Airtel OneWeb satellite internet kya hai: क्या हो जब आपका भी इलाके में बिना वायर इंटरनेट और बिना किसी नेटवर्क के हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस मिले तो, जी हां सही सुना आपने कुछ दिन पहले ही एलिट मास्क की कंपनी स्टार लिंक द्वारा हिंदुस्तान में सैटलाइट इंटरनेट शुरू होने की चर्चाएं तेज हुई थी | पर कुछ करण की वजह से इसमें थोड़ी देरी हो रही थी |
पर भारतीय एयरटेल की स्वामित्व वाली कंपनी OneWeb ने हाल ही में एक जानकारी देते हुए कहा है कि वह जल्दी भारत में यूटेलसैट वनवेब की कमर्शियल सैटेलाइट ब्रॉडबैंड को लॉन्च करने पूरी प्लानिंग कर रही है| जिसके लिए कंपनी को IN-SPACe द्वारा अप्रूवल भी मिल गया है |
आखिर IN-SPACe क्या है?
जानकारी के लिए आपको बता दे की IN-SPACe एक सरकारी एजेंसी है जो अंतरिक्ष गतिविधियों को रेगुलेट करती है या कहे कि देश में अंतरिक्ष गतिविधियों के संचालन के लिए परमिशन जारी करती है | वहीं भारतीय एयरटेल कंपनी की स्वामित्व वाला वनवेब इंडिया के यह प्राधिकरण प्राप्त करने वाली पहली कंपनी बन चुकी है |
Airtel OneWeb satellite internet kya hai?
Airtel OneWeb satellite internet kya hai इंटरनेट की मदद से आप आप हाई स्पीड इंटरनेट का आनंद ले पाएंगे | जो एक तरह से सेटेलाइट से आपका डिवाइस को कनेक्ट करेगा और इंटरनेट का आनंद लेने में मदद करेगा | फिलहाल अभी इस पर काम चल रहा है | यह तकनीक भारत में कब तक आ जाती है इस पर कुछ कहना मुश्किल है |
सेटेलाइट से मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट
जी हां भारतीय एयरटेल के यूटेलसैट वनवेब के द्वारा हिंदुस्तान के ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ क्षेत्र में हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस मुखिया कराया जाएगा कंपनी ने दावा किया है कि वह अपने ग्राहकों को हाई स्पीड और लो लेटेंसी इंटरनेट उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश करेगी |
इसके अलावा वन वेब इंडिया के पास पहले से ही दो संचार विभाग से आवश्यक लाइसेंस मिले हुए हैं | वही जानकारी के लिए आपको बता दे कि ग्लोबल वाणिज्यिक अंतरिक्ष बाजार 2030 तक एक ट्रिलियन डॉलर के आसपास होने की उम्मीद जताई गई है वहीं भारत का लक्ष्य 2040 तक 40 बिलियन डॉलर की हिस्सेदारी प्राप्त करने की है |
सैटकॉम सर्विस भारत में होगी शुरू
ऐसा नहीं है कि केवल एयरटेल और अन्य कंपनियां ही इस पर जोर दे रही है इससे पहले Reliance Jio ने अपनी satellite communications सर्विस Jio Space Fibre द्वारा इंडिया मोबाइल कांग्रेस में इस साल अक्टूबर में पेश किया गया था इसके अतिरिक्त एलॉन मुस्क का स्तर लिंक पर नजर आया था |
फिलहाल फिलहाल मास्क का भी लाइसेंस के लिए सरकार से अनुमति लेने के लिए बातचीत कर रहे हैं | इसके अतिरिक्त अमेजॉन भी भारत सरकार से Jeff Bezos के लिए हारझंडी मिलने का इंतजार कर रहे हैं |
महत्वपूर्ण लिंक – Airtel OneWeb satellite internet kya hai
Airtel OneWeb satellite internet kya hai | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp channels | Click Here |
Click Here |
- देश में जल्द देगा दस्तक POCO X6 Neo तगड़ा स्मार्टफोन! BIS जारी हुई स्मार्टफोन की फीचर्स और धांसू स्पेसिफिकेशन
- लूटलो सिर्फ 6499 की कीमत पर MOTOROLA का तगड़ा 8GB रैम वाला सस्ता स्मार्टफोन,
- अरे वाह! Oppo ब्रांड के स्मार्टफोन पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, दमदार कैमरा क्वालिटी सिर्फ इतनी कीमत में
- इसी महीने आएगी 12GB रैम और तगड़ा स्टोरेज वाला Vivo Y100i स्मार्टफोन! फीचर्स और कीमत उड़ा देंगे होश
- Realme का Narzo N55 Smartphone, 12 अप्रैल को होगा इंडिया में लॉन्च,
- Realme ने लांच किया GT3, मिल रहा है 240W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से सिर्फ 30 सेकंड चार्ज में 2 घंटे करें बात,
- Motorola का धमाकेदार एंट्री, 12GB रैम, 60MP सेल्फी कैमरा, स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ नया मोटो
- सैमसंग को मुंह के बल गिराने आया Oppo का 64MP का धांसू कैमरा के साथ पहाड़ जैसी बैटरी वाली 5G स्मार्टफोन