Google Gemini kya hai: दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी द्वारा दुनिया का सबसे पावरफुल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) मॉडल को उतार दिया गया है | जिसे गूगल द्वारा इसका नाम ‘Google Gemini’ दिया गया है | परंतु इसका टेक्निकल नाम फिलहाल Gemini 1.0 रखा गया है | जो फिलहाल जैमिनी का पहला वजन के तौर पर देखा जा रहा है | इसे लॉन्च करते वक्त गूगल ने कहा कि यह एक नए युग की शुरुआत करेगा |
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्विटर यानी X के जरिए एक पोस्ट करके इसके संबंधित जानकारी लोगों तक पहुंचाई है | कुछ लोगों का मानना है कि यह लेटेस्ट गूगल जैमिनी का सीधे तौर पर ओपन ए के लेटेस्ट एआई टूल GPT-4 के साथ मुकाबला हो सकता है |
फिलहाल गूगल द्वारा इस Gemini मल्टीमॉडल एआई और बेसिक एआई का कॉम्बो वजन है | खबरों की माने तो Google Gemini के जरिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की पूरी बेहतरीन जानकारी है | इसे दूसरे की तुलना में 2 गुना अधिक फास्ट माना जा रहा है | मार्केट में पहले से मौजूद किसी दूसरे AI मॉडल के मुकाबले इसमें पचासी प्रतिशत बेहतर कार्य करने की क्षमता है |
Google Gemini AI के पेश होंगे तीन मॉडल
कर के अनुसार गूगल के इस नए Gemini AI मॉडल के तीन वर्जन पेश किए जाएंगे जिसमें आपको Ultra, Pro, Nano देखने को मिलेंगे | जो तीनों अलग-अलग कार्यों हेतु इस्तेमाल किए जाएंगे | Google Gemini AI एक को केवल एक सिंगल लैंग्वेज मॉडल के लिए तैयार नहीं किया गया है | इसलिए इसमें आपको Gemini Nano, Gemini Pro और Gemini Ultra तीन अलग-अलग जरूरत अनुसार कार्य करेंगे |
- Gemini Ultra — our largest and most capable model for highly complex tasks.
- Gemini Pro — our best model for scaling across a wide range of tasks.
- Gemini Nano — our most efficient model for on-device tasks.
Google Gemini kya hai?- सरल शब्दों में जाने
गूगल बर्ड के बाद गूगल द्वारा सबसे नए AI टूल के तौर पर Google Gemini को उतारा गया है | जिसके जरिए आप रियल टाइम में ही मल्टीटास्किंग सेवाएं प्राप्त कर पाएंगे | वही आप अलग-अलग की जानकारियां जैसे कि टेक्स्ट, इमेज, कोडिंग और वीडियो एक ही समय पर उपयोग में ले सकते हैं | इसके साथ में ही आप रीजनिंग से जुड़े हुए सवाल, कोडिंग और प्लानिंग के लिए बेहतर समझ में यह AI मॉडल की काबिलियत बहुत अच्छी है |
फिलहाल गूगल की ओर से लॉन्च हुए Gemini AI को यूजर्स इस द्वारा पहले वर्जन अल्ट्रा जिसमें हाई कंपलेक्स टास्क कंप्लीट करने की क्षमता होगी | इसके अधिक प्रो मॉडल और नैनो मॉडल भी शामिल होंगे | शुरुआत में इसे फिलहाल 170 देश के लिए इस्तेमाल में लॉन्च किया जाएगा | समय के साथ इसमें दूसरी अन्य भाषाओं का भी सपोर्ट जोड़ा जाएगा |
Introducing Gemini, Google’s largest and most capable AI model. ???? #GeminiAI https://t.co/T0tIw9HQyO
— Google (@Google) December 6, 2023
गूगल बर्ड के लिए दो चरण में जारी होगा
गूगल द्वारा जल्द ही गूगल असिस्टेंट और बार्ड के वाइस प्रेजिडेंट सिसी हसियाओ ने बताया है कि Google Gemini को गूगल बर्ड के लिए दो फेस में उतर जाएगा | जहां बर्ड के लिए स्पेशल ट्यून वर्जन में उतर सकता है | फिलहाल इसकी शुरुआत 6 दिसंबर से की जा रही है जिसके मदद से चटपटे और ज्यादा बेहतर तरीके से कार्यों को करेंगे जिससे रीजनिंग कोडिंग और प्लानिंग को समझने में और आसानी होगी |
महत्वपूर्ण लिंक – Google Gemini Ai
Vivo V29 Lite 5G New Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp channels | Click Here |
Click Here |
- देश में जल्द देगा दस्तक POCO X6 Neo तगड़ा स्मार्टफोन! BIS जारी हुई स्मार्टफोन की फीचर्स और धांसू स्पेसिफिकेशन
- लूटलो सिर्फ 6499 की कीमत पर MOTOROLA का तगड़ा 8GB रैम वाला सस्ता स्मार्टफोन,
- अरे वाह! Oppo ब्रांड के स्मार्टफोन पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, दमदार कैमरा क्वालिटी सिर्फ इतनी कीमत में
- इसी महीने आएगी 12GB रैम और तगड़ा स्टोरेज वाला Vivo Y100i स्मार्टफोन! फीचर्स और कीमत उड़ा देंगे होश
- Realme का Narzo N55 Smartphone, 12 अप्रैल को होगा इंडिया में लॉन्च,
- Realme ने लांच किया GT3, मिल रहा है 240W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से सिर्फ 30 सेकंड चार्ज में 2 घंटे करें बात,
- Motorola का धमाकेदार एंट्री, 12GB रैम, 60MP सेल्फी कैमरा, स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ नया मोटो
- सैमसंग को मुंह के बल गिराने आया Oppo का 64MP का धांसू कैमरा के साथ पहाड़ जैसी बैटरी वाली 5G स्मार्टफोन