“Sponsored Links”

eSIM उपयोगकर्ता हो जाएं सावधान! हैकर्स कर सकते हैं बैंक अकाउंट खाली! ऐसे रहे सुरक्षित

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

eSIM User New Alert 2024 : जब भी मार्केट में कोई नहीं टेक्नोलॉजी आती है, तो ख्याल हमेशा बेहतर करने की होती है | इसी क्रम में eSIM कार्ड को इसलिए तैयार किया गया था, ताकि फिजिकल सिम कार्ड रखने की झंझट न रहे | लेकिन इस समय हैकर्स eSIM भी का उपयोग करने वाले उपयोगकर्ताओं के फोन और बैंक अकाउंट में सेंध मारी करने में लग चुके हैं |

Esim User New Alert

क्योंकि हैकर्स भी eSIM के अंदर मौजूद एक खामी के जरिए यह फायदा उठाकर लोगों के सिम कार्ड को अपने फोन में पोर्ट कर रहे हैं | आज मैं जिस रिपोर्ट की बात करने वाला हूं! वह काफी हैरान कर देगा लेकिन यह सच भी है |

इसलिए आप इ-सिम कार्ड अगर संचालित कर रहे हैं या संचालित करने जा रहे हैं या आपके कोई जानने वाला eSIM इस्तेमाल कर रहा है तो सावधान हो जाइए! और आप इस आर्टिकल में बताए गए सुरक्षित तरीकों को देखें |

Contents

साइबर सिक्योरिटी FACCT फर्म ने किया है अलर्ट

इस समय FACCT फर्म कि यह रिपोर्ट काफी तेजी के साथ ट्रेंड कर रहा है! ऐसे में मामला यह है कि रूस की साइबर सिक्योरिटी फर्म FACCT द्वारा शेयर किए गए एक रिपोर्ट की जहां 100 से अधिक लोगों का eSIM सिम कार्ड को हैकर्स द्वारा पोर्ट करने की कोशिश की गई है | वहीं इससे पहले हैकर्स द्वारा सिम कार्ड को पोर्ट करने के लिए सोशल इंजीनियरिंग के जरिए टेलीकॉम कंपनियों के डेटाबेस में सेंध मारी किया करते थे |

जाने क्या होता है eSIM कार्ड?

eSIM User New Alert : आजकल जब से 5G स्मार्टफोन का दौर शुरू हुआ है तभी से eSIM CArd चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है | वैसे हम बात करें eSIM क्या है?, तो eSIM एक सॉफ्टवेयर पर आधारित सिम कार्ड होता है | जहां आपको कोई भी फिजिकल सिम कार्ड अपने डिवाइस में लगाने की आवश्यकता नहीं होती है |

केवल क्यूआर कोड को स्कैन करके अपने फोन में उपयोग किया जा सकता है | वैसे यह सुविधा महंगे और प्रीमियम फोन में ही ई-सिम का उपयोग करने का विकल्प देखा जाता है | हैकर्स आपका eSIM कार्डबोर्ड करके आपके बैंक अकाउंट के साथ ही किसी भी क्रिप्टो या वॉलेट में जुड़े हुए नंबर के जरिए पैसे को खाली कर सकता है | और आपके इस मोबाइल नंबर के जरिए किसी से ठगी भी कर सकता है |

यहां साइबर सिक्योरिटी FACCT द्वारा eSIM Card उपयोगकर्ताओं के लिए अपने फोन में सिक्योरिटी को पुख्ता रखने के लिए कहा गया है | किसी भी तरह का संदेश होने पर उसकी स्वयं जांच करें | इसके अतिरिक्त अपने स्मार्टफोन का पासवर्ड स्ट्रांग बनाएं | इसके साथ ही अपने बैंक अकाउंट को टू स्टेप ऑथेंटिकेशन से भी सुरक्षित रख सकते हैं |

important links – eSIM User New Alert

eSIM User New Alert  OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं योगेश पांडे, पिछले 4 वर्षों से अखबारों के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़ा हुआ हूं! उससे पहले मैं कई महाविद्यालय और विद्यालयों में शिक्षक का काम किया हूं! ऐसे में, मैं 3 वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम के माध्यम से आप तक सेवाएं पहुंच रहा हूं | मेरा उद्देश्य अपने ऑनलाइन पाठकों तक सही और सटीकतम जानकारी पहुंचाना तथा नई टेक्नोलॉजी से उनको हमेशा सही जानकारी के साथ रूबरू करना ही है | ऐसे में, मैं अन्य पाठ को द्वारा लिखे गए आर्टिकल को एक बार अपने स्तर पर जांच करके ही उसे पब्लिश करता हूं! ताकि आप तक बिल्कुल सही और सटीक जानकारी पहुंचाई जा सके |