंस्टॉल करना काफी सरल प्रक्रिया है | इसे आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन के जरिए नल वाला हीटर आसानी से खरीद सकते हैं | फिलहाल इसकी कीमत की बात करें तो Instant Electric Water Heater Faucet वाले छोटे गीजर को आप 1480 रुपए में खरीद सकते हैं |

Instant Electric Water Heater Faucet कैसे करता है काम

Instant Electric Water Heater Faucet – यह इंस्टैंट टैप हीटर नल अथवा टोटी के साथ ही पूरा सेटअप साथ में आता है | इसको आप आसानी नल अथवा टोटी इंस्टॉल कर सकते हैं | उसके बाद हीटर के सॉकेट को प्लग में लगाना होगा | यहां ध्यान रखें इसके साथ हीटर टू-पिन केबल के साथ आता है | उसके बाद आपको इस पावर सर्किट के साथ पलक करना होगा | इसमें आपको 3000W रेटेड पावर की क्षमता देखने को मिलती है |

Instant Electric Water Heater Faucet

एक बार इसका सेटअप हो जाने के बाद इसे आपको चालू करना है | फिर इसके अंदर दिए गए लीवर को हॉट की तरफ घूमना है | जिससे यह छोटा सा दिखने वाला हीटर ऑन हो जाता है | और धीरे-धीरे टेंपरेचर बढ़ने के कारण खौलता हुआ पानी बाहर निकल आता है | टेंपरेचर को ऑन करने के लिए एलइडी डिस्प्ले में भी दे सकता पाएंगे |

महत्वपूर्ण लिंक – Instant Electric Water Heater Faucet Price

Instant Electric Water Heater Faucet  BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here


मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |