Garuda Aerospace Droni Drone : पर्सनल इस्तेमाल या शादी विवाह में इस्तेमाल की जाने वाली ड्रोन के क्षेत्र में फिलहाल डीजेआई ड्रोन के डिमांड काफी देखने को मिलती है | पर हिंदुस्तान में भी ड्रोन इंडस्ट्रीज के क्षेत्र में पहली कंपनी के तौर पर गरुड़ एयरोस्पेस ने भी अपना परचम दिखाया है | कंपनी की ओर से नए प्रोडक्ट के तौर पर ड्रोनी ड्रोन को लांच किया गया है |
यह ड्रोन धोनी से इंस्पायर्ड नाम के साथ बनाया गया है | यह एक तरह से पर्सनल ड्रोन के तौर पर आप इस्तेमाल में ले सकते हैं | इस ड्रोन के जरिए आप फोटोग्राफी के साथ ही सिनेमैटिक ग्राफिक जैसे कार्यों में इस्तेमाल कर सकते हैं | इसकी खरीदारी आप अमेजॉन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से कर सकते हैं |
अगर आप अभी ड्रोन उड़ने के शौकीन है या फिर फोटोग्राफी के साथ ही शादी विवाह में इस्तेमाल के लिए एक नया ड्रोन खरीदने की सोच रहे हैं तो गरुड़ एयरोस्पेस कंपनी द्वारा भारतीय मार्केट में लॉन्च हुई यह नया ‘ड्रोनी’ ड्रोन को खरीद सकते हैं |
Garuda Aerospace Droni Drone Price देखें
कंपनी की ओर से इस नए ड्रोन की शुरुआती कीमत फिलहाल 85,000 रुपये की रेंज में किया गया है | Amazone कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ‘ड्रोनी’ ड्रोन का कुल वजन 249 ग्राम का है | वही इसे एक आज बार में फुल चार्ज करने के बाद आप 60 मिनट तक इस ड्रोन को हवा में उड़ा सकते हैं |
महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर हुआ है लॉन्च
पूरी तरह से फोल्डेबल होने वाला यह पोर्टेबल ड्रोनी ड्रोन क्रिकेट के दुनिया में लीजेंड कहे जाने वाले कंपनी के ब्रांड एंबेसडर महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर रखा गया है | इसे फिलहाल मार्केट में निजी उपयोग वाला ड्रोन के साथ ही हाई क्वालिटी के 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ उतर गया है |
Box opened, horizon expanded.
— Garuda Aerospace Pvt Ltd (@garuda_india) January 26, 2024
See the Garuda DRONI emerge from its packaging to the skies. Catch the first glimpse of your next adventure companion.
Grab yours on Amazon.https://t.co/tLBk5d4jpq#UnboxingAdventure #GarudaDroni #AvailableOnAmazon pic.twitter.com/MCnwC94Coo
क्योंकि यह एक फोटोग्राफी के साथ सिनेमैटिक के जरिए हवाई शॉट्स लेने के लिए बनाया गया है | वह कंपनी ने बताया है कि इस बजट रेंज के साथ इस सेगमेंट में आने वाला यह कंपनी का पहला प्रोडक्ट मार्केट में आ रहा है |
ड्रोन फोटोग्राफी क्षेत्र में होगा गेम चेंजर
कुछ लोगों का मानना है कि गरुड़ एयरोस्पेस तरफ से मार्केट में लॉन्च किए गए यह ड्रोन हवाई फोटोग्राफी के साथ वीडियो ग्राफी बाजार में गेम चेंजर का काम करेगा | कंपनी के संस्थापक-सीईओ अग्निश्वर जयप्रकाश ने अपने एक बयान में बताया कि इस ड्रॉन को उद्देश्य पूर्ण ढंग से सुविधा और गुणवत्ता के साथ बनाया गया है | जहां क्वालिटी के साथ कई समझौते किए गए हैं |
मीडिया रिपोर्ट के जरिए या बताया गया है कि ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन के जरिए इस ड्रोनी नए ड्रोन को 78,999 रुपये आप शुरुआती कीमत पर अपना बना सकते हैं | ऐसे में अगर आप भी एक ड्रोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह बेहतर विकल्प बढ़कर मार्केट में आया है | क्योंकि विदेशी मार्केट में मिलने वाली डीजेआई ड्रोन को खरीदने में काफी समस्याओं का सामना आपको करना पड़ता है | इसलिए यह ड्रोन आपके लिए बेहतर विकल्प के तौर पर मार्केट में आ गया है |
महत्वपूर्ण लिंक – Garuda Aerospace Droni Drone Price
Garuda Aerospace Droni Drone Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- Oneplus की नींद उड़ाने आएगा POCO X6 Neo धांसू स्मार्टफोन! हिंदुस्तान में लॉन्च से पहले कीमत और फीचर्स आई बहार
- सस्ती कीमत में लगेगा Vivo Y18, Y18e, Y03 मोबाइल्स का मेला! लीक हुई रिपोर्ट में आई सामने
- केवल 6799 रुपये में लॉन्च हुआ 5000mAh बैटरी और 90Hz स्क्रीन वाला सस्ता LAVA Yuva 3 का धांसू स्मार्टफोन
- आखिरी बजट सत्र 2024 में हुआ (Lakhpati Didi Yojana) लखपति दीदी योजना की शुरुआत
- SBI YONO App क्या आप भूल गए है… ‘यूजरनेम या पासवर्ड?’ कोई बात नहीं, ऐसे करें तुरंत 1 मिनट में रिसेट
- सबको मिलेगा आधार सेवा केंद्र खोलने का मौका जाने क्या है नया एग्रीमेंट 2024
- प्यार की मोमबत्ती जलाने आया 50MP कैमरा के साथ OPPO A78 धांसू स्मार्टफोन, धाकड़ फीचर्स ने दिया खुला चैलेंज