“Sponsored Links”

Motorola जल्द करेगा 15 हजार रुपये सस्ते न्यू 5G Phone को लॉन्च! देखें New लीक हुई रिपोर्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Moto G64y 5G Google Play Console Listing : Motorola की ओर से जल्द ही भारतीय मोबाइल मार्केट के साथ ही दुनिया भर के स्मार्टफोन मार्केट में कई दमदार स्पेसिफिकेशन वाले न्यू 5G स्मार्टफोन सबसे कीमत पर लॉन्च करने जा रहा है | जहां ग्राहकों को सस्ती कीमत पर 5G स्मार्टफोन के तगड़े फीचर्स देखने को मिलेंगे | कंपनी की ओर से अभी फिलहाल इसी सप्ताह के अंतर्गत Moto G 5G (2024) और Moto G Power 5G (2024) जैसे स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुके हैं |

Moto G64Y 5G Google Play Console

उसके बाद ही एक नई लेटेस्ट अपडेट के जरिए ए रिपोर्ट की बात करें तो कंपनी जल्द ही न्यू Moto G64y 5G मॉडल स्मार्टफोन उतारने की तैयारी शुरू कर दी है | जिसकी हम जानकारी गूगल प्ले कंसोल पर स्पॉट की गई है |

इसलिए हम आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए Moto G64y 5G स्मार्टफोन की लीक हुई नई रिपोर्ट के साथ ही Moto G Power 5G (2024) स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली फीचर्स वॉइस स्पेसिफिकेशन के साथ किंतु की जानकारी देने जा रहे हैं |

Contents

Moto G64y 5G Google Play Console Listing

फिलहाल मोटरोला कंपनी की न्यू अपकमिंग स्मार्टफोन को गूगल प्ले कसोंल पोर्टल पर motorola cancunf कोडनेम के साथ उपलब्ध कराया गया है जिसके साथ ही Moto G64y 5G नाम लिखकर पुष्टि की गई है |

रिपोर्ट्स में स्पेसिफिकेशन की माने तो मोटो जी64वाई 5जी स्मार्टफोन में पंच-होल डिस्प्ले का सपोर्ट मिल सकता है | लिस्टिंग की गई डिटेल के मुताबिक 1080 × 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन का सपोर्ट स्क्रीन में दिखेगा जहां आपको 400PPI पिक्सल डेनसिटी का सपोर्ट भी मिल सकता है |

Moto G64Y 5G Google Play Console Listing

इसके अलावा Moto G64y 5G स्मार्टफोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 7020 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है | वहीं इसी लिस्ट में बताया गया है कि यह मोबाइल फोन ₹15000 की सस्ती कीमत पर देखने को मिल सकती है |

इसके अतिरिक्त गूगल प्ले कंसोल की अन्य रिपोर्ट में इस मोबाइल फोन के अंदर 2x ARM Cortex-78 (2200MHz) + 6x ARM Cortex-A55 (2000MHz) ऑक्टा-कोर का तगड़ा प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद जताई गई है | इस मोबाइल फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए Android 13 OS का सपोर्ट दिया जा सकता है |

इसके अतिरिक्त Moto G64y 5G स्मार्टफोन के अंदर 8GB RAM और 12GB RAM जैसे दो अलग वेरिएंट देखने को मिलेंगे इसके अलावा डाटा स्टोर करने के लिए इंटरनल स्टोरेज की कोई जानकारी बाहर नहीं आई है |

Moto G Power 5G (2024) स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

  • 6.7″ FHD+ 120Hz Display
  • MediaTek Dimensity 7020
  • My UX-based Android 14
  • 8GB RAM + 128GB Storage
  • 50MP Dual Rear Camera
  • 16MP Selfie Camera
  • 44W 5,000mAh Battery

कीमत देखें: लॉन्च हुई मोटोरोला जी पावर 5जी (2024) स्मार्टफोन को 8GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लांच किया गया है जिसकी भारतीय रुपए में कीमत 24699 के आसपास में आती है |

स्क्रीन फीचर्स : डिस्प्ले फीचर्स के लिए मोटरोला कंपनी के इस नए फोन में 6.7 इंच की फुलएचडीप्लस डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है | यह एक पंच-होल स्टाइल स्क्रीन है | जिसे एलसीडी पैनल पर बनाया गया है | जहां आपको 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट जहां सपोर्ट मिलता है |

रैम और प्रोसेसर फीचर्स: इस मोबाइल फोन के अंदर 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज के विकल्प दिए गए हैं अलग से आप माइक्रो एसडी कार्ड लगाकर स्टोरेज क्षमता बढ़ा सकते हैं | प्रीमियम वाले परफॉर्मेंस के लिए Moto G Power 5G (2024) स्मार्टफोन के अंदर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 आक्टाकोर चिपसेट उपलब्ध कराया गया है |

बैटरी फीचर्स: स्मार्टफोन को पावर बैकअप देने के लिए 5,000एमएएच बैटरी दिया गया है | फोन को चार्ज करने के लिए 44W वाट की फास्ट चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए इस मोबाइल फोन में एंडरॉयड 14 का सपोर्ट दिया गया है |

कैमरा फीचर्स: मोटो जी पावर 5जी (2024) मोबाइल के फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिससे सेल्फी वाली तस्वीर काफी लाजवाब कैप्चर होती है | वही मोबाइल के बैक पैनल पर डबल कैमरे का यूनिट दिया गया है | जहां ओआईएस तकनीक से लैस 50 मेगापिक्सल मुख्य लेंस दिया गया है | इसके अतिरिक्त 118 डिग्री एफओवी वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस सपोर्ट मिलता है |

अन्य फीचर्स: नए मोटो जी पावर 5जी स्मार्टफोन के अंदर आपको साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और वाटर रेपेलेंट बॉडी फीचर्स के साथ ही एनएफसी, ब्लूटूथ 5.3, डुअल स्पीकर्स जैसे कई तमाम सुविधा दी गई है |

important links – Moto G64y 5G Price

Moto G64y 5G OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |