“Sponsored Links”

OpenAI चैटजीपीटी ने किया नया कारनामा! लॉन्च किया ‘Sora’ जो टेक्‍स्‍ट को वीडियो में तुरंत बदल देगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OpenAI Sora Kya : मार्केट में धूम मचा रही OpenAI कंपनी की चैटजीपीटी टूल के बारे में कौन नहीं जानता है | जब से यह चैट जीटीपी Ai टूल लॉन्च हुआ है तभी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में बड़ा कदम माना जा रहा है | पर हम आज के इस आर्टिकल पोस्ट में इसकी बात नहीं करने जा रहे हैं | आज हम जानेंगे ओपनएआई कंपनी की ओर से मार्केट में जल्द ही न्यू टूल Sora लॉन्च करने जा रहा है | यह आपके द्वारा लिखे गए टेक्स्ट को वीडियो (Creating video from text) में बदल देगा |

Openai Sora Kya

एक तरह से कह तो OpenAI की ओर से लांच होने वाली टेक्स्ट टू वीडियो टूल काफी कमाल की साबित होने वाली है | जिससे आप कुछ भी लिखकर उसे वीडियो के रूप में तैयार करवा सकते हैं | वैसे आज के इस टेक्नोलॉजी वाले दौड़ में एआई टूल के डिमांड सबसे अधिक ज्यादा कंटेंट और वीडियो बनवाने को लेकर देखा जा रहा है |

किसी गैप को पूरा करने के लिए ओपनएआई ने ChatGPT को लांच किया था | पर अब तक मिल रही जानकारी की माने तो वीडियो के क्षेत्र में नए टूल Sora को पेश किया जा रहा है |

Contents

आखिर क्या है OpenAI Sora Kya Hai?

OpenAI के सीईओ सैम अल्टमैन द्वारा अपने ट्विटर हैंडल के जरिए ट्वीट करते हुए | इस न्यू ‘Sora’ टूल की जानकारी दी है | जहां उनके द्वारा इस नए तुर्की जानकारी दी है | जहां उन्होंने बताया है कि आपके द्वारा कुछ शब्दों के आधार पर यह वीडियो बनाने में सक्षम होगा | जैसे कि आप चैट जीटीपी में लिखकर अपने जब आपको प्राप्त करते हैं ठीक वैसे ही आप टेक्स्ट के जरिए वीडियो बनवाने में सक्षम होंगे |

वही हम आपको बता दे की OpenAI के मुताबिक इस नए (Sora) टूल को फिलहाल रेड टीम के लिए उपलब्ध कराया गया है | जो फिलहाल (Sora Ai) के अंदर मौजूद खामियों का पता लगाया कि |

जहां गलत जानकारी का पता लगाना तथा हेटफुल कंटेंट से कैसे निपटना है यह सब शामिल होगा | जहां ऐसे OpenAI Sora Kya टूल को बनाने के ऊपर काम हो रहा है जो गलत जानकारी देने वाले कंटेंट का पता लगाकर उन्हें बाहर कर सकें |

‘सोरा’ कब तक होगा लॉन्च | Creating video from text

वैसे OpenAI Sora Kya इसकी लॉन्चिंग को लेकर सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के जरिए ओपनएआई के सीईओ सैम अल्टमैन को टैग करते हुए एक यूजर्स ने लिखा है कि “सैम, कृपया मुझे बेघर मत करो।” इसके जवाब में सैम ने कहा- है कि आपके लिए एक वीडियो बनाऊंगा क्या तुम चाहोगे |

वैसे हम आपको स्पष्ट कर देते Sora यूजर्स के लिए अभी मार्केट में उपलब्ध नहीं होगा | ‘OpenAI Sora Kya’ से पहले ओपनएआई के डेवलपर द्वारा इसकी पूरी जांच पड़ताल करने के उपरांत ही पब्लिकली इसे लॉन्च किया जा सकता है |

वैसे ओपन AI के आधिकारिक वेब पोर्टल पर Sora नाम का एक पेज तैयार किया गया है | जहां इसके संबंधित जानकारी और टैक्स से वीडियो बनाने वाले वीडियो को भी शेयर किया गया है |

महत्वपूर्ण लिंक – OpenAI Sora Kya

OpenAI Sora KyaBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here


मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |