“Sponsored Links”

12.4 इंच की लाजवाब डिस्प्ले और दमदार 10000mAh बैटरी के साथ Xiaomi Pad 6S Pro टैबलेट हुआ लॉन्च

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Xiaomi Pad 6S Pro Tablet launch : Xiaomi ब्रांड की ओर से इसी महीने 22 तारीख को अपना एक और नया तगड़ा अपकमिंग टैबलेट वाला प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रहा है | जिसका नाम Xiaomi Pad 6S Pro रखा गया है | आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम इस नए अपकमिंग टैबलेट की डिजाइन के साथ ही प्रमुख फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी प्राप्त करने जा रहे हैं |

Xiaomi Pad 6S Pro Tablet Launch

Xiaomi ब्रांड की ओर से पहले लांच किए गए Xiaomi Pad 6 सीरीज की टेबलेट जैसे ही बाकी के मॉडल को उतारा गया है | जिसे भारतीय मार्केट में इसी सीरीज के बेस वेरिएंट मॉडल Xiaomi Pad 6 को अब तक उतर गया है | अब देखना होगा की न्यू शाओमी टैब इंडिया कब लॉन्च हो रहा है |

फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन चीन के घरेलू मार्केट में लॉन्च हुए Xiaomi Pad 6S Pro से जुड़ी हुई पूरी जानकारी नीचे की आर्टिकल में उपलब्ध कराई गई है |

Contents

Xiaomi Pad 6S Pro Tablet की हुई Weibo पर लिस्टिंग

अब तक आ रही ताजा रिपोर्ट की माने तो Xiaomi Pad 6S Pro टैबलेट को फिलहाल चीन की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo के जरिए एक नई पोस्ट में Xiaomi द्वारा Xiaomi Pad 6S Pro Tablet को फिलहाल चीन के घरेलू मार्केट में 22 फरवरी के दिन लांच किया जाएगा |

जहां ब्रांड ने बताया है की अपकमिंग टैबलेट के अंदर प्रोसेसर के तौर पर क्‍वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर उपलब्ध कराया जाएगा | इसके अतिरिक्त ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए Xiaomi के नए हाइपरओएस पर रन का सपोर्ट मिलेगा | वही शेयर किए गए तस्वीर के अनुसार टैबलेट को मैग्नेटिक कीबोर्ड और स्टाइलस सपोर्ट देखने को मिल रहा है |

Xiaomi Pad 6S Pro Tablet की अन्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले फीचर्स के लिए Xiaomi Pad 6S Pro टैबलेट में आपको 3K रेजॉलूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 12.4 इंच की एक एलसीडी डिस्पले उपलब्ध कराया गया है | इसे चार्ज करने के लिए 120W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग की तगड़ी फीचर्स दी गई है | वही कनेक्टिविटी के लिए आपको वाई-फाई 7 का सपोर्ट देखने को मिलेगा |

डाटा स्टोर करने के लिए Xiaomi Pad 6S Pro में 24GB रैम फीचर्स के साथ ही आपको 1TB ऑनबोर्ड स्टोरेज का सपोर्ट देखने को मिल सकता है | वही इस नई टैबलेट में पावर बैकअप के लिए 10,000mAh की बैटरी का दमदार फीचर्स देखने को मिल सकता है | इसके अंदर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा का सपोर्ट मिला तय माना जा रहा है |

Xiaomi Pad 6 Pro Tablet Price

मार्केट में पहले लॉन्च हो चुके Xiaomi Pad 6 Pro टैबलेट को 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए CNY 2,399 (लगभग 28,500 रुपये) की मूल्य पर लॉन्च किया गया था | इसके अलावा Pad 6 Pro टैबलेट के अंदर अन्य फीचर्स के तौर पर आपको 1,800 x 2,880 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 11 इंच का 2.8K सपोर्ट दिया गया था | जहां आपको 144Hz रिफ्रेश रेट के अतिरिक्त LCD डिस्‍प्‍ले का सपोर्ट मिला है |

इसके अतिरिक्त इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ ही 8,600mAh की बैटरी और 7W फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है | इस टैबलेट में आपको 50 मेगापिक्सल का डबल कैमरा सपोर्ट दिया गया है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए Pad 6 Pro में एंड्रॉयड 13 पर बेस्‍ड MIUI 14 यूआई का सपोर्ट मिला हुआ है |

महत्वपूर्ण लिंक – Xiaomi Pad 6 Pro Tablet Price Dekhe

Xiaomi Pad 6 Pro Tablet Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सुमित कुमार गुप्त, पिछले एक वर्षों से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं देखता हूं खासतौर पर मैं सोशल मीडिया के जरिए पाठकों तक नई टेक्नोलॉजी और के साथ टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई नई-नई तकनीक के साथ सोशल मीडिया पर आए अपडेट और नए ब्रांड के साथ पुराने ब्रांड में आए प्रोडक्ट के संबंध सही जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता रहता हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिलता है, इसलिए मैं आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं! ऐसे ही आप मेरे लिखे गए आर्टिकल को पढ़ते रहें और अपने अनुभव को कमेंट के जरिए शेयर भी करते रहे |