“Sponsored Links”

5000mAh पहाड़ जैसी बैटरी और 8GB रैम के साथ OPPO न्यू OPPO F25 5G स्मार्टफोन! लीक हुआ कीमत और फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OPPO F25 5G Bharat launch; मोबाइल मार्केट में जल्द ही ओप्पो ब्रांड की ओर से F सीरीज के अंतर्गत तगड़े स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किया जा सकते हैं | इससे पहले मार्केट में Oppo F23 स्मार्टफोन को लांच कर दिया गया है | फिलहाल इसी मॉडल हैंडसेट के सक्सेसर तौर पर जल्द ही आपको OPPO F25 5G देखने को मिलेगा |

Oppo F25 5G Bharat Launch

अब तक आ रही ताजा रिपोर्ट की माने तो ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन की OPPO F25 लॉन्च डेट और इसके अंदर मिलने वाली प्रमुख स्पेसिफिकेशन डिटेल की जानकारी बाहर आई है |

जहां स्पष्ट हुआ है कि यह फोन मार्च महीने में होली के बाद लांच की जा सकती है | अब तक आ चुकी डिजिटल की सभी जानकारीआप तक पहचाने जा रहे हैं |

Contents

OPPO F25 लॉन्च डेट देखें

  • सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिए किसी नए स्मार्टफोन का खुलासा किया गया है |
  • जहां टिप्स्टर अभिषेक यादव द्वारा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के जरिए जानकारी को शेयर किया गया है |
  • पोस्ट में आप देख सकते हैं कि OPPO F25 5G 5G स्मार्टफोन को 5 मार्च 2024 में लांच होने की जानकारी दी गई |
  • वैसे Oppo की तरफ से कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं आई है |

हो सकता है OPPO Reno 11F का हीं रिब्रांडेड वर्जन OPPO F25 मॉडल

सूत्रों की माने तो हिंदुस्तान में आने वाले Oppo Reno 11F स्मार्टफोन का ही यहरिब्रांडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है | फिलहाल कुछ दिन पहले ही कंपनी ने इसने फोन को थाईलैंड के मार्केट में पेश किया था | पर इसके संबंधित कोई भी ऑफिशल अपडेट नहीं आई है |

OPPO F25 5G स्मार्टफोन के फुल स्पेसिफिकेशन

स्क्रीन फीचर्स के तौर पर हिंदुस्तान में लांच होने वाला OPPO F25 5G स्मार्टफोन के अंदर आपको 6.7 इंच के AMOLED डिस्प्ले का सपोर्ट देखने को मिल सकता है | स्क्रीन पर आपको FHD+ रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट जैसे सपोर्ट उपलब्ध कराए जा सकते हैं | आपको 2160Hz PWM डिमिंग का सपोर्ट मिल सकता है |

  • Expected Specifications
  • ???? 6.7″ FHD+ AMOLED display
  • 120Hz refresh rate
  • ???? MediaTek Dimensity 7050
  • ???? ARM Mali-G68 MC4 GPU
  • LPDDR4x RAM and UFS 3.1 storage
  • ???? Android 14
  • ???? 64MP main+ 8MP+ 2MP rear camera
  • ???? 32MP front camera
  • ???? 5000mAh battery
  • ⚡ 67 watt charging

OPPO F25 5G: रैम और प्रोसेसर फीचर्स

अब तक आ रही जानकारी की माने तो इस मोबाइल फोन में डाटा स्टोर करने के लिए आपको 8 जीबी रैम+ 256 जीबी तगड़े सपोर्ट देखने को मिल सकते हैं | इसके अतिरिक्त आपको 6GB वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट उपलब्ध कराया जा सकता है |

प्रीमियम वाले परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने के लिए कंपनी इस मोबाइल फोन में Mediatek Dimensity 7050 चिपसेट का उपयोग कर सकती है | जहां आपको ग्राफिक्स फीचर्स के लिए तगड़े GPU के सपोर्ट उपलब्ध कराया जा सकते हैं |

OPPO F25 5G: कैमरा और बैटरी फीचर्स

भारत में लांच होने वाले ओप्पो ब्रांड के कितने स्मार्टफोन में कैमरा फीचर्स के लिए ट्रिपल रियल कैमरे का सेटअप किया जा सकता है | आपको एलईडी फ्लैशलाइट के साथ ओमनीविजन OV64B मुख्य प्राइमरी कैमरा लेंस मिल सकता है |

इसके अतिरिक्त 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड लेंस सपोर्ट और दो मेगापिक्सल का ओमनीविजन OV02B10 मैक्रो कैमरा सेटअप दिया जा सकता है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए मोबाइल के फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का Sony IMX615 फ्रंट लेंस सपोर्ट मिलने की उम्मीद है |

पावर बैकअप है तो इस मोबाइल फोन में 5,000mAh की पहाड़ जैसी बैटरी  दी जाने की बात कही जा रही है | इसे चार्ज करने के लिए आपको 67W फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी जाएगी | वही सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिलेगा |

ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए OPPO F25 5G भारत में लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 आधारित ColorOS 14 पर बेस्ड सपोर्ट दिया जा सकता है | अन्य फीचर्स में आपको IP65 रेटिंग, डुअल सिम 5जी, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ, वाईफाई जैसी तमाम सुविधाएं देखने को मिलेगी |

OPPO F25 Expected Specifications

FeatureOPPO F25 5G Specifications
Display6.7-inch FHD+ AMOLED with 120Hz refresh rate
ProcessorMediaTek Dimensity 7050
GPUARM Mali-G68 MC4
RAMLPDDR4x RAM (8GB) or 6GB virtual RAM
Storage256GB UFS 3.1
Operating SystemAndroid 14 with ColorOS 14.
Rear Camera64MP main, 8MP ultra-wide, 2MP macro
Front Camera32MP selfie
Battery5000mAh
Charging67W fast charging
AdditionalIn-display fingerprint sensor, IP65 rating,
Features Dual SIM 5G, Bluetooth, Wi-Fi

महत्वपूर्ण लिंक – OPPO F25 5G Price

OPPO F25 5G Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मीडिया के क्षेत्र में करीब 4 साल का अनुभव प्राप्त है। Bharat24 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब ‘Gadgetupdatehindi.com’ वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।