“Sponsored Links”

Cooler Tips: भीषण गर्मी में कूलर चलाने से पहले जरूर कर ले ये 3 काम, मिलेगी शिमला जैसी ठंडी हवा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Cooler Tips: अभी जून-जुलाई और May महीना शुरू भी नहीं हुआ है! लेकिन फिर भी काफी भीषण गर्मी हो रही है | इस तरह से देखा जाए तो धूप काफी तेज निकल रहा है | इतनी तेज धूप में बाहर निकलने पर लोग बेचैन हो जा रहे हैं तो सोचिए घर पर रहने वाले भी चैन से कैसे रह सकते हैं | इसलिए इस समय पंखे की हवा से काम नहीं चलने वाला है | अगर आपके पास कलर मौजूद है तो कलर को चलाने से पहले जरूरी ये 3 काम को जल्द निपटा लें | जिससे वही पुराने कलर आपको शिमला जैसी ठंडी हवा देकर गर्मी से निजात दिलाएगा |

Cooler Tips  Before Running The Cooler In The Scorching Heat, Do These 3 Things, You Will Get Cool Air Like Shimla.

अगर आप भी इस भीषण गर्मी से निपटने के लिए तैयार है तो कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है | ऐसा इसलिए क्योंकि आपके पुराने कलर को लंबे समय से रखने से उसके अंदर धूल के साथ ही मकड़ी का जाल बन जाती है | कुछ लोग तो इसे धोकर साफ सफाई करने के बाद ही इसे चालू करते हैं | इसके अलावा कलर में मौजूद जली को अच्छे से अवश्य साफ कर ले जिससे की हवा आने में रुकावट ना हो |

Cooler Tips

क्योंकि कलर में सबसे महत्वपूर्ण जाली का ही काम होता है यहां तीनों तरफ लगे हुए जली को एक बार निकले और उसको अच्छे से साफ सफाई करें पानी से धोकर फिर दोबारा इसे लगे | तब जाकर गूगल को संचालित करें | अगर कलर में मौजूद घास काम हो चुके हैं तो मार्केट से 80 या ₹100 की कीमत पर इसे खरीद कर दोबारा से अपने हाथों से लगाए |

“Sponsored Links”

इसके अलावा उन घास के ऊपर पानी पहुंचाने वाले पंप को निकाल कर भी साफ अवश्य कर लें | अगर अंदर मौजूद छोटा वाला मोटर सही से पानी लोड नहीं ले रहा है | तो आपके जाल में पानी का संचालन रुक जाता है और आपको ठंडी हवाएं नहीं मिल पाती हैं | इसलिए मोटर की जांच करें और पानी की रफ्तार को भी देखें |

अंत में एक बात और आपको मैं बता दूं की कलर की बॉडी अल्युमिनियम की बनी होती है और वहां पुराना हो गया है छेड़ ना हो इसकी भी जांच करें क्योंकि पानी भरने के बाद वह सारा पानी नीचे गिर जाएगा तो वह किसी का नहीं होगा | इसके अलावा पानी में मच्छर अंडे न दे इसलिए आप दो या चार बूंद मिट्टी का तेल अवश्य डाल दें | अगर पानी से बदबू आ रही है तो कुछ उसे सुधार पदार्थ डालकर कलर का संचालन करें |

Important links – Cooler Tips Price

Samsung Galaxy Z Fold FE Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |