“Sponsored Links”

Amazon ने लगाया लैपटॉप सेल, जहां मिलेंगे आपको सिर्फ 1 लाख कीमत वाले Laptop सिर्फ 15000 रुपए में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Amazon started laptop sale : अगर आप भी कई दिनों से एक नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं पर त्योहारों के सीजन में अमेजॉन या फ्लिपकार्ट के जरिए मिलने वाले जबरदस्त आपका डिस्काउंट को मिस कर दिए हैं | तो टेंशन ना ले क्योंकि अमेजॉन में फिर लगा दिया अपना लैपटॉप ऑफर वाला सेल, जहां से आप एक लाख की कीमत वाले लैपटॉप को ₹15000 की रेंज में अपना बना सकते हैं | ऐसे में अगर आपका ध्यान पर्सनल या प्रोफेशनल तरफ है तो यहां कम कीमत के साथ शानदार कांबिनेशन देखने को मिलेंगे |

Amazon Started Laptop Sale

जिसके जरिए आप गिविंग लैपटॉप प्रोफेशनल कार्य और पर्सनल इस्तेमाल वाले लैपटॉप भी अपने बजट रेंज में खरीदने में सक्षम होंगे | तो चलिए इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए कुछ Amazon started laptop sale बेहतरीन कीमत पर जबरदस्त लैपटॉप की जानकारी प्राप्त करें |

Lenovo ThinkPad T460 Amazon Sell

Lenovo ब्रांड की ओर से पेशकश होने वाली Lenovo ThinkPad T460 लैपटॉप एक बेहतर और सस्ता विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है जिसे अमेजॉन रिनोवेट स्टोर से उपलब्ध कराया गया है | इस लैपटॉप की डिस्प्ले साइज 14 इंच की है, जो की 6वीं पीढ़ी का Core I5-6300u प्रोसेसर जबरदस्त पावर मिलती है |

वहीं इसमें आपको 8GB रैम और 256 बीबी की हार्ड ड्राइव वाली हार्ड डिस्क देखने को मिलती है | इस लैपटॉप में आपको विंडो तीन और इंटीग्रेटेड ग्रैफिक्स का विकल्प मिला है लैपटॉप को आप ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं |

लैपटॉप की कीमत और बचत का बेनिफिट

फिलहाल इस लैपटॉप को बिना जीएसटी के ₹100000 की कीमत पर उपलब्ध किया गया है | पर आप इसे मात्र 13000 रुपए की कीमत पर अपना बना सकते हैं | जहां ग्राहकों को सीधे तौर पर 84655 रुपए का जबरदस्त या कहे लाजवाब छूट मिल रहा है | वही इस लैपटॉप के मल्टी यूनिट खरीदने पर अधिक छठ का लाभ मिलेगा |

Amazon started laptop sale अन्य जबरदस्त सेल ऑफर डिस्काउंट

  • यहां आप नो कॉस्ट एमी के जरिए इस लैपटॉप को खरीद सकते हैं इसके लिए आपके पास अमेजॉन पे अथवा आइसीआइसीआइ बैंक क्रेडिट कार्ड पर ₹690 तक की ईएमआई ब्याज की बचत मिल जाती है |
  • अमेजॉन पर शॉपिंग करने पर इस पर आपको विशेष ऑफर कैशबैक का लाभ मिलेगा |
  • वही इस पर 6 महीने की वारंटी और अमेजॉन डिलीवरी सेवा मुहूर्त में मिलेगी |
  • इसके अलावा जीएसटी इन्वॉयस के साथ खरीदारी करने पर 28% की बचत मिलेगी |
  • इस लैपटॉप को खरीदने के उपरांत 7 दिनों की रिप्लेसमेंट और मुक्त डिलीवरी ऑफर की गई है |

Lenovo ThinkPad T460 Full Specifications

BrandLenovo
ModelThinkPad T460
Price in India₹75,000
Model NumberT460
SeriesThinkPad
Dimensions (mm)335.28 x 345.44 x 20.00
Weight (kg)1.72
ColoursBlack
Operating systemWindows 10
Battery Cell3

Lenovo Thinkpad Laptop T460 Intel Core i5 – 6300u Processor 8 GB Ram & 256 GB SSD,

महत्वपूर्ण लिंक – Amazon started laptop sale Buy

Amazon started laptop saleBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp channelsClick Here
✅TwitterClick Here

भारत में जब से जिओ 4G नेटवर्क का विस्तार हुआ तभी से मुझे टेक्नोलॉजी सीखना तथा उसके बारे में लोगों को बताना अच्छा लगता था | इसलिए मैं गैजेट अपडेट हिंदी.कॉम के साथ पिछले चार वर्षो से जुड़ा हूं! पर गैजेट्स, कंप्यूटर, मोबाइल और अन्य क्षेत्र के संबंध आर्टिकल लिखना मैं 1 वर्ष पहले से ही शुरू किया है | और मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल पोस्ट लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं | मैं लोगों की उन आम समस्याओं को बड़े ही सरल तरीके से बताने की पूरी कोशिश करता हूं! ताकि उन्हें एक बार किसी भी जानकारी को ग्रहण करने को उपरांत बार-बार कहीं और जाने की आवश्यकता ना हो |

Leave a Comment