PMJAY Beneficiary New Portal for New Ayushman Card and Add Member : भारत सरकार द्वारा देश भर में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिकों तथा Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana के अंतर्गत पात्रता रखने वाले लाभार्थियों को ₹500000 तक का मुक्त इलाज वाली जबरदस्त योजना चलाई जा रही है |
फिलहाल आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत नेशनल हेल्थ अथॉरिटी द्वारा लाभार्थियों को सुविधा पहुंचाने के लिए एक नई (beneficiary.nha.gov.in) पोर्टल की शुरुआत कर दी गई है | अब आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र रखने वाले लाभार्थी स्वयं से ही अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं |
इतना ही नहीं परिवार में मौजूद सदस्यों का नाम आयुष्मान भारत योजना की सूची में न होने के उपरांत आप इस पोर्टल के जरिए एड न्यू मेंबर के विकल्प का चयन करके परिवार में मौजूद अन्य बाकी सदस्यों का भी आप आयुष्मान कार्ड स्वयं से ही बना सकते हैं | तो देरी किस बात की चलिए इस जानकारी को विस्तार से जानते हैं |
न्यू आयुष्मान पोर्टल के फीचर्स – (beneficiary.nha.gov.in)
पहले आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर-CSC के अतिरिक्त अन्य आयुष्मान भारत कैंप के अलावा नजदीकी ब्लॉक या जनपद मौजूद सरकारी चिकित्सा में जाकर आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन करना पड़ता था |
पर नेशनल हेल्थ अथॉरिटी भारत सरकार द्वारा नागरिकों के हितों में इसे ऑनलाइन कर दिया गया है | जहां से आप अपने आप ही स्वयं से आयुष्मान भारत योजना में नाम होने की दशा में आप ऑनलाइन गोल्डन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं |
जिसमें आपको आधार कार्ड से ओटीपी वाली केवाईसी करनी होती है | इसके अतिरिक्त परिवार में छूटे हुए किसी भी व्यक्ति का नाम जोड़कर उनका आप नया आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं | नीचे इस न्यू पोर्टल से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी देखें |
- इस पोर्टल के जरिए आधार लिंक करके beneficiaries/operators का विकल्प चुनकर आप बिना आधार की केवाईसी के गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं |
- इसके अतिरिक्त आयुष्मान भारत योजना के अंतर शुरू किए गए इस नए पोर्टल के जरिए आप आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत add a new member to the existing family में मौजूद सदस्यों का नाम जोड़ सकते हैं |
- Redo e-kyc – फीचर्स के जरिए आप अपने आयुष्मान भारत योजना में लेटेस्ट तस्वीर और एड्रेस को भी बदल सकते हैं |
- इसके अतिरिक्त आप इस नई आयुष्मान भारत पोर्टल के तहत किए गए सर्विस का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं |
Beneficiary nha gov in पर अपना न्यू रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
इस पोर्टल के जरिए Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana की सूची में नाम होने पर न्यू आयुष्मान कार्ड बनाने या परिवार में मौजूद अन्य सदस्यों का नाम जुड़कर गोल्डन कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना होता है | (How to do your new registration on Beneficiary nha gov in?) जिसकी पूरी जानकारी नीचे निम्नलिखित तौर पर उपलब्ध कराई गई है:
- सबसे पहले आपको आयुष्मान कार्ड को स्वयं से बनाने के लिए लॉन्च किए गए https://beneficiary.nha.gov.in/ आधिकारिक पोर्टल पर आना होगा |
- पोर्टल पर मौजूद लॉगिन क्षेत्र में beneficiaries/operators किसी एक विकल्प का चयन करते हुए |
- आपको इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करके अकाउंट क्रिएट करना होगा |
- अगर आप बेनिफिशियरी का चुनाव करते हैं, तो आपके मोबाइल नंबर दर्ज करके वेरिफिकेशन करना होगा |
- अब आपके स्क्रीन पर गेस्ट वाली डैशबोर्ड दिखाई देगी | जहां स्कीम विकल्प के तहत आपको चार विकल्प दिखाई देंगे |
- PMJAY, पीएम केयर, नमस्ते, Ayushman – CAPF इनमें से आप कोई भी विकल्प का चुनाव कर सकते हैं |
- जिससे आप न्यू आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पात्रता सूची में आसानी से नाम की जांच कर सकते हैं |
- अब हम PMJAY विकल्प का चुनाव करके अपने राज्य का चुनाव करेंगे | ‘Sub Scheme’ के तहत भी आपको 7 विकल्प दिखाई देंगे |
- अगले चरण में हम PMJAY का विकल्प चुनकर अपनी जनपद का चुनाव करेंगे | आगे का चरण नीचे देखें:
आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने या फैमिली मेंबर का नाम कैसे जोड़े
अगले चरण को पूरा करने से पहले महत्वपूर्ण जानकारी को देखें- लास्ट विकल्प का चुनाव करते समय आप ध्यान रखें कि आपको अगर न्यू आयुष्मान कार्ड के तहत गोल्डन कार्ड बनवाना है तो, पात्रता सूची में नाम होने की स्थिति में आप फैमिली आईडी, आधार नंबर, अथवा अपने एड्रेस के के अनुसार पत्रताओं की जानकारी प्राप्त करनी है |
अगर आपका आयुष्मान कार्ड पहले से बन गया है, और आपके पास ‘PMJAY-ID’ मौजूद है, और आप चाहते हैं की फैमिली में किसी व्यक्ति का नाम जोड़ना तो तो आप अपने आसमान कार्ड के गोल्डन कार्ड पर मौजूद ‘PMJAY-ID’ ऑप्शन का चयन करके PMJAY-ID नंबर भरकर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए एड फैमिली मेंबर को पूरा कर सकते हैं |
यहां हम अपने आधार नंबर की मदद से पहले से बने हुए आयुष्मान कार्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | जिसमें आपको आयुष्मान कार्ड डाउनलोड, E-केवाईसी, आधार कार्ड लिंक की प्रक्रिया कंप्लीट कर सकते हैं |
अगर आप चाहते हैं आपके परिवार में मौजूद सदस्यों का नाम जोड़ना तो नीचे पहले बने आयुष्मान कार्ड का फैमिली आईडी – Family ID – 0958001012100000XXXXXX137 संख्या स्क्रीन पर दिखाई देगी | जिसकी मदद से आप न्यू ऐड मेंबर को जोड़ सकते हैं |
न्यू पोर्टल से आयुष्मान कार्ड करें डाउनलोड (PMJAY Beneficiary New Portal)
Download Ayushman Card from New Portal PMJAY Beneficiary New Portal : आप घर बैठे ही आधार ओटीपी वेरीफिकेशन और मोबाइल वेरिफिकेशन के जरिए पहले से बन चुके आयुष्मान कार्ड को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं | इसके लिए आपको https://beneficiary.nha.gov.in/search के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा |
जहां आपको अपना आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर के जरिए आप आसानी से अपने आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे | अगर आपके पास पुराना आयुष्मान गोल्डन कार्ड मौजूद है तो उसे पर लिखे हुए आईडी नंबर के जरिए भी आप आसमान कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं |
- इन टॉप 5 प्रीमियम परफॉर्मेंस फोन पर लगी है ऑफर्स की बहार, थोक के भाव में धड़ाधड़ खरीद रहे हैं यूजर्स
- Amazon ने दिया Mothers Day के मौके पर शोर मचाने वाला बंपर सेल! मां को करें ये किचन आइटम गिफ्ट
- Infinix के GT Book लैपटॉप और स्मार्टफोन की होगी धमाकेदार एंट्री! Infinix GT 20 Pro कि सामने आई डिटेल
- कीमत और फीचर्स में एप्पल को कर देगा फेल ‘OnePlus Watch 2’, 100 घंटे की पावर बैकअप जाने सब कुछ
- टाइटेनियम से भी मजबूत और धूल और पानी से प्रोटेक्शन वाला न्यू Sharp Aquos R9 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
- छात्रों के लिए वरदान साबित होगा Lenovo का यह न्यू 11 इंच डिस्प्ले वाला Lenovo Tab K11 हुआ लॉन्च
- 16GB की रैम ताकत और DSLR कैमरा वाली पावर के साथ iQOO Neo 9s Pro 5G स्मार्टफोन कटेगा चांदी! सामने है कीमत
- TECNO CAMON 30 SERIES – इंडिया में धूम मचा देगा TECNO ब्रांड का न्यू लांच तगड़ा फीचर्स वाला स्मार्टफोन
- इस तारीख को मौज कराएगा Realme GT Neo 6 धांसू फोन, 120W चार्जिंग और SD 8s Gen 3 तगड़े फीचर्स
Important links – PMJAY Beneficiary New Portal
PMJAY Beneficiary New Portal Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |