“Sponsored Links”

जल्द लॉन्च होगा OnePlus का तगड़ा फीचर्स वाला स्मार्टफोन! बाहर आई BIS साइट ताजा रिपोर्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OnePlus CPH2613 New Phone listing : अगर आप भी वनप्लस के स्मार्टफोन करना चाहते हैं, तो वनप्लस कंपनी की ओर से जल्द ही मार्केट में एक और सस्ता (OnePlus CPH2613) टिकाऊ स्मार्टफोन भारतीय मोबाइल मार्केट में लांच होने वाला है | अब तक बाहर आ रही 91मोबाइल्स ताजा रिपोर्ट्स की बात करें तो इस फोन को सस्ती कीमत पर उपलब्ध कराया जा सकता है |

Oneplus Cph2613 New Phone Listing

बाहर आ रही BIS लिस्टिंग लिस्टिंग की ताजा रिपोर्ट से इस मोबाइल को भारत में लॉन्च के साथ ही इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की भी डिटेल सामने आ रही है | फिलहाल इस नए वनप्लस हेडसेट का सही नाम सामने नहीं आ रहा है इसलिए थोड़ा सा वक्त आपको देना होगा |

लॉन्च से पहले स्मार्टफोन से जुड़ी हुई कुछ विशेष फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी नीचे उपलब्ध है देखें |

Contents

OnePlus CPH2613 BIS ताजा रिपोर्ट देखें

  • आने वाले इस नए हैंडसेट डिवाइस को CPH2613 मॉडल नंबर के साथ फिलहाल बीआईएस सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है |
  • नीचे वाली तस्वीर में आप देख सकते हैं कि इस हैंडसेट डिवाइस का हाईलाइट और मॉडल नंबर उपलब्ध कराया गया है |
  • इसके अतिरिक्त इस मोबाइल फोन से जुड़ी हुई कोई भी जानकारी बाहर नहीं आई है | इसलिए आपको थोड़े वक्त का इंतजार करना होगा |
Oneplus Cph2613 Bis

नए OnePlus फोन रिपोर्ट

  • अभी हाल ही के दिनों में वनप्लस कंपनी की ओर से आने वाले इस नए स्मार्टफोन में आपको फ्रंट पर पंच-होल कटआउट डिजाइन वाली पहली तस्वीर देखने को मिला है | बैक पैनल पर आपको ग्लॉसी और डिस्प्ले फ्लैट सपोर्ट के साथी फ्रेम प्लास्टिक की देखने को मिल सकती है |
  • मोबाइल के फ्रंट में फिंगरप्रिंट एनीमेशन दिखाई दे रहा है | यानी आपको इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट भी मिल सकता है | वही यह डिस्प्ले AMOLED पैनल पर बना हुआ हो सकता है |
  • मोबाइल के निचले क्षेत्र में यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ ही माइक्रोफोन और सिम ट्रे सेक्शन के विकल्प दिए गए हैं |
  • मोबाइल के राइट साइड पर वॉल्यूम बटन के साथ ही पावर बटन और एक अलर्ट स्लाइडर देखने को मिल सकता है |

OnePlus CPH2613 स्मार्टफोन की कैमरा फीचर्स

  • Amoled display • 50MP+16MP dual rear camera • IR Blaster • in-display fingerprint scanner • 3.5mm headphone jack • Plastic frame
  • पहले बाहर आए रिपोर्ट की बात करें तो OnePlus CPH2613 फोन के अंदर कैमरा FV-5 सर्टिफिकेशन की डिटेल उपलब्ध कराई गई थी |
  • जहां स्मार्टफोन कैमरा की अन्य डिटेल देखने को नहीं मिला है |
  • मोबाइल के अंदर आपको f/1.8 अपर्चर, 4096×3072 पिक्चर रिजॉल्यूशन सपोर्ट के साथ ही OIS+EIS के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है |
  • वीडियो कॉलिंग के लिए मोबाइल के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है |

महत्वपूर्ण लिंक – OnePlus CPH2613 Price

OnePlus CPH2613 Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सुमित कुमार गुप्त, पिछले एक वर्षों से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं देखता हूं खासतौर पर मैं सोशल मीडिया के जरिए पाठकों तक नई टेक्नोलॉजी और के साथ टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई नई-नई तकनीक के साथ सोशल मीडिया पर आए अपडेट और नए ब्रांड के साथ पुराने ब्रांड में आए प्रोडक्ट के संबंध सही जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता रहता हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिलता है, इसलिए मैं आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं! ऐसे ही आप मेरे लिखे गए आर्टिकल को पढ़ते रहें और अपने अनुभव को कमेंट के जरिए शेयर भी करते रहे |