“Sponsored Links”

PUBG से भी दमदार गेम खेल सकेंगे ASUS ROG Phone 8 इस शानदार मोबाइल में! यह फोन बदल देगी गेमिंग की दुनिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ASUS ROG Phone 8 launch date : अगर आप भी गेमिंग वाला मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं जो इस समय काफी ताकतवर गेम को भी हैंडल कर सके तो मार्केट में ASUS कंपनी द्वारा मार्केट में एक और नया गेमिंग स्माटफोन उतारने की तैयारी शुरू हो चुकी है | खबरों की माने तो कंपनी जल्द ही ROG फोन 8 को CES 2024 आयोजित होने वाली इस सीरीज की घोषणा कर सकती है | कंपनी द्वारा यह इवेंट 8 जनवरी को आयोजित कारण जाने की खबर आ रही है | जहां इस स्मार्टफोन की पूरी जानकारी अधिकारी तौर पर स्पष्ट हो पाएगी |

Asus Rog Phone 8 Price

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मोबाइल फोन के अंतर्गत तीन नए वेरिएंट लॉन्च किया जा सकते हैं जिसके अंतर्गत आपको ROG Phone 8, ROG Phone 8 Pro और ROG Phone 8 मॉडल वाले हैंडसेट देखने को मिलेंगे | अब तक वायरल हो चुकी खबर के अनुसार स्मार्टफोन की डिटेल की पूरी जानकारी दीजिए उपलब्ध कराई जा रही है |

ASUS ROG Phone 8 India देखें टेलर

ASUS ब्रांड द्वारा अपने भारतीय ट्विटर हैंडल के जरिए इवेंट के संबंध 8 जनवरी के दिन होने वाले इवेंट की जानकारी दी गई है | परंतु भारतीय समय के अनुसार यह स्पष्ट हो रहा है किया 9 जनवरी सुबह 4:30 बजे ऑफिशियल किया जाएगा | जहां इस इवेंट को लांच किया जाएगा जिसके अंतर्गत स्मार्टफोन की वास्तविक जानकारी की पुष्टि हो पाएगी |

ASUS ROG Phone 8: मोबाइल की लीक हुई डिजाइन

स्मार्टफोन के बैक पर ROG Phone 8 की कुछ अनोखे फीचर्स और डिजाइन देखने को मिल सकते हैं | मोबाइल के तीनों कैमरा लेंस polygon के आकार के का हो सकता है | कुछ सर्टिफिकेशन वेबसाइट की माने तो यह मोबाइल फोन ब्लैक रंग में उतर सकता है पर ऐसा उम्मीद की जा रही है कि इसमें अन्य वेरिएंट कलर भी देखने को मिल सकेंगे |

अनुमानित ASUS ROG Phone 8 स्पेसिफिकेशन

ASUS ROG Phone 8 Price: डिस्प्ले फीचर्स के तौर पर ऐसा उम्मीद किया जा रहा है कि वेनिला ROG फोन 8 में FHD+ रेजोल्यूशन का सपोर्ट मिल सकता है जिस पर आपको 165Hz रिफ्रेश रेट और HDR10 लाजवाब सपोर्ट के साथ 6.78-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन ऑफर की जा सकती है |

चिपसेट: प्रोसेसर के तौर पर इस मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC उपयोग किया जा सकता है| इसके संबंधी जानकारी पहले ही गीकबेंच पर लिस्ट की जा चुकी है |

मोबाइल में रैम और इंटरनल स्टोरेज के तौर पर आपको 24GB LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज जैसे लाजवाब फीचर्स देखने को मिल सकते हैं |

पावर बैकअप है तो इस मोबाइल फोन के अंदर 5,500mAh बैटरी के साथ ही आपको 65 वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलेगा वही ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर इस नए मोबाइल फोन में एंडरॉयड 14-आधारित आरओजी यूआई का सपोर्ट दिया जा सकता है |

फोटोग्राफी के लिए इस मोबाइल फोन के अंदर आपको ट्रिपल दिया कैमरा का सपोर्ट मिल सकता है | जहां आपको 13MP अल्ट्रावाइड स्नैपर और 32MP 3x ऑप्टिकल जूम लेंस सपोर्ट के साथ ही 50MP Sony IMX890 मुख्य प्राइमरी कैमरा लेंस दिया जा सकता है | जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा ऑफर किया जा सकता है |

महत्वपूर्ण लिंक – ASUS ROG Phone 8 Price

ASUS ROG Phone 8 BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सोमेश जायसवाल, मुझे वीडियो गेमिंग खेलना काफी पसंद है इसलिए मैं गेमिंग तथा गेमिंग से जुड़े हुए प्रोडक्ट डिवाइस और लेटेस्ट नई टेक्नोलॉजी वाली जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता हूं | मैं पिछले ढाई वर्षो से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम हिंदी में पढ़ने वाले पाठकों के लिए कंटेंट बनाता हूं जो आप सभी को काफी पसंद आता है | मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार लगातार ऐसा ही बना रहे मैं आप सभी के लिए ऐसे ही रोजाना एक से बढ़कर एक जानकारी लेकर आता रहूंगा | इससे पहले मैं अमर उजाला के साथ दैनिक जागरण दैनिक पत्रिका में लगातार काम किया हूं उसके उपरांत में यहां पर आप सभी को सेवा दे रहा हूं |